पटना : अग्निपथ आंदोलन (Agnipath Scheme Protest) में गिरफ्तार किए गए युवकों को रिहा करने के मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा जारी है. विधानसभा और विधान परिषद में विपक्षी सदस्यों ने इसको लेकर अपना विरोध जताया. जिसके कारण सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. इसी बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सदन से बाहर आकर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन युवाओं को रिहा किया जाए.
ये भी पढ़ें - 'अग्निपथ' के विरोध में RJD का प्रदर्शन, बोलीं राबड़ी- गिरफ्तार युवाओं को रिहा करे सरकार
"भारत माँ के बच्चे, बिहार के बच्चे जो देश के लिए अपना जान न्योछावर करना चाहते थे, जीवनभर के लिए सेना से जुड़कर देश की सेवा करना चाहते थे, उन्हें इस सपने से वंचित कर दिया गया! असंतोष में उनसे हिंसा हो गई तो उन्हें माफ किया जाना चाहिए!"- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
प्रदर्शन करने वाले क्रिमिनल नहीं थे : तेजस्वी यादव ने कहा कि कई कोचिंग सेंटरों को तबाह किया जा रहा है, तंग किया जा रहा है. नौजवानों पर जो मुकदमा हुआ है. सरकार उन सबका मुकदमा वापस ले और जेल से रिहा करे. वो कोई क्रिमिनल तो नहीं हैं. उनका बैकग्राउंड भी क्रिमिनल जैसा नहीं है. ऐसी सजा ना दी जाए कि जिसमें बेल भी ना हो. ऐसे में उन नौजवानों का भविष्य क्या होगा.
''वो बिहार और भारत मां के बच्चे हैं. उनका अपराध बस इतना है कि वह पूरी जिंदगी के लिए सेना में जाना चाहते हैं और उसे लिमिट कर रहे हैं. आज भाजपा की सरकार में जो देश की सेवा करना चाहता है, भारत मां की सेवा करना चाहता है आप उसे जेल में बंद कर रहे हो. ये कहां का न्याय है. ये कौन सी देशभक्ति है.''- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
राबड़ी देवी ने किया विरोध : अग्निपथ योजना को लेकर आज मानसून सत्र के तीसरे दिन बिहार विधान परिषद के बाहर विपक्षी सदस्यों ने जमकर प्रदर्शन किया. राजद के विधान पार्षदों के साथ-साथ पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी अग्निपथ योजना को वापस लेने के लिए विधान परिषद पोटिको में नारे लगाते नजर आईं. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सबसे पहले हमारी मांगें है कि इस योजना के खिलाफ जिन युवाओं ने आंदोलन किया जिन्हें गिरफ्तार कर जेल में भेज दिया गया है सरकार फौरन उसे जेल से बाहर करे.