इटावा/पटना : सपा संरक्षक व संस्थापक मुलायम सिंह यादव मंगलवार को पंचतत्व में विलीन (Mulayam Singh Yadav Last Rituals) हो गए. नेताजी के अंतिम दर्शन के लिए उमड़े जन सैलाब के बीच उनके बड़े बेटे अखिलेश यादव ने नम आंखों से अपने पिता मुखाग्नि दी. सपा संरक्षक मुलायम सिंह का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. मुलायम सिंह की अंतिम यात्रा में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी शामिल हुए. अखिलेश यादव के साथ वह खड़े नजर आए.
ये भी पढ़ें - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने 12 अक्टूबर को जाएंगे सैफई
मुलायम के अंतिम दर्शन के लिए हजारों लोग सैफई पहुंचे : इससे पूर्व राष्ट्रीय सम्मान के साथ तिरंगे में लाए गए उनके पार्थिव शरीर को मंत्रोच्चार के बीच वैदिक रीति से स्नान कराया गया. चंदन की चिता पर लेटे मुलायम के अंतिम दर्शन के लिए कई हजार लोग सैफई पहुंचे. उन्हें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, उप्र के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, उप्र सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद, असीम अरुण, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर राव, आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू आदि ने सैफई के लाल को अंतिम विदाई दी.
सोमवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल निधन : मुलायम सिंह यादव का सोमवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में 82 साल की उम्र में निधन हो गया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सैफई जाकर सपा संरक्षक को श्रद्धांजलि अर्पित की. मुलायम सिंह के निधन पर उत्तर प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है.