ETV Bharat / city

TOP 10 @7 PM: भागलपुर के नाथनगर में फिर धमाका, जानें बिहार की 10 बड़ी खबरें - रामायणी राय बनीं मैट्रिक में बिहार टॉपर

एक बार फिर भागलपुर का नाथनगर धमाके से दहल (Bomb Blast In Nathnagar ) उठा. इस बार ब्लास्ट कूड़े के ढेर पर रखे बम से हुआ. बता दें कि भागलपुर में लगातार बम धमाके हो रहे हैं. कई बच्चे इन धमाकों के शिकार हो चुके हैं. पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है लेकिन धमाके रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. इससे पहले काजवलीचक मुहल्ले में विस्फोट से 15 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी.

TOP TEN NEWS OF BIHAR
बिहार की बड़ी खबरें
author img

By

Published : Mar 31, 2022, 7:05 PM IST

भागलपुर के नाथनगर में फिर धमाका.. कूड़े के ढेर पर रखा बम फटा
एक बार फिर भागलपुर का नाथनगर धमाके से दहल (Bomb Blast In Nathnagar ) उठा. इस बार ब्लास्ट कूड़े के ढेर पर रखे बम से हुआ. बता दें कि भागलपुर में लगातार बम धमाके हो रहे हैं. कई बच्चे इन धमाकों के शिकार हो चुके हैं. पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है लेकिन धमाके रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. इससे पहले काजवलीचक मुहल्ले में विस्फोट से 15 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी.

BSEB 10th Result: टॉप 10 में सिमुलतला आवासीय विद्यालय के 5 छात्र
मैट्रिक की टॉप टेन सूची में जमुई जिले के छह छात्र शामिल हैं. इनमें सिमुलतला आवासीय विद्यालय (Simultala Residential School) की छात्रा प्रिया राज 482 अंकों के साथ छठे स्थान पर काबिज रहने में सफलता पायी है. वहीं, 480 अंक लाकर सत्यम सारथी आठवें, 479 अंक लाकर राजीव कुमार नौवें और 478-478 अंक लाकर आयुष कुमार और ऋषिकांत कुमार दसवें स्थान पर रहे.

औरंगाबाद की रामायणी राय बनीं मैट्रिक में बिहार टॉपर, बनना चाहती है पत्रकार
मैट्रिक वर्षिक परीक्षा 2022 में भी बेटियों का जलवा देखने को मिल रहा है. औरंगाबाद दाउदनगर के पटेल हाईस्कूल की छात्रा रामायणी राय ने 97.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप (Ramayani Rai Became Bihar Topper) किया है. इसके बाद सान्या कुमारी और विवेक ठाकुर दूसरे स्थान पर रहे. दोनों को 486 नंबर मिले हैं. वहीं 485 अंकों के साथ प्रज्ञा कुमारी थर्ड टॉपर (Pragya Kumari Third Topper) बनीं हैं.

नवादा के मिठाई दुकानदार की बेटी सानिया बनी मैट्रिक की सेकेंड टॉपर, बोली- उम्मीद थी कि अच्छा रिजल्ट होगा
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) द्वारा कक्षा 10वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी (Education Minister Vijay Kumar Choudhary) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रिजल्‍ट की घोषणा की. इस बार नवादा जिले से एक मिठाई वाले की बेटी ने सेकेंड टॉपर में अपनी जगह बनायी है. पढ़ें पूरी खबर..

बिहार विधान परिषद के 200वें सत्र का समापन, सभापति ने कहा- परिसर में होगा स्तंभ का निर्माण
गुरुवार को विधान परिषद के 200वें सत्र का समापन (End of 200th Session of Legislative Council) हो गया. इस मौके पर सभापति अवधेश नारायण सिंह (Chairman Awadhesh Narayan Singh) ने कहा कि सत्तापक्ष और विपक्ष के सहयोग से इस सत्र को बहुत अच्छे तरीके से चलाया गया. उन्होंने कहा कि इसे यादगार बनाने के लिए विधान परिषद परिसर में एक स्तंभ का निर्माण कराया जाएगा.

