पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पटना एयरपोर्ट पर पहुंचकर कई मुद्दों पर मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने आरजेडी के राज्यसभा उम्मीदवार का नाम बताने से इनकार किया. साथ ही उन्होंने दिल्ली दंगे पर भी गृह मंत्री अमित शाह के जवाब पर भी प्रतिक्रिया दी.
'उम्मीद है कि कल नामों की घोषणा कर दी जाएगी'
पार्टी के राज्यसभा कैंडिडेट के बारे में बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि जब नॉमिनेशन होंगे तब आप लोगों को भी सब पता चल जाएगा. उन्होंने कहा कि पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को इस फैसले के लिए अधिकृत किया है. उनका निर्णय ही सबको मान्य होगा. उम्मीद है कि कल नामों की घोषणा कर दी जाएगी.
'जात-पात और धर्म के नाम पर बंद हो राजनीति'
वही तेजस्वी यादव ने दिल्ली दंगों पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि दिल्ली दंगों में जो लोग मारे गए वो इंसान थे. इंसानियत के नाम पर बीजेपी को अब जात पात से ऊपर उठकर राजनीति करनी चाहिए. दंगा-फसाद से देश का नुकसान होता है. अब वक्त आ गया है कि देश में अमन चैन कैसे बना रहे इस पर चिंता करने की जरूरत है.