पटना: बिहार सरकार (Bihar Government) के कारा एवं सुधार सेवाएं निरीक्षण गृह विभाग के द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक बिहार में बड़े पैमाने पर जेलों के सुपरिटेंडेंट (Jail Superintendent Transfer) का तबादला किया गया है. गृह विभाग (Home Department) की ओर से मिल रही जानकारी के मुताबिक कुल 9 कारा सुपरिटेंडेंट का तबादला कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- Bihar Transfer News: 5 DIG का किया गया ट्रांसफर, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना
मुजफ्फरपुर स्थित शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा (Muzaffarpur Shaheed Khudiram Bose Central Jail) के अधीक्षक राजीव कुमार सिंह (Superintendent Rajiv Kumar Singh) का तबादला सहायक कारा महानिरीक्षक मुख्यालय कारा और सुधार सेवाएं निरीक्षणलय पटना में अधीक्षक के रूप में किया गया है.
वहीं बेगूसराय मंडल कारा के अधीक्षक बृजेश सिंह मेहता (Superintendent Brijesh Singh Mehta) को मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल का सुपरिटेंडेंट बनाया गया है. छपरा मंडल कारा के अधीक्षक मनोज कुमार सिन्हा को सीतामढ़ी मंडल कारा का अधीक्षक बनाया गया है.
बेतिया मंडल कारा के अधीक्षक रामाधार सिंह को छपरा मंडल कारा का अधीक्षक बनाया गया है. खगड़िया मंडल कारा के सुपरिटेंडेंट विपिन कुमार को कटिहार मंडल कारा अधीक्षक बनाया गया है. वहीं कटिहार जेल से अमरजीत सिंह का तबादला बेतिया मंडल कारा किया गया है. सीतामढ़ी जेल के अधीक्षक राजेश कुमार राय का तबादला बेगूसराय जेल किया गया है.
मधुबनी मंडल कारा के अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार को खगड़िया जेल का अधीक्षक बनाया गया है. वहीं मुंगेर मंडल कारा के अधीक्षक जलज कुमार को मधुबनी कारा अधीक्षक बनाया गया है. इन सभी पदाधिकारियों को प्रशिक्षण अवधि का उपयोग किए बिना नए पदस्थापित पद पर अविलंब योगदान देने का निर्देश दिया गया है. साथ ही साथ अगले आदेश तक इन सभी अधिकारियों को अपने नए स्थान पर पदस्थापित रहने का निर्देश दिया गया है.
यह भी पढ़ें- भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला, केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजे गए मनु महाराज
यह भी पढ़ें- Bihar Transfer News: बिहार प्रशासनिक सेवा के 6 अधिकारियों का तबादला, DDC और ADM बदले गए