ETV Bharat / city

TOP 10 @7PM: जानें बिहार की अब तक की दस बड़ी खबरें - etv bihar news

बिहार से राज्‍यसभा की पांच सीटों के लिए चुनाव होने हैं. ऐसे में आरजेडी की बैठक में प्रत्याशी के नाम पर मुहर लगेगी. राजद संसदीय दल की बैठक में भाग लेने के लिए तेज प्रताप यादव के साथ मीसा भारती और राबड़ी देवी पहुंचीं हैं. लेकिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बैठक से नदारद हैं.

top ten news of bihar
top ten news of bihar
author img

By

Published : May 17, 2022, 7:06 PM IST

1. राज्यसभा चुनाव: आरजेडी पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में नहीं पहुंचे तेजस्वी, अटका उम्मीदवारों का ऐलान
बिहार से राज्‍यसभा की पांच सीटों के लिए चुनाव होने हैं. ऐसे में आरजेडी की बैठक में प्रत्याशी के नाम पर मुहर लगेगी. राजद संसदीय दल की बैठक में भाग लेने के लिए तेज प्रताप यादव के साथ मीसा भारती और राबड़ी देवी पहुंचीं हैं. लेकिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बैठक से नदारद हैं.

2. जनसंख्या नियंत्रण कानून पर मंगल पांडे का गोलमोल जवाब, बोले- 'नियोजन कार्यक्रम से फर्टिलिटी दर में आई कमी'
बिहार की राजनीति में जातिगत जनगणना (Cast Census) और जनसंख्या नियंत्रण कानून (Population Control Law) की मांग से अक्सर खलबली मच जाती है. लेकिन फिलहाल बीजेपी इन दोनों ही मुद्दों पर नरमी बरत रही है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर कहा कि राज्य सरकार तो पहले से ही परिवार नियोजन कार्यक्रम चला रही है.

3. सोनू से बोले तेज प्रताप- IAS बनना तो मेरे अंडर काम करना, बोला- मुझसे नहीं होगा
बिहार के सीएम नीतीश कुमार से पढ़ाई के लिए मदद की गुहार लगाने वाले नालंदा के 11 साल के छात्र सोनू (Nalanda Sonu sought help from CM Nitish Kumar) से आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने बातचीत की. तेज प्रताप ने सोनू को बड़े होकर अपने अंडर काम करने का ऑफर भी दे डाला लेकिन सोनू ने अपने जवाब से तेज को चौंका दिया.

4. बिहार में सिविल जज के आवास में पत्नी को बंधक बनाकर लाखों की लूट
रोहतास में दिनदहाड़े अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. पानी पीने के बहाने जज के घर में घुसे अपराधियों ने उनकी पत्नी को बंधक बना लिया और जमकर लूटपाट (Robbery in Rohtas) की. वारदात के अंजाम देकर अपराधी आराम से चलते बने. इस घटना से इलाके में दहशत है. घटना जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी. पढ़ें पूरी खबर.

5. बगहा में युवती से गैंगरेप की कोशिश, चिल्लाने लगी तो चलती गाड़ी के सामने फेंककर भागे
बिहार में नाबालिग को चार युवकों ने चलती गाड़ी के आगे फेंक दिया. चारों आरोपी नाबालिग से गैंगरेप करने की कोशिश (Misdeeds Attempt With Girl In Bagaha) में था, लेकिन उसके चिल्लाने के कारण परिजन घर से बाहर आ गए. पढ़ें बिहार के बगहा से दिल दहलाने वाली वारदात.

6. बांका में बालू माफियाओं का पुलिस टीम पर हमला, दो जख्मी, जब्त ट्रैक्टर छुड़ा ले गये हमलावर
बांका में बालू माफियाओं ने पुलिस टीम हमला (Crime in Banka) कर दिया. इस घटना में दो पुलिस कर्मी जख्मी हुए हैं. पुलिस का वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गकया. हमले के बाद बालू माफिया अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को छुड़ा लिया. पढ़ें पूरी खबर.

