पटना: राजधानी पटना में सोने की कीमत (Gold Prices in Patna) में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 49,900 प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट का रेट है तो वहीं, 48,000, 22 कैरेट गोल्ड का रेट है. हालांकि, बिहार में खास करके सोने और चांदी की कीमतों (Gold And Silver Prices) में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे है.
ये भी पढ़ें- Mann Ki Baat में बोले पीएम मोदी, पंचायत से लेकर संसद तक अमृत महोत्सव की गूंज
मिलाजुला कर चांदी का रेट जस का तस बना हुआ है चांदी ₹64,000 प्रति किलो है. कल के डेट में चांदी में कमी आई है. अगर बात करें तो सर्राफा बाजार में सोने निर्मित गहनों की डिमांड बढ़ी है. इसी का नतीजा है कि लग्न शुरू होने के साथ ही सोने के दाम में थोड़ी सी उछाल देखने को मिल रही है. सोने की बाजार कीमत सोने की शुद्धता के साथ साथ मेकिंग चार्ज, वजन और जीएसटी के आधार पर रेट तय की जाती है.
ये भी पढ़ें- नीतीश पर RJD विधायक का निजी हमला, कहा- 'नशा करते हैं बिहार के मुख्यमंत्री'
ज्यादातर सोने के गहने 22 कैरेट की बनती हैं और इसी के आधार पर सोने की ज्वेलरी की कीमत भी तय की जाती है. सर्राफा बाजार से सोना निर्मित गहने जेवर खरीदते समय ग्राहकों को बहुत सारी चीजों को ध्यान में रखना पड़ता है. सोना का मेकिंग चार्ज से लेकर कितने कैरेट का है साथ ही शुद्धता को लेकर के ग्राहक विशेष ध्यान देते हैं. अब ज्यादातर लोग हॉलमार्क ज्वेलरी खरीदना पसंद कर रहे हैं.
राजनंदिनी ज्वेलर्स के मालिक ने बताया कि शादी- विवाह का सीजन चल रहा है. सर्राफा बाजार विगत 2 सालों के बाद रास्ते पर आया है. '14 दिसंबर के बाद खरवास चलेगा. ऐसे में 1 महीने तक सर्राफा बाजार का रौनक खत्म हो जाता है. सोने के गहने खरीदते समय लोग पूरी शुद्धता का ख्याल रख कर के ही खरीदें. जो रेट है वह लगभग 50,000 प्रति 10 ग्राम है. इससे ज्यादा बढ़ने का चांस हाल के दिनों में नहीं है.' - मालिक, राजनंदिनी ज्वेलर्स
ये भी पढ़ें- Ljp Foundation Day : स्थापना दिवस समारोह को लेकर तैयारी पूरी, गठबंधन के बंधन पर चिराग लगाएंगे मुहर?
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP