ETV Bharat / city

TOP 10 NEWS @7PM: जानें बिहार की अब तक की दस बड़ी खबरें - Minister Leshi Singh Corona positive

समस्तीपुर (Crime In Samastipur) से प्रधानमंत्री को धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी से फिलहाल पूछताछ की जा रही है.

TOP TEN NEWS OF BIHAR
TOP TEN NEWS OF BIHAR
author img

By

Published : Jul 10, 2022, 7:23 PM IST

1.तबादले पर BJP-JDU में तकरार? : RJD बोली- बिहार में फल-फूल रहा ट्रांसफर-पोस्टिंग उद्योग
बिहार में भाजपा कोटे के मंत्री रामसूरत राय के बड़े स्तर पर अंचलाधिकारी सहित कई अधिकारियों के स्थानांतरण पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा रोक लगाए जाने के बाद अब सियासत गर्म हो गई है. एक बार फिर जेडीयू और बीजेपी के रिश्ते को लेकर सवाल उठाए जाने लगे हैं.

2.पीएम नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पोर्टल पर धमकी देने वाला आरोपी समस्तीपुर से गिरफ्तार
समस्तीपुर (Crime In Samastipur) से प्रधानमंत्री को धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी से फिलहाल पूछताछ की जा रही है.

3.मंत्री लेसी सिंह एक महीने के अंदर दोबारा कोरोना पॉजिटिव, पूर्णिया में आइसोलेट
बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय झा पहले से कोjरोना पॉजिटिव हैं और अब लेसी सिंह दोबारा कोरोना पॉजिटिव (Minister Leshi Singh Corona positive) हो गईं हैं. पिछले महीने लेसी सिंह कोरोना पॉजिटिव हुईं थीं. स्वस्थ होने के बाद कार्यक्रमों में भाग भी लेने लगी थीं. यहां तक कि जेडीयू के जनसुनवाई कार्यक्रम में भी पहुंची थी और क्षेत्र में भी घूमने लगी थी. अब एक बार फिर से क्वारंटाइन हैं और एक सप्ताह तक लोगों से दूरी बना ली है.

4.जमुई में आग से कई घर जलकर खाक, खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर पीड़ित परिवार, देखें VIDEO
जमुई में आग लगने से आधा दर्जन से ज्यादा घर जलकर राख (Many Houses Burnt To Fire In Jamui) हो गया. आग इतनी भयंकर लगी थी कि आग बुझाने की किसी की हिम्मत नहीं हो पाई. लोग काफी देर बाद आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक सबकुछ जलकर राख हो गया. पीड़ित परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है.

5.कटिहार में बाढ़ की चपेट में दो बच्चों की मौत, NDRF ने शवों को निकाला
कटिहार में बाढ़ (Flood In Katihar) के पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. दोनों घर से कोचिंग जाने के लिए निकले थे. इसी बीच एक बच्चे के चप्पल में कीचड़ लग गया. ऐसे में बाढ़ के पानी में कीचड़ साफ करने लगा और अनियंत्रित होकर गहरे पानी में गिर गया.

6.मोतिहारी में एंबुलेंस ने साइकिल और ठेले को उड़ाया, दो की मौत
मोतिहारी में सड़क दुर्घटना (Road Accident In Motihari) में दो लोगों की मौत हो गई. घटना जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र की है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है.

7.14 जुलाई से श्रावणी मेला, नया ट्रैफिक चार्ट जारी, कई सड़कों पर फोर व्हीलर के प्रवेश पर रोक
मुजफ्फरपुर में श्रावणी मेला को लेकर नया ट्रैफिक चार्ट जारी (new traffic chart released) किया गया है. वाहनों के परिचालन की व्यवस्था मेला अवधि के दौरान लागू रहेगा.

8.मोतिहारी में आजादी का अमृत महोत्सव पर कार्यक्रम, CRPF के बैंड दस्ते ने दी आकर्षक प्रस्तुति
मोतिहारी के गांधी संग्रहालय में मुजफ्फरपुर और मोकामा सीआरपीएफ ग्रुप कैंप के बैंड दस्ते ने देश भक्ति की धुन बजाकर सभी का मन मोह लिया. दरअसल, आजादी के अमृत महोत्सव के तहत गांधी संग्रहालय में (CRPF band squad performed in Motihari) कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

9.बिहार में लगती है 'नावों की मंडी', नेपाल से भी पहुंचते हैं खरीदार
ऐसे तो आपने कई मंडियों और बाजारों के विषय में सुना और देखा होगा, लेकिन बिहार के बेगूसराय में एक ऐसी मंडी (Boat shopping in Begusarai) भी लगती है, जहां राज्य के लोग तो पहुंचते ही हैं, पड़ोसी देश नेपाल के जरूरतंद लोग भी यहां आते हैं.

10.पुण्यतिथि पर अपनी ही मिट्टी में भुला दिया गए 'भोजपुरी के शेक्सपियर' भिखारी ठाकुर!
छपरा में भोजपुरी के शेक्सपियर कहे जाने वाले भिखारी ठाकुर के पुण्यतिथि पर सरकार की उदासीनता (Government Apathy On Death Anniversary of Bhikhari Thakur) साफ दिखाई दी. उनकी पुण्यतिथि पर जिला प्रशासन का कोई भी अधिकारी भिखारी चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने नहीं पहुंचा था. इतना ही नहीं उनके पैतृत आवास पर भी इस दिन ना कोई विधायक, मंत्री पहुंचा और ना ही किसी कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

1.तबादले पर BJP-JDU में तकरार? : RJD बोली- बिहार में फल-फूल रहा ट्रांसफर-पोस्टिंग उद्योग
बिहार में भाजपा कोटे के मंत्री रामसूरत राय के बड़े स्तर पर अंचलाधिकारी सहित कई अधिकारियों के स्थानांतरण पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा रोक लगाए जाने के बाद अब सियासत गर्म हो गई है. एक बार फिर जेडीयू और बीजेपी के रिश्ते को लेकर सवाल उठाए जाने लगे हैं.

2.पीएम नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पोर्टल पर धमकी देने वाला आरोपी समस्तीपुर से गिरफ्तार
समस्तीपुर (Crime In Samastipur) से प्रधानमंत्री को धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी से फिलहाल पूछताछ की जा रही है.

3.मंत्री लेसी सिंह एक महीने के अंदर दोबारा कोरोना पॉजिटिव, पूर्णिया में आइसोलेट
बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय झा पहले से कोjरोना पॉजिटिव हैं और अब लेसी सिंह दोबारा कोरोना पॉजिटिव (Minister Leshi Singh Corona positive) हो गईं हैं. पिछले महीने लेसी सिंह कोरोना पॉजिटिव हुईं थीं. स्वस्थ होने के बाद कार्यक्रमों में भाग भी लेने लगी थीं. यहां तक कि जेडीयू के जनसुनवाई कार्यक्रम में भी पहुंची थी और क्षेत्र में भी घूमने लगी थी. अब एक बार फिर से क्वारंटाइन हैं और एक सप्ताह तक लोगों से दूरी बना ली है.

4.जमुई में आग से कई घर जलकर खाक, खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर पीड़ित परिवार, देखें VIDEO
जमुई में आग लगने से आधा दर्जन से ज्यादा घर जलकर राख (Many Houses Burnt To Fire In Jamui) हो गया. आग इतनी भयंकर लगी थी कि आग बुझाने की किसी की हिम्मत नहीं हो पाई. लोग काफी देर बाद आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक सबकुछ जलकर राख हो गया. पीड़ित परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है.

5.कटिहार में बाढ़ की चपेट में दो बच्चों की मौत, NDRF ने शवों को निकाला
कटिहार में बाढ़ (Flood In Katihar) के पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. दोनों घर से कोचिंग जाने के लिए निकले थे. इसी बीच एक बच्चे के चप्पल में कीचड़ लग गया. ऐसे में बाढ़ के पानी में कीचड़ साफ करने लगा और अनियंत्रित होकर गहरे पानी में गिर गया.

6.मोतिहारी में एंबुलेंस ने साइकिल और ठेले को उड़ाया, दो की मौत
मोतिहारी में सड़क दुर्घटना (Road Accident In Motihari) में दो लोगों की मौत हो गई. घटना जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र की है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है.

7.14 जुलाई से श्रावणी मेला, नया ट्रैफिक चार्ट जारी, कई सड़कों पर फोर व्हीलर के प्रवेश पर रोक
मुजफ्फरपुर में श्रावणी मेला को लेकर नया ट्रैफिक चार्ट जारी (new traffic chart released) किया गया है. वाहनों के परिचालन की व्यवस्था मेला अवधि के दौरान लागू रहेगा.

8.मोतिहारी में आजादी का अमृत महोत्सव पर कार्यक्रम, CRPF के बैंड दस्ते ने दी आकर्षक प्रस्तुति
मोतिहारी के गांधी संग्रहालय में मुजफ्फरपुर और मोकामा सीआरपीएफ ग्रुप कैंप के बैंड दस्ते ने देश भक्ति की धुन बजाकर सभी का मन मोह लिया. दरअसल, आजादी के अमृत महोत्सव के तहत गांधी संग्रहालय में (CRPF band squad performed in Motihari) कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

9.बिहार में लगती है 'नावों की मंडी', नेपाल से भी पहुंचते हैं खरीदार
ऐसे तो आपने कई मंडियों और बाजारों के विषय में सुना और देखा होगा, लेकिन बिहार के बेगूसराय में एक ऐसी मंडी (Boat shopping in Begusarai) भी लगती है, जहां राज्य के लोग तो पहुंचते ही हैं, पड़ोसी देश नेपाल के जरूरतंद लोग भी यहां आते हैं.

10.पुण्यतिथि पर अपनी ही मिट्टी में भुला दिया गए 'भोजपुरी के शेक्सपियर' भिखारी ठाकुर!
छपरा में भोजपुरी के शेक्सपियर कहे जाने वाले भिखारी ठाकुर के पुण्यतिथि पर सरकार की उदासीनता (Government Apathy On Death Anniversary of Bhikhari Thakur) साफ दिखाई दी. उनकी पुण्यतिथि पर जिला प्रशासन का कोई भी अधिकारी भिखारी चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने नहीं पहुंचा था. इतना ही नहीं उनके पैतृत आवास पर भी इस दिन ना कोई विधायक, मंत्री पहुंचा और ना ही किसी कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.