पटना: बिहार में 20 जगहों से ज्यादा स्टेशनों पर हो रहे प्रदर्शन के चलते रेलवे 79 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. वहीं 40 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया है. 3 ट्रेनों का समय बदला गया है. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से 124 ट्रेनों को नियंत्रित किया गया है. बता दें अग्निपथ हिंसा को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने सूचना जारी करते हुए कहा कि आरक्षित और अनारक्षित दोनों श्रेणी के टिकट के कैंसिलेशन का कोई चार्ज नहीं कटेगा. रेलवे ने जारी बयान में कहा है कि लंबी दूरी की ट्रेनों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के इंतजाम किए जाएंगे. रेलवे से संबंधित सूचनाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार प्रत्येक आधे घंटे पर अपडेट भी किया जा रहा है.
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए कहा है कि छात्र और युवाओं के द्वारा प्रदर्शन में ट्रेनों का निशाना बनाया जा रहा है. इससे रेल यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. कल ट्रेन की बोगियों को भी आग के हवाले करने की खबर प्रकाशित हुई है. इस पर पूर्व मध्य रेल लगातार नजर बनाए हुए है. ऐसे में ट्रेनों को आंशिक समापन करके चलाया जा रहा है.
बता दें कि बिहार में आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को फूंक दिया गया. लखीसराय में तीन ट्रेनों में आग लगा दी गई. वहीं समस्तीपुर में जम्मूतवी स्टेशन की बोगियों को फूंक दिया गया. पटना के फतुहां, दानापुर में भी जमकर उत्पाद हुआ. आरा कुल्हड़िया स्टेशन पर भी उपद्रवियों ने तांडव किया. हाजीपुर में प्रदर्शनकारी छात्रों ने स्टेशन पर तोड़फोड़ की और पुलिसकर्मी की पिटाई भी की. खबर है कि इस दौरान गोली भी चली. पुलिस को मौके से खोखा भी बरामद किया है.
रेलवे द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर
खगड़िया रेल इंक्वायरी - 8252912031
हाजीपुर रेल इंक्वायरी - 8252912078
बरौनी इंक्वायरी - 8252912043
दानापुर कंट्रोल रूम - 9341505327, 9341505326
समस्तीपुर नियंत्रण कक्ष - 06274232250, 9771428963
दरभंगा - 9264492779
सहरसा - 06278223423, 8102919168
आज खुलने वाली कुल 79 ट्रेनें हुई कैंसिल
13209 पटना-डीडीयू
03277 पटना-रघुनाथपुर
03278 रघुनाथपुर-पटना
03203 पटना-डीडीयू
03222 आरा-पटना
03204 डीडीयू-पटना
03273 झाझा-पटना
13208 पटना-जसिडीह
13207 जसिडीह-पटना
03274 पटना-झाझा
13210 डीडीयू-पटना
13332 पटना-धनबाद एक्सप्रेस
13228 राजेंद्र नगर-सहरसा एक्सप्रेस
13331 धनबाद-पटना एक्सप्रेस
13206 पटना-सहरसा एक्सप्रेस
05501 बरौनी-समस्तीपुर पैसेंजर स्पेशल
03451 तिलैया-जम्बुसार
05263 कटिहार-समस्तीपुर
05253 मुजफ्परपुर-पाटलिपुत्रा
03298 पटना-बनारस
इन ट्रेनों का हुआ आंशिक समापन
03283 को हाजीपुर
13305 को कोडरमा
13553 को गोमो
03359 को बड़ीवाला
03341 को राय
03284 को हाजीपुर
03316 को बरौनी
05520 को हाजीपुर
03367 को थाना बिहपुर
15713 को नवगछिया
05250 को खगड़िया