7. बिहार एनडीए में घमासान, हम ने कहा- 'बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर की जगह पागलखाने में'
बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल के एक बयान को लेकर बिहार एनडीए के घटक हम ने उन्हें बर्खास्त (HAM demands sacking of BJP MLA) करने की मांग सीएम से की है. साथ ही कहा है कि बीजेपी विधायक की जगह पागलखाने में होनी चाहिए. सुर्खियों में बने रहने के लिए बीजेपी विधायक इस तरह के बयान देते हैं. पढ़ें पूरी खबर.

8. 'JDU ने जातिगत जनगणना को बताया जरूरी, बीजेपी की प्राथमिकता जनसंख्या नियंत्रण'
बिहार में जातीय जनगणना को लेकर राजनीति चरम पर है. बीजेपी को छोड़कर तमाम राजनीतिक पार्टियां इस मुद्दे पर फायदा लेने की कोशिश में पीछे नहीं है. जातीय जनगणना को लेकर एनडीए के घटक बीजेपी और जेडीयू में मतभेद (Differences between BJP and JDU over caste census) सामने आने लगे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

9. राज्यसभा की रेस: तेजस्वी बोर्ड मीटिंग में नहीं आए.. जगदानंद बीच में ही छोड़कर निकले, आखिर माजरा क्या है?
राज्यसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगाने के को लेकर आरजेडी की पार्लियामेंट्री बोर्ड की मीटिंग हुई. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह बैठक के बीच में निकलकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मिलने के लिए रवाना हो गये. बीच मीटिंग से जगदाबाबू का निकलना और तेजस्वी का ना पहुंचना चर्चा का विषय बना हुए है.

10. छपरा में शराब लदी कार में दारू की लूट, पीछे पड़े EMI रिकवरी एजेंट को पुलिस समझकर भागा तस्कर
सारण में गाड़ी से शराब बरामद (Liquor Recovered from Car in Saran) हुई है. गाड़ी की किस्त नहीं चुकाने पर अवैध दारू लदी गाड़ी का फाइनेंसर ने पीछा किया तो ड्राइवर पुलिस समझ गाड़ी को भागने लगा और वाहन छोड़ फरार हो गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने गाड़ी में लदी शराब लूट लिए. पुलिस गाड़ी को जब्त कर थाने ले आई है और मामले की जांच कर रही है. देखें वीडियो

1. राज्यसभा चुनाव: आरजेडी पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में नहीं पहुंचे तेजस्वी, अटका उम्मीदवारों का ऐलान
बिहार से राज्‍यसभा की पांच सीटों के लिए चुनाव होने हैं. ऐसे में आरजेडी की बैठक में प्रत्याशी के नाम पर मुहर लगेगी. राजद संसदीय दल की बैठक में भाग लेने के लिए तेज प्रताप यादव के साथ मीसा भारती और राबड़ी देवी पहुंचीं हैं. लेकिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बैठक से नदारद हैं.

2. जनसंख्या नियंत्रण कानून पर मंगल पांडे का गोलमोल जवाब, बोले- 'नियोजन कार्यक्रम से फर्टिलिटी दर में आई कमी'
बिहार की राजनीति में जातिगत जनगणना (Cast Census) और जनसंख्या नियंत्रण कानून (Population Control Law) की मांग से अक्सर खलबली मच जाती है. लेकिन फिलहाल बीजेपी इन दोनों ही मुद्दों पर नरमी बरत रही है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर कहा कि राज्य सरकार तो पहले से ही परिवार नियोजन कार्यक्रम चला रही है.

3. सोनू से बोले तेज प्रताप- IAS बनना तो मेरे अंडर काम करना, बोला- मुझसे नहीं होगा
बिहार के सीएम नीतीश कुमार से पढ़ाई के लिए मदद की गुहार लगाने वाले नालंदा के 11 साल के छात्र सोनू (Nalanda Sonu sought help from CM Nitish Kumar) से आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने बातचीत की. तेज प्रताप ने सोनू को बड़े होकर अपने अंडर काम करने का ऑफर भी दे डाला लेकिन सोनू ने अपने जवाब से तेज को चौंका दिया.

