पटना: राजधानी पटना में आजादी के अमृत महोत्सव के लिए तैयारी जोरों पर है. जिले में हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए हर जगह पर तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra In patna) निकाली जा रही है. हर घर तिरंगा के अंतर्गत जिले के मसौढ़ी के प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय की ओर से सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राओं ने पूरे इलाके में घूमकर अपने हाथों में तिरंगा लिए लोगों में देशभक्ति का जोश भरने के लिए तिरंगा यात्रा निकाली.
ये भी पढ़ेंः रोहतास में DDU रेल मंडल ने 'हर घर तिरंगा अभियान' को लेकर निकाली रैली, लोगों को किया जागरूक
आजादी के अमृत महोत्सव पर लोगों को किया जागरुक: जिले में देशभक्ति का जोश जगाने के लिए सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं अपने हाथों में तिरंगा लेकर वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे. इसके तहत छात्र और छात्राएं पूरे देश में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर हर घर तिरंगा लगाने के लिए सबको प्रोत्साहन दे रहे हैं.
मसौढ़ी में निकाली तिरंगा यात्रा: इस तिरंगा यात्रा में कई छात्र-छात्राओं के हाथ में तिरंगा झंडा दिखाई दिया. उनलोगों को पूरे यात्रा के दौरान राष्ट्र भक्ति के गीत के साथ ही नारेबाजी भी करते देखा गया है. महाविद्यालय के शिक्षकों की मानें तो 15 अगस्त से पहले आजादी के अमृत महोत्सव का उत्सव के लिए मसौढ़ी की सड़कों पर हाथों में तिरंगा लेकर कई छात्र-छात्राएं राष्ट्रभक्ति के नारों से पूरे इलाके को गुंजित किया.
ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर के खादी ग्रामोद्योग का बना झंडा, सरहद पर लहराएगा तिरंगा
तिरंगे को लेकर बच्चों में जोश: पूरे आसपास के स्थानीय लोगों में देशभक्ति का जोश जगाने को लेकर हाथों में तिरंगा लिए कई छात्र मसौढ़ी के सड़कों पर तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं. इस यात्रा के दौरान हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने को लेकर लोगों को जागरुक करते नजर आये.
'15 अगस्त से पहले आजादी के अमृत महोत्सव और स्वतंत्र दिवस का उत्सव मनाया जा रहा है जिसको लेकर मसौढ़ी की सड़कों पर हाथों में तिरंगा लिए सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए हैं.'- उपेंद्र कुमार, शिक्षक, प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय