पटना: बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार लालू यादव ( Lalu Yadav Family ) के घर में एक बार फिर से शहनाई गूंजने वाली है. जानकारी के अनुसार, लालू-राबड़ी के छोटे बेटे तेजस्वी यादव शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कल यानी गुरुवार को दिल्ली में तेजस्वी की सगाई ( Tejashwi Ring Ceremony In Delhi ) होने जा रही है. हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें- मोदी-शाह के बाद नीतीश सरकार ने योगी, हेमंत सोरेन और राबड़ी को दी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज
खबरों की मानें तो पूरा लालू परिवार दिल्ली पहुंच चुका है. बताया जा रहा है कि इस समारोह में शामिल होने के लिए बेहद खास मेहमानों को न्योता भेजा गया है. इधर तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि भाई के सिर पर सेहरा सजने वाला है.
-
भाई के सिर पर सेहरा है सजने वाला
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) December 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
खुशियों से गुलजार घर का आँगन है होने वाला💕🥰
">भाई के सिर पर सेहरा है सजने वाला
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) December 8, 2021
खुशियों से गुलजार घर का आँगन है होने वाला💕🥰भाई के सिर पर सेहरा है सजने वाला
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) December 8, 2021
खुशियों से गुलजार घर का आँगन है होने वाला💕🥰
बता दें कि लालू यादव की 7 बेटियों और दो बेटों में तेजस्वी सबसे छोटे हैं. तेजस्वी को लालू यादव का राजनीतिक वारिस माना जाता है. लालू यादव की गैरमौजूदगी में वे पार्टी और परिवार से जुड़े सभी फैसले लेते रहे हैं.
तेजस्वी राघोपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं और वर्तमान में वे बिहार में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं. तेजस्वी यादव 2015 से लेकर 2017 तक बिहार के उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं. राजनीति में आने से पहले तेजस्वी ने क्रिकेट की पिच पर अपना हाथ आजमाया था. आईपीएल में उन्होंने दिल्ली डेयर डेविल्स की टीम के लिए खेला था.
तेजस्वी की सगाई किससे होने वाली है, इस बात को गुप्त रखा गया है. लेकिन जो जानकारी मिल रही है, उसके अनुसार, लड़की हरियाणा की रहने वाली है और तेजस्वी की दोस्त बतायी जा रही है.
बता दें कि बड़े भाई तेजप्रताप यादव की 2018 में चंद्रिका राय की बेटी एश्वर्या से शादी हुई थी. हालांकि शादी के कुछ महीने बाद ही दोनों ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दे दी थी.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP