पटना : बिहार में सभी अटकलबाजियों पर विराम लगाते हुए नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा सौंप दिया. इसके कुछ देर बाद उन्होंने 164 विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपकर सरकार बनाने का भी दावा पेश किया. संभव है कि कल ही शपथ ग्रहण समारोह होगा. नीतीश कुमार के साथ आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (RJD Leader Tejashwi Yadav ) भी राजभवन पहुंचे थे. तेजस्वी यादव ने बाहर निकलकर कहा कि हम समाजवादी लोग हैं. रही बात टिका-टिप्णी की, तो घर में लोग रहते हैं तो बकझक होती ही है.
ये भी पढ़ें - जब नीतीश कुमार ने राबड़ी देवी से कहा- '2017 में जो हुआ उसे भूल जाइए'
'बीजेपी की साजिश सभी को पता' : तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार की जनता ने विपक्ष को संदेश दे दिया है कि जो मजबूती से जनता के सवालों के लिए लड़ता है, उसका साथ दिया जाता है. उन्होंने बीजेपी का साथ छोड़ने के लिए नीतीश कुमार को भी धन्यवाद दिया. तेजस्वी ने कहा है कि ''बीजेपी ने साजिश के तहत पार्टी को खत्म करने का प्रयास किया था. पंजाब में अकाली के साथ भी ऐसा ही किया गया.''
'नीतीश कुमार ने निडर होकर फैसला किया' : आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि जनता विकल्प चाहती है. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला, प्रधानमंत्री के सामने इसकी मांग की गई थी. देश में महंगाई और बेरोजगारी से लोग त्रस्त है. हमें देश के संविधान को बचाना है. इतना ही नहीं, तेजस्वी ने आरोप लगाया कि देश के माहौल को खराब किया जा रहा है. उन्होंने नीतीश कुमार की तारीफ भी की. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार ने निडर होकर निर्णय लिया है.
''बिहार में जो भी हो रहा था वो किसी से छुपा नहीं था. जनता विकल्प चाहती है, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला. नीतीश कुमार ने अपना काम किया, इन्होंने नरेंद्र मोदी के सामने ये मांग रखी लेकिन इनकी मांग को नहीं माना गया.''- तेजस्वी यादव, आरजेडी नेता
BJP को छोड़कर सभी नीतीश के साथ : तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि भाजपा का कोई गठबंधन सहयोगी नहीं है. इतिहास बताता है कि भाजपा उन दलों को नष्ट कर देती है जिनके साथ वह गठबंधन करती है. हमने देखा कि पंजाब और महाराष्ट्र में क्या हुआ. आज भाजपा को छोड़कर बिहार विधानसभा के सभी दलों और सदस्यों ने नीतीश कुमार को अपना नेता मान लिया है.
'विपक्ष को समाप्त करने की साजिश' : साथ ही, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार और बीजेपी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि ''बीजेपी का एक ही काम कर रही है, जिसे डराना है डराओ और जिसे खरीदना है खरीदो. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा था कि हमा क्षेत्रीय पार्टियों को समाप्त कर देंगे मतलब विपक्ष को समाप्त करेंगे.''
नीतीश की पीएम उम्मीदवारी पर तेजस्वी ने क्या कहा? : तेजस्वी ने आगे कहा कि, हम चाचा-भतीजा लोग हैं. हर घर में लड़ाई होती है उस पर ध्यान नहीं देना है. देश में अराजकता का माहौल है. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार सबसे परिपक्व नेता हैं. प्रधानमंत्री वाले सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि इस सवाल का जवाब मैं नीतीश जी पर छोड़ता हूं.