पटना: बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर निकलने से पहले बस को लेकर हुए विवाद पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सफाई दी है. तेजस्वी ने कहा है कि सरकार के मंत्री बेरोजगारी जैसे असल मुद्दे से भटकाने का प्रयास कर रहे हैं.
23 फरवरी के यात्रा से पहले बवाल
23 फरवरी से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर निकल रहे हैं. लेकिन, यात्रा शुरू होने से पहले ही उनकी हाईटेक बस को लेकर जेडीयू ने सवाल खड़े किए हैं. इसी के जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार मुद्दे से भटकाने का काम कर रही है. यह गाड़ी किराए पर ली गई है.
नीरज कुमार ने मांगा था जवाब
दरअसल, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव से सवाल पूछते हुए कहा कि तेजस्वी को बताना होगा कि जिस हाईटेक बस से वो यात्रा करने वाले हैं, वो किसकी है. नीरज कुमार ने कहा कि यह गाड़ी बीपीएल सूची से खरीदी गई, लेकिन मोबाइल नंबर पूर्व विधायक अनिरुद्ध यादव का दिया गया. इसका जवाब तेजस्वी यादव को देना होगा.
यह भी पढ़ें- नीरज कुमार का तेजस्वी पर तंज- पिता जमीन का तो बेटा हाईटेक बस का सौदागर