ETV Bharat / city

Top 10 @7 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

बिहार में कोरोना का कहर जारी है. 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,412 नए मामलों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही मरने वालों की संख्या 177 पहुंच गई है. इसके अलावा क्या है अन्य बड़ी खबरें डालें एक नजर...

top ten
top ten
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 7:13 PM IST

आईएमए पीएमसीएच शाखा ने पीएमसीएच कैंपस में वायरोलॉजी लैब की संख्या में इजाफा करने की मांग उठाई है. इसके लिए आईएमए पीएमसीएच शाखा के सेक्रेटरी डॉ. सच्चिदानंद कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखा है.

  • लॉकडाउन को लेकर पुलिस सख्त

लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस मुख्यालय ने सभी जिला अधीक्षकों को वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश जारी किया है. इस दौरान 1 जुलाई से अब तक कुल 15 एफआईआर दर्ज किया गया है. साथ ही कुल 14 लोगों को नियमों के उल्लंघन करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है.

  • बिहार के कई जिलों में बारिश

पटना समेत बिहार के कई जिलों में बारिश हो रही है. पिछले 2 दिनों से राज्य में तापमान बढ़ रहा था जिससे गर्मी और उमस काफी बढ़ गई थी. जिसके बाद रविवार को बारिश शुरू होने के बाद लोगों को थोड़ी राहत मिली है.

  • पानी के तेज बहाव में टूटा 5 चेकडैम

गया के बाराचट्टी प्रखंड के दिवनिया और झांझ पंचायत क्षेत्र में नदी के बीचों-बीच बनाए गए आठ चेकडैम में से पांच चेकडैम नदी में आये तेज पानी के बहाव से बह गया. बताया जा रहा है कि चेकडैम के निर्माण में घटिया ईंट और सीमेंट के अलावा नदी से मिट्टी वाले बालू का प्रयोग किया गया था.

  • राम मंदिर के भूमि पूजन में शामिल होंगे PM मोदी

राम मंदिर के लिए अयोध्या में भूमि पूजन पांच अगस्त को होगा. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे. सूत्रों के अनुसार राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने पीएमओ को तीन और पांच अगस्त की दो तारीखें दी थीं. पीएमओ ने पांच अगस्त को चुना है.

  • नेपाली PM ओली के बयान का विरोध जारी

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के भगवान राम पर दिए गए बयान का विरोध जारी है. साधु-समाज में भी नेपाली प्रधानमंत्री का विरोध हो रहा है. लोगों में ओली के खिलाफ काफी गुस्सा है और देश से माफी मांगने की बात भी कही जा रही है.

  • रिहायशी इलाकों में पहुंचा जंगली जानवर

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल टू के क्षेत्र और रिहायशी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण जंगली जानवर सड़कों पर आ रहे हैं. रिहायशी इलाकों में तेंदुआ, सांप, भालू और गोह आदि जानवरों से ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है.

  • नदी में डूबा युवक

सीतामढ़ी में घास काटने गया एक युवक नदी में डूब गया. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. एसडीआरएफ की टीम लगातार युवक को खोजने में लगी हुई है.

ये रही बिहार की अब तक की बड़ी खबरें:

  • कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 26 हजार के पार

स्वास्थ्य विभाग ने बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,412 नए मामलों की पुष्टि की है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 26 हजार 379 हो गया है. जबकि इस बीमारी से अबतक 177 लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं.

  • JDU के पोस्टर पर RJD का तंज

बिहार में सियासी दलों ने चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इसी क्रम में जदयू ने एक नया चुनावी पोस्टर जारी किया है. जिसके बाद सियासी बयानबाजी शुरू हो गई. जदयू के पोस्टर पर विपक्षी दलों ने हमला करना शुरू कर दिया है.

  • PMCH में वायरोलॉजी लैबों की संख्या बढ़ाने की मांग

आईएमए पीएमसीएच शाखा ने पीएमसीएच कैंपस में वायरोलॉजी लैब की संख्या में इजाफा करने की मांग उठाई है. इसके लिए आईएमए पीएमसीएच शाखा के सेक्रेटरी डॉ. सच्चिदानंद कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखा है.

  • लॉकडाउन को लेकर पुलिस सख्त

लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस मुख्यालय ने सभी जिला अधीक्षकों को वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश जारी किया है. इस दौरान 1 जुलाई से अब तक कुल 15 एफआईआर दर्ज किया गया है. साथ ही कुल 14 लोगों को नियमों के उल्लंघन करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है.

  • बिहार के कई जिलों में बारिश

पटना समेत बिहार के कई जिलों में बारिश हो रही है. पिछले 2 दिनों से राज्य में तापमान बढ़ रहा था जिससे गर्मी और उमस काफी बढ़ गई थी. जिसके बाद रविवार को बारिश शुरू होने के बाद लोगों को थोड़ी राहत मिली है.

  • पानी के तेज बहाव में टूटा 5 चेकडैम

गया के बाराचट्टी प्रखंड के दिवनिया और झांझ पंचायत क्षेत्र में नदी के बीचों-बीच बनाए गए आठ चेकडैम में से पांच चेकडैम नदी में आये तेज पानी के बहाव से बह गया. बताया जा रहा है कि चेकडैम के निर्माण में घटिया ईंट और सीमेंट के अलावा नदी से मिट्टी वाले बालू का प्रयोग किया गया था.

  • राम मंदिर के भूमि पूजन में शामिल होंगे PM मोदी

राम मंदिर के लिए अयोध्या में भूमि पूजन पांच अगस्त को होगा. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे. सूत्रों के अनुसार राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने पीएमओ को तीन और पांच अगस्त की दो तारीखें दी थीं. पीएमओ ने पांच अगस्त को चुना है.

  • नेपाली PM ओली के बयान का विरोध जारी

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के भगवान राम पर दिए गए बयान का विरोध जारी है. साधु-समाज में भी नेपाली प्रधानमंत्री का विरोध हो रहा है. लोगों में ओली के खिलाफ काफी गुस्सा है और देश से माफी मांगने की बात भी कही जा रही है.

  • रिहायशी इलाकों में पहुंचा जंगली जानवर

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल टू के क्षेत्र और रिहायशी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण जंगली जानवर सड़कों पर आ रहे हैं. रिहायशी इलाकों में तेंदुआ, सांप, भालू और गोह आदि जानवरों से ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है.

  • नदी में डूबा युवक

सीतामढ़ी में घास काटने गया एक युवक नदी में डूब गया. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. एसडीआरएफ की टीम लगातार युवक को खोजने में लगी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.