बड़े दलों से अदावत में बिखरा कुनबा, 6 फीसदी वोट बैंक की सियासत से कैसे वापसी कर पाएंगे चिराग और सहनी?
पहले चिराग पासवान और अब मुकेश सहनी की पार्टी टूट चुकी है. दोनों अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं. इसके साथ ही बिहार की सियासत में छोटे दलों का हस्तक्षेप भी धीरे-धीरे से सिमटता दिख रहा है. बड़े दल अब छोटे दलों के दबाव में आने को तैयार नहीं दिख रहा है. ऐसे में सवाल उठता है कि चिराग और सहनी के राजनीतिक भविष्य का क्या होगा. हालांकि दोनों की ओर से दावे बड़े-बड़े हो रहे हैं लेकिन सच ये भी है कि 6 फीसदी वोट बैंक की सियासत (Politics of 6 Percent Vote Bank) की बदौलत वापसी आसान नहीं होगी. पढ़े खास रिपोर्ट...

अब घर बैठे राजगीर नेचर सफारी का टिकट करें बुक, पर्यटकों के लिए शुरू हुई ऑनलाइन सेवा
अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर (International Tourist Place Rajgir) में नेचर सफारी का आनंद (Enjoy Nature Safari in Nalanda) हर कोई लेना चाहता है. पर्यटकों के लिए ऑनलाइन बुकिंग सेवा शुरू हो गई है. सैलानी गुरुवार शाम पांच बजे से ऑनलाइन बुकिंग कर सकेंगे. पढ़ें पूरी खबर..

सारण में रेल ढाला बंद करने पर ग्रामीणों का प्रदर्शन, बात नहीं मानने पर आंदोलन की चेतावनी
सारण के मशरक में रेलवे क्रॉसिंग बंद किये जाने को लेकर ग्रामीणों ने भारी आक्रोश (villagers Angery for Railway crossing in Saran) है. जिसको लेकर स्थानीय लोग रेलवे ट्रैक पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किये. सूचना मिलने पर पहुंचे रेलवे के अधिकारियों ने उनको शान्त कराया. इस दौरान उन्होंने रेलवे क्रासिंग ढाला-3 बंद नहीं किये जाने की मांग की.

सीतामढ़ी में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़े हुए दामों को वापस लेने की मांग
देश और प्रदेश में बढ़ती हुई महंगाई व पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़े दामों (Petrol-diesel and LPG prices hike) को लेकर सीतामढ़ी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने गैस सिलेंडर पर माला पहनाकर महंगाई का विरोध किया और उन्होंने बढ़ें दामों को वापस लेने की मांग की.

कैमूर में ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत, सामान लाने के दौरान हुआ हादसे का शिकार
कैमूर में ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत (Youth Dies After being Hit by Train in Kaimur) हो गई. मृतक युवक बबलू कुमार बिउर गांव का रहने वाला था. वो अपने बहनोई के पास रहता था और चाय की दुकान चलाता था. घटना की सूचना मिलते ही मोहनिया जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

भागलपुर के नाथनगर में फिर धमाका.. कूड़े के ढेर पर रखा बम फटा
एक बार फिर भागलपुर का नाथनगर धमाके से दहल (Bomb Blast In Nathnagar ) उठा. इस बार ब्लास्ट कूड़े के ढेर पर रखे बम से हुआ. बता दें कि भागलपुर में लगातार बम धमाके हो रहे हैं. कई बच्चे इन धमाकों के शिकार हो चुके हैं. पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है लेकिन धमाके रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. इससे पहले काजवलीचक मुहल्ले में विस्फोट से 15 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी.

BSEB 10th Result: टॉप 10 में सिमुलतला आवासीय विद्यालय के 5 छात्र
मैट्रिक की टॉप टेन सूची में जमुई जिले के छह छात्र शामिल हैं. इनमें सिमुलतला आवासीय विद्यालय (Simultala Residential School) की छात्रा प्रिया राज 482 अंकों के साथ छठे स्थान पर काबिज रहने में सफलता पायी है. वहीं, 480 अंक लाकर सत्यम सारथी आठवें, 479 अंक लाकर राजीव कुमार नौवें और 478-478 अंक लाकर आयुष कुमार और ऋषिकांत कुमार दसवें स्थान पर रहे.

औरंगाबाद की रामायणी राय बनीं मैट्रिक में बिहार टॉपर, बनना चाहती है पत्रकार
मैट्रिक वर्षिक परीक्षा 2022 में भी बेटियों का जलवा देखने को मिल रहा है. औरंगाबाद दाउदनगर के पटेल हाईस्कूल की छात्रा रामायणी राय ने 97.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप (Ramayani Rai Became Bihar Topper) किया है. इसके बाद सान्या कुमारी और विवेक ठाकुर दूसरे स्थान पर रहे. दोनों को 486 नंबर मिले हैं. वहीं 485 अंकों के साथ प्रज्ञा कुमारी थर्ड टॉपर (Pragya Kumari Third Topper) बनीं हैं.

