पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जल जीवन हरियाली को लेकर बनी मानव श्रृंखला पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर इस तरह की श्रृंखला बनाई है. उन्होंने कहा कि इतनी ठंड में छोटे-छोटे स्कूली बच्चों को मानव श्रृंखला में खड़ा करवाया गया है. जबकि ठंड में स्कूल बंद कर दिए जाते हैं, लेकिन मानव श्रृंखला होती है तो यह सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग है. अगर ये श्रृंखला बेरोजगारी के लिए बनाई जाती, तो उन्हें हकीकत का पता चल जाता.
'मानव श्रृंखला के नाम पर सिर्फ दिखावा कर रही है सरकार'
तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर आरोप लगाया कि वो मानव श्रृंखला के नाम पर सिर्फ दिखावा कर रही है और अपना चेहरा चमका रही है. सच्चाई यह है कि इससे पहले जिन मुद्दों पर मानव श्रृंखला बनाई गई थी, उसे लेकर अभी भी जागरुकता नहीं आई है. अभी भी राज्य में पूर्ण शराबबंदी नहीं हुई है या दहेज प्रथा जैसी कुरीति नहीं रुकी है. उन्होंने वर्तमान सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जल जीवन हरियाली के लिए अभी जो मानव श्रृंखला बनाई गई है, उससे पहले ही राज्य में कई बार वृक्षारोपण हुए हैं, वे सारे पेड़ कहां है इसका जवाब सरकार के पास नहीं है.
'जल जीवन हरियाली योजना है भ्रष्टाचार और लूट की योजना'
तेजस्वी यादव ने कहा कि मानव श्रृंखला में एक शिक्षक और एक जीविका दीदी की मौत की जिम्मेदार राज्य सरकार है. सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर राज्य सरकार ही मानव श्रृंखला का रिकॉर्ड बनाने में लगी है और उन्हें पता नहीं है कि आदमी की जान की कीमत क्या होती है. जल जीवन हरियाली योजना भ्रष्टाचार और लूट की योजना है और वर्तमान सरकार इस योजना के तहत लूट करेगी.