पटना: नौबतपुर थाना क्षेत्र के नौबतपुर-खजूरी मुख्य मार्ग पर खजूरी गांव के समीप बाइक और साइकिल के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसे में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें: Patna Crime News: उत्पाद विभाग ने 275 कार्टन विदेशी शराब की बरामद, 25 लाख आंकी गई कीमत
दो लोग गंभीर रूप से घायल
बताया जा रहा है कि नौबतपुर थाना क्षेत्र के बरुना निवासी सुजीत कुमार नौबतपुर बजार से साइकिल पर सवार होकर वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान खजूरी गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक बाइक ने साइकिल चालक को जोरदार ठोकर मार दिया. दुर्घटना में साइकिल सवार और बाइक चालक दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए. वहीं ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि बाइक सवार अब तक होश नहीं आया है.
ये भी पढ़ें: अपराधियों पर CCA लगाने के लिए केवल आर्म्स एक्ट नहीं होगा काफी, पढ़ें पूरी गाइडलाइन
जांच में जुटी पुलिस
इस सम्बंध में नौबतपुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि-
बाइक और साइकिल की टक्कर होने की घटना की जानकारी मिली है. दोनों घायलों को इलाज अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. -सम्राट दीपक, थानाध्यक्ष