ETV Bharat / city

बिगड़ते लॉ एंड आर्डर को लेकर बरसे तेजस्वी, बोले- प्रदेश का हाल खराब - By election in Bihar

तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि जिस प्रदेश में डीजीपी खुद को सुरक्षित नहीं महसूस करता हो और उप मुख्यमंत्री अपराधियों के सामने हाथ जोड़कर अनुरोध करते हों वहां की कानून व्यवस्था कैसी होगी सहज ही समझा जा सकता है.

तेजस्वी यादव
author img

By

Published : Oct 10, 2019, 4:11 PM IST

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के लॉ एंड आर्डर को लेकर एक बार फिर नीतीश सरकार पर हमला किया है. सिवान में चुनावी प्रचार पर जाने से पहले तेजस्वी ने प्रदेश के बिगड़ते कानून व्यवस्था को लेकर प्रतिक्रिया दी. जहानाबाद में हुए झड़प का हवाला देते हुए तेजस्वी ने कहा कि प्रदेश में हालात बहुत खराब है.

'जहां डीजीपी ही सुरक्षित नहीं उस प्रदेश का क्या होगा?'
तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि जिस प्रदेश में डीजीपी खुद को सुरक्षित नहीं महसूस करता हो और उप मुख्यमंत्री अपराधियों के सामने हाथ जोड़कर अनुरोध करते हों, वहां की कानून व्यवस्था कैसी होगी, सहज ही समझा जा सकता है. मौके पर तेजस्वी ने नीतीश सरकार को फेल बताया. साथ ही तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर सत्ता के लोभ में चुप रहने का आरोप लगाया है.

तेजस्वी यादव का बयान

यह भी पढ़ें: बिहार उपचुनाव: शहाबुद्दीन के गढ़ में तेजस्वी आज से करेंगे चुनाव प्रचार

चुनाव प्रचार के लिए रवाना हुए तेजस्वी
उपचुनाव को लेकर बिहार में सियासत सरगर्मी तेज है. सभी दलों के नेता अपने उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव चुनाव प्रचार के लिए सिवान रवाना हुए. इस दौरान बिहार सरकार पर जमकर हमले किए. तेजस्वी के निशाने पर नीतीश सरकार और केंद्र सरकार रही. उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार का एक इंजन अपराध में तो दूसरा भ्रष्टाचार में लिप्त है.

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के लॉ एंड आर्डर को लेकर एक बार फिर नीतीश सरकार पर हमला किया है. सिवान में चुनावी प्रचार पर जाने से पहले तेजस्वी ने प्रदेश के बिगड़ते कानून व्यवस्था को लेकर प्रतिक्रिया दी. जहानाबाद में हुए झड़प का हवाला देते हुए तेजस्वी ने कहा कि प्रदेश में हालात बहुत खराब है.

'जहां डीजीपी ही सुरक्षित नहीं उस प्रदेश का क्या होगा?'
तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि जिस प्रदेश में डीजीपी खुद को सुरक्षित नहीं महसूस करता हो और उप मुख्यमंत्री अपराधियों के सामने हाथ जोड़कर अनुरोध करते हों, वहां की कानून व्यवस्था कैसी होगी, सहज ही समझा जा सकता है. मौके पर तेजस्वी ने नीतीश सरकार को फेल बताया. साथ ही तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर सत्ता के लोभ में चुप रहने का आरोप लगाया है.

तेजस्वी यादव का बयान

यह भी पढ़ें: बिहार उपचुनाव: शहाबुद्दीन के गढ़ में तेजस्वी आज से करेंगे चुनाव प्रचार

चुनाव प्रचार के लिए रवाना हुए तेजस्वी
उपचुनाव को लेकर बिहार में सियासत सरगर्मी तेज है. सभी दलों के नेता अपने उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव चुनाव प्रचार के लिए सिवान रवाना हुए. इस दौरान बिहार सरकार पर जमकर हमले किए. तेजस्वी के निशाने पर नीतीश सरकार और केंद्र सरकार रही. उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार का एक इंजन अपराध में तो दूसरा भ्रष्टाचार में लिप्त है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.