ETV Bharat / city

TOP 10@ 7 PM: जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें

कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह के गृह जिले बक्सर में यूरिया की किल्लत (Shortage of Urea in Buxar) के कारण 266 रुपए की यूरिया रात के अंधेरे में 500-600 रु में एक बोरी बेची जा रही है. शिकायत के बावजूद इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. आलम ये है कि किसान खाद के लिए यूपी पर निर्भर (Farmers Depend on UP for Fertilizer) हो गए हैं.

जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें
जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Feb 5, 2022, 7:01 PM IST

गायघाट बालिका गृह: पीड़िता ने हाईकोर्ट में दाखिल की इंटरवेनर एप्‍लीकेशन, कहा- उसकी बातों को भी सुना जाए
पीड़िता ने पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) में इंटरवेनर एप्‍लीकेशन (Intervener Application) दाखिल कर मांग की है कि मामले में उसकी बात भी सुनी जाए. वहीं दूसरी ओर अधिवक्ता मणि भूषण प्रताप सेंगर ने पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग करते हुए भारत के चीफ जस्टिस को पत्र लिखा है.

बक्सर में यूरिया की किल्लत, खाद के लिए यूपी पर निर्भर हुए किसान
कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह के गृह जिले बक्सर में यूरिया की किल्लत (Shortage of Urea in Buxar) के कारण 266 रुपए की यूरिया रात के अंधेरे में 500-600 रु में एक बोरी बेची जा रही है. शिकायत के बावजूद इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. आलम ये है कि किसान खाद के लिए यूपी पर निर्भर (Farmers Depend on UP for Fertilizer) हो गए हैं. वहीं, खाद को बॉर्डर क्रॉस कराने के लिए सिपाहियों को भी 50 रुपए कमीशन देना पड़ता है.

सिवान में छात्रों पर जानलेवा हमला, फायरिंग में 2 छात्रों को लगी गोली
बिहार के सिवान में दो छात्रों को गोली लगने (Two Students Shot in Siwan) की खबर है, जबकि एक छात्र को सिर में चोट आई है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना जिले के सहायक सराय थाना क्षेत्र की है.

नीतीश के इन मंत्रियों को तेजप्रताप ने बताया मारीचि और सुबाहु, भकचोन्हर का भी किया जिक्र
राजद नेता तेजप्रताप यादव ने नीतीश के मंत्रियों को मारीचि और सुबाहु बता (Tejpratap Said Handicapped Politician To Nitish Ministers) दिया है. इतना ही नहीं उन्हें भकचोन्हर और दिव्यांग पॉलिटिशियन भी बता दिया है.

प्रेम विशेष : रूस की ततान्या को भा गया बिहार, नरेंद्र से शादी कर पटना में बनी स्वाबलंबी
भारत और रूस के संबंध की चर्चा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर की जाती रही है. दोनों देशों के बीच सामरिक मित्रता की मिसाल दी जाती है. दोनों देशों के नागरिक भी इस बात को शिद्दत से महसूस करते हैं और कई बार तो बात शादी तक पहुंच जाती है. पटना में ऐसा ही एक दंपत्ति है, जहां रूसी दुल्हन ने बिहार के युवक से शादी की और भारतीय संस्कृति को अपना लिया है.

अगरबत्ती के बाद चावल की खुशबू परोसेंगे तेजप्रताप, RJD के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर कही ये बात
अगरबत्ती की लॉन्चिंग के बाद अब पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव (RJD Leader Tej Pratap Yadav) ने एलआर राइस एंड मल्टीग्रेंस (LR Rice and Multigrains) नाम से चावल का व्यवसाय शुरू कर दिया है. उन्होंने युवाओं को रोजगार के अवसर देने की बात कहते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर भी अपना रुख स्पष्ट किया है. साथ ही मांझी और मुकेश सहनी को लेकर भी खुलकर बात की है. देखें ये एक्सक्लूसिव बातचीत.

कल होगा फैसला! लॉकडाउन में कितनी मिलेगी छूट.. कब से खुल सकेंगे स्कूल-कॉलेज?
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर बिहार में 6 फरवरी तक कई तरह की पाबंदियां लागू है. इसकी वजह से सभी स्कूल-कॉलेज बंद हैं तो वहीं नाइट कर्फ्यू भी लागू है. लेकिन कोरोना के घटते मामलों के देखते हुए अब इसमें ढील दिए जाने की संभावना (New Covid Guidelines in Bihar) जताई जा रही है. इसको लेकर कल अहम बैठक होगी.

बिहार में 90 हजार शिक्षकों की नौकरी पर लटक रही है तलवार, जानें क्यों?
बिहार में करीब 90 लाख से अधिक शिक्षकों की नौकरी पर संकट मंडरा (Bihar Teacher Vacancy 2022) रहा है. यहां हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रमाण पत्रों का सत्यापन नहीं होने से शिक्षकों की सेवा हो सकती है. सरकार के बार-बार मौका देने के बाद भी एक लाख शिक्षकों ने नियोजन फोल्डर उपलब्घ नहीं कराया है.

बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर एक्टिव हुए सीएम नीतीश, 9 फरवरी को करेंगे समीक्षा बैठक
बिहार में आपराधिक घटनाओं (Crime in Bihar) में लगातार इजाफा हो रहा है. चोरी और लूट की घटनाओं में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. पिछले कुछ दिनों से स्वर्ण व्यवसायियों से लूट और डकैती की घटनाएं लगातार हो रही हैं. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा (CM Nitish Kumar review meeting) के लिए एक महत्पूर्ण बैठक बुलाई है.

बिहार विधानसभा के पुस्तकालय में सरस्वती पूजा, बोले अध्यक्ष- मां से है प्रार्थना हर बिहारी बने ज्ञानवान
बसंत पंचमी के मौके पर बिहार विधानसभा के पुस्तकालय में भी सरस्वती पूजा (Saraswati Puja In Bihar) की गई. जहां मौजूद विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बिहार की प्रगति और समृद्धि की कामना की.

गायघाट बालिका गृह: पीड़िता ने हाईकोर्ट में दाखिल की इंटरवेनर एप्‍लीकेशन, कहा- उसकी बातों को भी सुना जाए
पीड़िता ने पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) में इंटरवेनर एप्‍लीकेशन (Intervener Application) दाखिल कर मांग की है कि मामले में उसकी बात भी सुनी जाए. वहीं दूसरी ओर अधिवक्ता मणि भूषण प्रताप सेंगर ने पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग करते हुए भारत के चीफ जस्टिस को पत्र लिखा है.

बक्सर में यूरिया की किल्लत, खाद के लिए यूपी पर निर्भर हुए किसान
कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह के गृह जिले बक्सर में यूरिया की किल्लत (Shortage of Urea in Buxar) के कारण 266 रुपए की यूरिया रात के अंधेरे में 500-600 रु में एक बोरी बेची जा रही है. शिकायत के बावजूद इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. आलम ये है कि किसान खाद के लिए यूपी पर निर्भर (Farmers Depend on UP for Fertilizer) हो गए हैं. वहीं, खाद को बॉर्डर क्रॉस कराने के लिए सिपाहियों को भी 50 रुपए कमीशन देना पड़ता है.

सिवान में छात्रों पर जानलेवा हमला, फायरिंग में 2 छात्रों को लगी गोली
बिहार के सिवान में दो छात्रों को गोली लगने (Two Students Shot in Siwan) की खबर है, जबकि एक छात्र को सिर में चोट आई है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना जिले के सहायक सराय थाना क्षेत्र की है.

नीतीश के इन मंत्रियों को तेजप्रताप ने बताया मारीचि और सुबाहु, भकचोन्हर का भी किया जिक्र
राजद नेता तेजप्रताप यादव ने नीतीश के मंत्रियों को मारीचि और सुबाहु बता (Tejpratap Said Handicapped Politician To Nitish Ministers) दिया है. इतना ही नहीं उन्हें भकचोन्हर और दिव्यांग पॉलिटिशियन भी बता दिया है.

प्रेम विशेष : रूस की ततान्या को भा गया बिहार, नरेंद्र से शादी कर पटना में बनी स्वाबलंबी
भारत और रूस के संबंध की चर्चा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर की जाती रही है. दोनों देशों के बीच सामरिक मित्रता की मिसाल दी जाती है. दोनों देशों के नागरिक भी इस बात को शिद्दत से महसूस करते हैं और कई बार तो बात शादी तक पहुंच जाती है. पटना में ऐसा ही एक दंपत्ति है, जहां रूसी दुल्हन ने बिहार के युवक से शादी की और भारतीय संस्कृति को अपना लिया है.

अगरबत्ती के बाद चावल की खुशबू परोसेंगे तेजप्रताप, RJD के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर कही ये बात
अगरबत्ती की लॉन्चिंग के बाद अब पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव (RJD Leader Tej Pratap Yadav) ने एलआर राइस एंड मल्टीग्रेंस (LR Rice and Multigrains) नाम से चावल का व्यवसाय शुरू कर दिया है. उन्होंने युवाओं को रोजगार के अवसर देने की बात कहते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर भी अपना रुख स्पष्ट किया है. साथ ही मांझी और मुकेश सहनी को लेकर भी खुलकर बात की है. देखें ये एक्सक्लूसिव बातचीत.

कल होगा फैसला! लॉकडाउन में कितनी मिलेगी छूट.. कब से खुल सकेंगे स्कूल-कॉलेज?
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर बिहार में 6 फरवरी तक कई तरह की पाबंदियां लागू है. इसकी वजह से सभी स्कूल-कॉलेज बंद हैं तो वहीं नाइट कर्फ्यू भी लागू है. लेकिन कोरोना के घटते मामलों के देखते हुए अब इसमें ढील दिए जाने की संभावना (New Covid Guidelines in Bihar) जताई जा रही है. इसको लेकर कल अहम बैठक होगी.

बिहार में 90 हजार शिक्षकों की नौकरी पर लटक रही है तलवार, जानें क्यों?
बिहार में करीब 90 लाख से अधिक शिक्षकों की नौकरी पर संकट मंडरा (Bihar Teacher Vacancy 2022) रहा है. यहां हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रमाण पत्रों का सत्यापन नहीं होने से शिक्षकों की सेवा हो सकती है. सरकार के बार-बार मौका देने के बाद भी एक लाख शिक्षकों ने नियोजन फोल्डर उपलब्घ नहीं कराया है.

बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर एक्टिव हुए सीएम नीतीश, 9 फरवरी को करेंगे समीक्षा बैठक
बिहार में आपराधिक घटनाओं (Crime in Bihar) में लगातार इजाफा हो रहा है. चोरी और लूट की घटनाओं में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. पिछले कुछ दिनों से स्वर्ण व्यवसायियों से लूट और डकैती की घटनाएं लगातार हो रही हैं. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा (CM Nitish Kumar review meeting) के लिए एक महत्पूर्ण बैठक बुलाई है.

बिहार विधानसभा के पुस्तकालय में सरस्वती पूजा, बोले अध्यक्ष- मां से है प्रार्थना हर बिहारी बने ज्ञानवान
बसंत पंचमी के मौके पर बिहार विधानसभा के पुस्तकालय में भी सरस्वती पूजा (Saraswati Puja In Bihar) की गई. जहां मौजूद विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बिहार की प्रगति और समृद्धि की कामना की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.