4. बिहार में सिविल जज के आवास में पत्नी को बंधक बनाकर लाखों की लूट
रोहतास में दिनदहाड़े अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. पानी पीने के बहाने जज के घर में घुसे अपराधियों ने उनकी पत्नी को बंधक बना लिया और जमकर लूटपाट (Robbery in Rohtas) की. वारदात के अंजाम देकर अपराधी आराम से चलते बने. इस घटना से इलाके में दहशत है. घटना जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी. पढ़ें पूरी खबर.

5. बगहा में युवती से गैंगरेप की कोशिश, चिल्लाने लगी तो चलती गाड़ी के सामने फेंककर भागे
बिहार में नाबालिग को चार युवकों ने चलती गाड़ी के आगे फेंक दिया. चारों आरोपी नाबालिग से गैंगरेप करने की कोशिश (Misdeeds Attempt With Girl In Bagaha) में था, लेकिन उसके चिल्लाने के कारण परिजन घर से बाहर आ गए. पढ़ें बिहार के बगहा से दिल दहलाने वाली वारदात.

6. बांका में बालू माफियाओं का पुलिस टीम पर हमला, दो जख्मी, जब्त ट्रैक्टर छुड़ा ले गये हमलावर
बांका में बालू माफियाओं ने पुलिस टीम हमला (Crime in Banka) कर दिया. इस घटना में दो पुलिस कर्मी जख्मी हुए हैं. पुलिस का वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गकया. हमले के बाद बालू माफिया अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को छुड़ा लिया. पढ़ें पूरी खबर.

7. बिहार एनडीए में घमासान, हम ने कहा- 'बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर की जगह पागलखाने में'
बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल के एक बयान को लेकर बिहार एनडीए के घटक हम ने उन्हें बर्खास्त (HAM demands sacking of BJP MLA) करने की मांग सीएम से की है. साथ ही कहा है कि बीजेपी विधायक की जगह पागलखाने में होनी चाहिए. सुर्खियों में बने रहने के लिए बीजेपी विधायक इस तरह के बयान देते हैं. पढ़ें पूरी खबर.

8. 'JDU ने जातिगत जनगणना को बताया जरूरी, बीजेपी की प्राथमिकता जनसंख्या नियंत्रण'
बिहार में जातीय जनगणना को लेकर राजनीति चरम पर है. बीजेपी को छोड़कर तमाम राजनीतिक पार्टियां इस मुद्दे पर फायदा लेने की कोशिश में पीछे नहीं है. जातीय जनगणना को लेकर एनडीए के घटक बीजेपी और जेडीयू में मतभेद (Differences between BJP and JDU over caste census) सामने आने लगे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

9. राज्यसभा की रेस: तेजस्वी बोर्ड मीटिंग में नहीं आए.. जगदानंद बीच में ही छोड़कर निकले, आखिर माजरा क्या है?
राज्यसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगाने के को लेकर आरजेडी की पार्लियामेंट्री बोर्ड की मीटिंग हुई. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह बैठक के बीच में निकलकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मिलने के लिए रवाना हो गये. बीच मीटिंग से जगदाबाबू का निकलना और तेजस्वी का ना पहुंचना चर्चा का विषय बना हुए है.

10. छपरा में शराब लदी कार में दारू की लूट, पीछे पड़े EMI रिकवरी एजेंट को पुलिस समझकर भागा तस्कर
सारण में गाड़ी से शराब बरामद (Liquor Recovered from Car in Saran) हुई है. गाड़ी की किस्त नहीं चुकाने पर अवैध दारू लदी गाड़ी का फाइनेंसर ने पीछा किया तो ड्राइवर पुलिस समझ गाड़ी को भागने लगा और वाहन छोड़ फरार हो गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने गाड़ी में लदी शराब लूट लिए. पुलिस गाड़ी को जब्त कर थाने ले आई है और मामले की जांच कर रही है. देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.