नवादा के मिठाई दुकानदार की बेटी सानिया बनी मैट्रिक की सेकेंड टॉपर, बोली- उम्मीद थी कि अच्छा रिजल्ट होगा
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) द्वारा कक्षा 10वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी (Education Minister Vijay Kumar Choudhary) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रिजल्‍ट की घोषणा की. इस बार नवादा जिले से एक मिठाई वाले की बेटी ने सेकेंड टॉपर में अपनी जगह बनायी है. पढ़ें पूरी खबर..

बिहार विधान परिषद के 200वें सत्र का समापन, सभापति ने कहा- परिसर में होगा स्तंभ का निर्माण
गुरुवार को विधान परिषद के 200वें सत्र का समापन (End of 200th Session of Legislative Council) हो गया. इस मौके पर सभापति अवधेश नारायण सिंह (Chairman Awadhesh Narayan Singh) ने कहा कि सत्तापक्ष और विपक्ष के सहयोग से इस सत्र को बहुत अच्छे तरीके से चलाया गया. उन्होंने कहा कि इसे यादगार बनाने के लिए विधान परिषद परिसर में एक स्तंभ का निर्माण कराया जाएगा.

बड़े दलों से अदावत में बिखरा कुनबा, 6 फीसदी वोट बैंक की सियासत से कैसे वापसी कर पाएंगे चिराग और सहनी?
पहले चिराग पासवान और अब मुकेश सहनी की पार्टी टूट चुकी है. दोनों अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं. इसके साथ ही बिहार की सियासत में छोटे दलों का हस्तक्षेप भी धीरे-धीरे से सिमटता दिख रहा है. बड़े दल अब छोटे दलों के दबाव में आने को तैयार नहीं दिख रहा है. ऐसे में सवाल उठता है कि चिराग और सहनी के राजनीतिक भविष्य का क्या होगा. हालांकि दोनों की ओर से दावे बड़े-बड़े हो रहे हैं लेकिन सच ये भी है कि 6 फीसदी वोट बैंक की सियासत (Politics of 6 Percent Vote Bank) की बदौलत वापसी आसान नहीं होगी. पढ़े खास रिपोर्ट...

अब घर बैठे राजगीर नेचर सफारी का टिकट करें बुक, पर्यटकों के लिए शुरू हुई ऑनलाइन सेवा
अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर (International Tourist Place Rajgir) में नेचर सफारी का आनंद (Enjoy Nature Safari in Nalanda) हर कोई लेना चाहता है. पर्यटकों के लिए ऑनलाइन बुकिंग सेवा शुरू हो गई है. सैलानी गुरुवार शाम पांच बजे से ऑनलाइन बुकिंग कर सकेंगे. पढ़ें पूरी खबर..

सारण में रेल ढाला बंद करने पर ग्रामीणों का प्रदर्शन, बात नहीं मानने पर आंदोलन की चेतावनी
सारण के मशरक में रेलवे क्रॉसिंग बंद किये जाने को लेकर ग्रामीणों ने भारी आक्रोश (villagers Angery for Railway crossing in Saran) है. जिसको लेकर स्थानीय लोग रेलवे ट्रैक पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किये. सूचना मिलने पर पहुंचे रेलवे के अधिकारियों ने उनको शान्त कराया. इस दौरान उन्होंने रेलवे क्रासिंग ढाला-3 बंद नहीं किये जाने की मांग की.

सीतामढ़ी में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़े हुए दामों को वापस लेने की मांग
देश और प्रदेश में बढ़ती हुई महंगाई व पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़े दामों (Petrol-diesel and LPG prices hike) को लेकर सीतामढ़ी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने गैस सिलेंडर पर माला पहनाकर महंगाई का विरोध किया और उन्होंने बढ़ें दामों को वापस लेने की मांग की.

कैमूर में ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत, सामान लाने के दौरान हुआ हादसे का शिकार
कैमूर में ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत (Youth Dies After being Hit by Train in Kaimur) हो गई. मृतक युवक बबलू कुमार बिउर गांव का रहने वाला था. वो अपने बहनोई के पास रहता था और चाय की दुकान चलाता था. घटना की सूचना मिलते ही मोहनिया जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.