पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव गुरुवार को अपनी दोस्त रचेल ( ( Tejashwi Yadav Wedding ) के साथ परिणय सूत्र में बंध गए. इस शादी समारोह को बहुत ही सीक्रेट रखा गया था. हालांकि बाद में सगाई और शादी की तस्वीरें सामने आयी. दिल्ली स्थित मीसा भारती के सैनिक फार्म हाउस पर विवाह समारोह संपन्न हुआ.
![ससुराल में रेचल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/_1012newsroom_1639108628_32.jpeg)
पहले तेजस्वी और रचेल की सगाई हुई. उसके बाद परिवार के समक्ष तेजस्वी-रचेल ने अग्नि के सात फेरे लिए. कार्यक्रम में सिर्फ परिवार के लोग ही मौजूद थे. पिता लालू प्रसाद यादव, मां राबड़ी देवी, बहन मीसा भारती, भाई तेजप्रताप यादव और उत्तर प्रदेश के पूर्व CM अखिलेश यादव भी पत्नी डिंपल के साथ शामिल हुए.
![मां राबड़ी के साथ तेजस्वी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/_1012newsroom_1639108628_83.jpeg)
ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav Marriage : 'मेरे छोटे भाई की तरह हैं तेजस्वी, उनको शादी की ढेरों शुभकामनाएं'
वहीं, शादी के बाद जब रचेल पति ( Tejashwi Yadav Wife Rechal ) के साथ ससुराल पहुंची तो तेजस्वी यादव की बहनों ने स्वागत किया और द्वार छेकाई भी की. इस दौरान खूब फोटो शूट हुए.
![रेचल, तेजस्वी और तेज प्रताप](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/_1012newsroom_1639108628_851.jpeg)
रेचल हरियाणा की रहने वाली हैं और परिवार के साथ दिल्ली स्थित फ्रेंड्स कॉलोनी में रहती हैं. तेजस्वी और रचेल दिल्ली के आरके पुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में साथ पढ़ते थे. शादी कार्यक्रम में इक्के-दुक्के बाहरी लोगों के अलावा परिवार के सदस्य और खास रिश्तेदार मौजूद रहे.
![रेचल का सिंदूरदान करते तेजस्वी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/_1012newsroom_1639108628_1088.jpeg)
ये भी पढ़ें: तेजस्वी की शादी को लेकर बोले चिराग- 'खुशियां घर आ रही हैं.. नई पारी की शुभकामनाएं'
तेजस्वी के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के सभी बच्चों की शादी हो गई. नौ भाई-बहनों के बीच तेजस्वी यादव 8वें नंबर पर हैं, लेकिन उनसे छोटी बहन की शादी पहले ही हो चुकी है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP