पटना: तेजस्वी यादव अभी कुंवारे हैं. लेकिन खबर है कि जल्द ही उनकी शादी ( Tejashwi Yadav Marriage ) होने वाली है. ऐसे में तेजस्वी को लेकर कई किस्से हैं, जो याद आते हैं. डेप्युटी सीएम बनने के बाद तेजस्वी लड़कियों के ड्रीम बॉय बन गए थे. उन्होंने अपने विभाग को लेकर जब कुछ सुझाव मांगे तो उनके पास शादी के प्रस्ताव आने लगे.
ये भी पढ़ें- 'बचपन के प्यार' से शादी करने जा रहे तेजस्वी, 'चट मंगनी.. पट ब्याह' की है तैयारी!
32 साल के तेजस्वी यादव 2015 में बिहार के उपमुख्यमंत्री बने थे. उस समय उनकी उम्र 26 साल थी. उस समय जब तेजस्वी से उनकी शादी को लेकर सवाल किया जाता था, तो उनका जवाब यहीं आता था कि बड़े भाई की शादी पहले होगी. लेकिन तेजस्वी के पास सोशल मीडिया और उनके ऑफिस के नंबरों पर शादी के प्रस्ताव आने लगे. उस समय तेजस्वी लड़कियों के लिए ड्रीम बॉय बन गए थे.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव की शादी पक्की.. दिल्ली में कल होगी रिंग सेरेमनी!
दरअसल, हुआ कुछ यूं कि नीतीश सरकार में तेजस्वी यादव पथ निर्माण मंत्री भी थे. सड़कों की स्थिति में सुधार के लिए तेजस्वी यादव ने लोगों से सुझाव मांगे थे. इसके लिए उन्होंने एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया था. ऐसे में लड़कियों को लगा कि यह तेजस्वी यादव का पर्सनल नंबर है. लेकिन यह उनका ऑफिसियिल नंबर था.
ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav Marriage: कौन हैं तेजस्वी यादव की दुल्हनिया ?
बता दें कि इस नंबर पर 13 फीसदी शिकायत ही सड़कों से संबंधित आई थी. बाकी में शादी के प्रस्ताव थे. यानी कुल 42 हजार से ज्यादा तेजस्वी यादव के लिए शादी के प्रस्ताव आए थे. यह देख पथ निर्माण विभाग के अधिकारी परेशान थे. वहीं इस वाक्ये के बाद तेजस्वी यादव ने कहा था कि शुक्र है कि मैं अकेला हूं. वरना घर में बवाल हो जाता.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP