ETV Bharat / city

भकचोन्हर से सांड तक... लालू के वो 3 बयान जिसने बिहार में मचा दिया सियासी बवाल - etv bihar news

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव जब अपने विपक्षियों पर हमला बोलते हैं, तो उनका अंदाज ठेठ होगा. ठेठ और गंवई अंदाज ही उनकी पहचान है. उनके द्वार बोले गए एक-एक शब्द सियासत में बवाच मचा देता है. बिहार विधानसभा उपचुनाव में उनके द्वारा दिए गए कुछ बयान पर चर्चा आज भी जारी है. आइये जानते हैं लालू के वो तीन बयान...

three statements of Lalu which have created political ruckus in Bihar
three statements of Lalu which have created political ruckus in Bihar
author img

By

Published : Oct 29, 2021, 8:30 AM IST

Updated : Oct 29, 2021, 9:14 AM IST

पटना: दिल्ली से पटना के लिए आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ( Lalu Yadav ) निकलने से पहले ऐसा बयान दिया कि बिहार में सियासी बवाल मच गया. बिहार में हो रहे उपचुनाव में लालू यादव द्वारा दिए गए बयान ने सत्ता पक्ष के साथ-साथ कभी सहयोगी रही कांग्रेस भी हिल गई. आइये आपको बताते हैं कि लालू के वो 3 बयान, जिसने उपचुनाव की तस्वीर ही बदल कर रख दी.

भकचोन्हर: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ( Bhakt Charan Das ) के लिए 'भकचोन्हर' शब्द का प्रयोग किया था. दरअसल, दिल्ली में पत्रकारों ने लालू से एक सवाल किया, जिस पर लालू यादव बिहार कांग्रेस प्रभारी को भकचोन्हर बता दिया. लालू के इस बयान के बाद बिहार की सियासत ही गरमा गई. लगे हाथ कांग्रेस भी लालू यादव के कहे इस शब्द पर एतराज जता दिया.

ये भी पढ़ें- पिता की राह पर बेटा.. बिहार में 25 साल बाद तेजस्वी के नेतृत्व में होगा 'रैला'

विसर्जन: दिल्ली से पटना पहुंचते ही लालू यादव से जब पत्रकारों ने नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने तो उनका बुखार छुड़ा दिया है, अब हम विसर्जन करने आए हैं. लालू के इस बयान पर बिहार की सियासी बवाल मच गया. सत्ता पक्ष के नेताओं ने लालू और उनके परिवार पर अपने तरीके से हमला करने लगे. लालू के इस बयान पर नीतीश ने यहां तक कह दिया कि गोलिए मरवा दीजिए.

ये भी पढ़ें- नीतीश के बयान के मायने समझिए... 'विसर्जन' का मतलब 'गोलीबारी' ही होता है!

लाल कपड़ा और सांड: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव लगभग 6 साल बाद जब चुनाव प्रचार करने के लिए मैदान में उतरे तो उनके टार्गेट में नीतीश कुमार ही थे. लालू मौके देखते ही नीतीश कुमार पर हमला बोला. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लालू ने कहा कि जैसे लाल कपड़े को देख कर सांड भड़कता है, उसी तरह जनता को देखकर नीतीश भड़कते हैं.

पटना: दिल्ली से पटना के लिए आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ( Lalu Yadav ) निकलने से पहले ऐसा बयान दिया कि बिहार में सियासी बवाल मच गया. बिहार में हो रहे उपचुनाव में लालू यादव द्वारा दिए गए बयान ने सत्ता पक्ष के साथ-साथ कभी सहयोगी रही कांग्रेस भी हिल गई. आइये आपको बताते हैं कि लालू के वो 3 बयान, जिसने उपचुनाव की तस्वीर ही बदल कर रख दी.

भकचोन्हर: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ( Bhakt Charan Das ) के लिए 'भकचोन्हर' शब्द का प्रयोग किया था. दरअसल, दिल्ली में पत्रकारों ने लालू से एक सवाल किया, जिस पर लालू यादव बिहार कांग्रेस प्रभारी को भकचोन्हर बता दिया. लालू के इस बयान के बाद बिहार की सियासत ही गरमा गई. लगे हाथ कांग्रेस भी लालू यादव के कहे इस शब्द पर एतराज जता दिया.

ये भी पढ़ें- पिता की राह पर बेटा.. बिहार में 25 साल बाद तेजस्वी के नेतृत्व में होगा 'रैला'

विसर्जन: दिल्ली से पटना पहुंचते ही लालू यादव से जब पत्रकारों ने नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने तो उनका बुखार छुड़ा दिया है, अब हम विसर्जन करने आए हैं. लालू के इस बयान पर बिहार की सियासी बवाल मच गया. सत्ता पक्ष के नेताओं ने लालू और उनके परिवार पर अपने तरीके से हमला करने लगे. लालू के इस बयान पर नीतीश ने यहां तक कह दिया कि गोलिए मरवा दीजिए.

ये भी पढ़ें- नीतीश के बयान के मायने समझिए... 'विसर्जन' का मतलब 'गोलीबारी' ही होता है!

लाल कपड़ा और सांड: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव लगभग 6 साल बाद जब चुनाव प्रचार करने के लिए मैदान में उतरे तो उनके टार्गेट में नीतीश कुमार ही थे. लालू मौके देखते ही नीतीश कुमार पर हमला बोला. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लालू ने कहा कि जैसे लाल कपड़े को देख कर सांड भड़कता है, उसी तरह जनता को देखकर नीतीश भड़कते हैं.

Last Updated : Oct 29, 2021, 9:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.