पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का आगाज हो चुका है. हर पार्टी जीत के लिए अपनी रणनीति तैयार कर रही है. चुनाव में धनबल का खूब खेल होता है यही वजह है कि किसी भी पार्टी को बाहुबलियों से एतराज नहीं है. बता करें महिलाओं की तो 240 सीटों वाली बिहार विधानसभा में सिर्फ 28 यानी 11.7 फीसदी महिला विधायक हैं. लेकिन बात अगर धन की हो तो इसमें एक महिला पूनम यादव सब पर भारी पड़ती दिखती है.
पूनम यादव हैं बिहार की सबसे अमीर विधायक
कम ही लोगों का इस बारे में जानकारी है कि पूनम यादव के बिहार विधानसभा की सबसे अमीर विधायक हैं. हाल ही में आए एडीआर की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि पूनम यादव बिहार की सबसे अमीर विधायक हैं. पूनम यादव का नाम आता है तो सबसे उनकी चर्चा उनके पति के बाहुबल की वजह से होती है. पूनम यादव के पति यानी रणवीर यादव ने 2 शादी की है. पहली पत्नी पूनम यादव हैं, तो दूसरी पत्नी का नाम कृष्णा यादव है. कृष्णा, पूनम यादव की छोटी सगी बहन हैं. दोनों बहनें राजनीति में सक्रिय हैं. पूनम जेडीयू में हैं, तो इनकी बहन कृष्णा आरजेडी में हैं. दोनों पत्नियों के लिए सियासी रणनीति तैयार करते हैं इनके पति रणवीर यादव.
-
सहानुभूति की लहर कर सकती है चिराग की 'नैया' पार, 'फंसे' नीतीश #BiharMahaSamar2020 #BiharElection2020https://t.co/NYyYpzzSLm
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) October 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">सहानुभूति की लहर कर सकती है चिराग की 'नैया' पार, 'फंसे' नीतीश #BiharMahaSamar2020 #BiharElection2020https://t.co/NYyYpzzSLm
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) October 10, 2020सहानुभूति की लहर कर सकती है चिराग की 'नैया' पार, 'फंसे' नीतीश #BiharMahaSamar2020 #BiharElection2020https://t.co/NYyYpzzSLm
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) October 10, 2020
जीत चुकी हैं लगातार 2 चुनाव
खगड़िया से जेडीयू की विधायक पूनम यादव लगातार 2 चुनाव जीत चुकी हैं. 2010 विधानसभा चुनाव में पूनम यादव की तरफ से जो चुनावी हलफनामा दाखिल किया गया था उसके हिसाब से उनके पास कुल संपत्ति 1 करोड़ 87 लाख 71 हजार 624 रुपये की थी. लेकिन 2015 से 2015 के बीच उनकी संपत्ति में भारी इजाफा हुआ है. 2015 के चुनावी हलफनामे के अनुसार अब उनके पास 41 करोड़ 34 लाख 45 हजार 969 रुपये की संपत्ति है. इस हिसाब से वे बिहार की सबसे अमीर विधायक हैं. 2015 में पूनम यादव ने जो चुनावी हलफना दाखिल किया है उसके हिसाब से उनके पास कुल 35 करोड़ रुपये की खेती की जमीन है. पूनम यादव और कृष्णा यादव दोनों सगी बहनें हैं और बाहुबली रणवीर यादव की पत्नी हैं. 2020 के चुनाव में माना जा रहा है कि जेडीयू एक बार फिर से पूनम यादव पर ही खगड़िया से दांव लगाएगी.
-
बैलगाड़ी पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचे 'नेताजी', थम गई लोगों की निगाहेंhttps://t.co/uYlfkslg4k
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) October 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बैलगाड़ी पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचे 'नेताजी', थम गई लोगों की निगाहेंhttps://t.co/uYlfkslg4k
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) October 9, 2020बैलगाड़ी पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचे 'नेताजी', थम गई लोगों की निगाहेंhttps://t.co/uYlfkslg4k
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) October 9, 2020
पूनम के पति को माना जाता है बाहुबली
बात करें पूनम के पति की वे अपने पति रणवीर यादव की वजह से भी चर्चा में रहती हैं. रणवीर यादव की पहचान बाहुबली नेता के रूप में होती है. उनके ऊपर नरसंहार का भी आरोप है. रणवीर यादव भी 1990 में निर्दलीय चुनाव लड़कर विधायक रह चुके हैं. रणवीर यादव की वजह से 2012 में नीतीश कुमार की खूब किरकिरी हुई थी. 2010 में सत्ता में वापसी के बाद नीतीश कुमार ने 2012 में अधिकार यात्रा शुरू की थी. इस दौरान वह खगड़िया पहुंचे थे. वहां जब स्थानीय लोगों ने उनकी सभा का विरोध किया तो रणवीर यादव ने पुलिसकर्मी से कार्बाइन छीन कर फायरिंग कर दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नीतीश कुमार की काफी फजीहत हुई थी.