नई दिल्ली/पटना : राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी द्वारा बुधवार को दिल्ली में विपक्षी नेताओं की बैठक हुई. कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हुई बैठक में 17 दलों के नेता शामिल हुए. इस बैठक से बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दूरी बनायी. हालांकि आरजेडी की तरफ से राज्यसभा सांसद मनोज झा ने इस बैठक में शिरकत की.
ये भी पढ़ें - President election : पवार की मनाही के बाद फारूख अब्दुल्ला और गोपाल कृष्ण गांधी के नाम पर विचार
AIMIM और AAP ने बनायी दूरी : बैठक में विपक्षी नेताओं ने आगामी राष्ट्रपति चुनावों में एक आम उम्मीदवार को मैदान में उतारने का संकल्प लिया. कांग्रेस से रणदीप सुरजेवाला, मल्लिकार्जुन खड़गे और जयराम रमेश बैठक में शामिल हुए. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के अलावा पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने भी बैठक में शिरकत की. वैसे इस बैठक में एआईएमआईएम और आम आदमी पार्टी के नेता शामिल नहीं हुए.
इनके नामों पर हुई चर्चा : विपक्षी दलों की बैठक में कई दलों के नेताओं ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार को संयुक्त विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने का अनुरोध किया, लेकिन उन्होंने एक बार फिर इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया. आरजेडी के मनोज झा ने कहा कि सभी नेता पवार से फिर से आग्रह करेंगे कि वे अपने फैसले पर पुनर्विचार करें क्योंकि वह उपयुक्त उम्मीदवार हैं. इसके बाद राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर दो अन्य नामों पर विचार किया गया. ये नाम हैं फारूख अब्दुल्ला और गोपाल कृष्ण गांधी.
बता दें कि इस बैठक में विपक्षी दलों के मुख्यमंत्रियों समेत 22 विपक्षी दलों को न्यौता भेजा गया था. इससे पहले राष्ट्रपति चुनाव के मुद्दे पर चर्चा के लिए बनर्जी ने मंगलवार को राकांपा प्रमुख शरद पवार और माकपा महासचिव सीताराम येचुरी से भी मुलाकात की थी. येचुरी के साथ भाकपा के डी. राजा और पी. सी. चाको ने पवार से मुलाकात की जहां राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल भी मौजूद थे. मुलाकात के बाद येचुरी ने कहा था, "मुझे बताया गया है कि शरद पवार ने विपक्षी उम्मीदवार बनने से इनकार कर दिया है, लेकिन कुछ नामों पर चर्चा की है और उन पर विचार किया जा रहा है."
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP