पटना: राजधानी के बेली रोड से बुधवार को बड़ा हादसा सामने आया है. जहां, लोहिया पथ चक्र निर्माण के दौरान बीपीएससी दफ्तर के बाहर जेसीबी से पत्थर के बने गार्टर हटाए जा रहे थे. दुर्घटनावश गार्टर की जद में आने से तीन बच्चों की मौत हो गई.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतक बच्चों के परिवार को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.
घटना को लेकर लोगों ने किया हंगामा
स्थानीय लोगों के अनुसार हादसे में गार्टर के नीचे तीन बच्चे दब गए थे. जिसके बाद जेसीबी की मदद से इन तीनों बच्चों को निकाला गया. साथ ही आनन-फानन में उन्हें आईजीआईएमएस अस्पताल भेजा गया. जहां, डॉक्टरों ने एक को अस्पताल पहुचते ही मृत घोषित कर दिया साथ ही अन्य दो की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर निर्माण कार्य में जुटे जेसीबी के ड्राइवर से मारपीट करने के साथ ही भारी हंगामा भी किया.
गौरतलब है कि घटनाथल पर स्थानीय लोगों ने भारी विरोध करके बेली रोड को जाम कर दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद मामला शांत करवाया. वहीं, पुलिस को भी स्थानीय लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा.
सीएम ने दिए जांच का निर्देश
सीएम ने इस मामले में जांच का भी निर्देश दिया है. पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा पूरे मामले की जांच पड़ताल करेंगे. बता दें कि बेली रोड पर निर्माणाधीन लोहिया पथ चक्र मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है, लेकिन शुरू से विवादों में रहा है. अब हादसा भी हो गया है. वहीं, पहले भी जमीन धंस चुकी है.