पटना: महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2022) को लेकर पटना जिले में कुल 82 स्थानों पर पुलिस के जवानों का तैनात (security arrangements in Patna during Shivratri) किया गया है. सभी स्थानों पर पटना पुलिस की पैनी नजर है. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों (Patna SSP Manavjit Singh Dhillon) ने बताया है कि महाशिवरात्रि के दौरान निकलने वाली झांकियों की सुरक्षा को लेकर भी मुकम्मल तैयारी कर ली गई है. पटना के राजा बाजार स्थित खाजपुरा शिव मंदिर के पास महाशिवरात्रि का बड़ा आयोजन होता है. इस दौरान कुल 25 शोभायात्रा शहर के विभिन्न इलाकों से खाजपुरा शिव मंदिर पहुंचती है.
ये भी पढ़ें: Mahashivratri 2022: भोले की भक्ति में डूबे केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय बने गाड़ीवान, शिव बारात में हुए शामिल
खाजपुरा स्थित शिव मंदिर में मनाई जाने वाले महाशिवरात्रि पर्व की संध्या पर शिव मंदिर के समक्ष कुल 25 झांकियां अपनी प्रस्तुति देती हैं. इसी कड़ी में पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया खाजपुरा शिव मंदिर के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. शिव मंदिर के पास बैरिकेडिंग के कार्य का निरीक्षण भी संबंधित अधिकारियों ने कर लिया है. महाशिवरात्रि शोभायात्रा के दौरान ट्रैफिक समस्या निपटने को लेकर भी पूरी तैयारी की गई है.
ये भी पढ़ें: Mahashivratri 2022: बाबा बिटेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़, जलाभिषेक के लिए भक्तों की लंबी कतार
वहीं, पटना सिटी के संवेदनशील इलाकों से निकलने वाली शोभायात्रा मामले की जानकारी देते हुए पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि जिन-जिन इलाकों से शोभायात्रा निकाली जाती है वहां पर पेट्रोलिंग की मुकम्मल व्यवस्था की गई है. फिलहाल किसी तरह का मामला प्रकाश में नहीं आया है. सभी इलाकों में तैनात पुलिसकर्मी पुलिस पूरी तरह से सतर्क हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP