पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) ने बढ़ती महंगाई को लेकर केन्द्र के साथ-साथ राज्य सरकार पर जमकर बरसे. पटना में पत्रकारों से बात करते हुए आरजेडी नेता ने कहा कि महंगाई के मुद्दे पर विपक्ष सड़क पर उतरेगा और विरोध प्रदर्शन करेगा. इसके अलावे तेजस्वी ने मानसून सत्र से पहले 25 जुलाई को अहम बैठक बुलाई है. इस बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी.
पत्रकारों से बात करने से पहले तेजस्वी यादव पार्टी ऑफिस पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष और अन्य प्रमुख नेताओं के साथ बैठक की. बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए आरजेडी नेता ने कहा कि देश में महंगाई बढ़ती जा रही है. पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतें लगातार बढ़ रही है, जिससे आम जनता त्राहिमाम कर रही है.
तेजस्वी ने घोषणा की है कि वह सड़क से सदन तक बढ़ती महंगाई का विरोध करेंगे. महंगाई के विरोध में विपक्ष 18 जुलाई को सभी प्रखंड मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन करेगा जबकि 19 जुलाई को सभी जिला मुख्यालयों में विपक्ष का धरना प्रदर्शन होगा.
ये भी पढ़ें- 'तेजू भैया' का हर अंदाज निराला है, बिहार की राजनीति भी खाती है 'हिचकोले'
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) पर बड़ा हमला बोला और कहा कि वे भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह हैं. खुद मौनी बाबा बने हुए हैं। बड़े अधिकारियों और मंत्रियों पर कार्रवाई नहीं करते हैं. गौरतलब है कि बालू के अवैध खनन मामले को लेकर बड़े पदाधिकारियों से लेकर जिला स्तर के पदाधिकारियों ( Bhojpur and Aurangabada SP Transferred ) पर बड़ी कार्रवाई हुई है.
भोजपुर जिले के एसपी राकेश दुबे (SP Rakesh Dubey) और औरंगाबाद के एसपी सुधीर कुमार पोरिक ( SP Sudhir Kumar Porik ) को हटाया गया है और पुलिस मुख्यालय बुलाया गया है. वहीं कई जिला परिवहन पदाधिकारियों को भी इधर से उधर कर दिया गया. इसी मामले को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है.
ये भी पढ़ें: नाव पर कुर्सी और उस पर तेजप्रताप... लालू पूछे- 'का हाल बा'
'सरकार में ऊपर से लेकर नीचे तक भ्रष्टाचार फैला हुआ है. खुद मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. यह कार्रवाई तो सिर्फ दिखावे के लिए हो रही है.'- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
वहीं, तेजस्वी यादव ने आज विधानसभा अध्यक्ष को एक पत्र लिखकर बजट सत्र में हुए हंगामे पर हुई कार्रवाई की जानकारी मांगी है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 25 जुलाई को विपक्ष के तमाम दलों की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में यह तय होगा कि 26 जुलाई से 30 जुलाई तक चलने वाले मानसून सत्र में विपक्ष का रुख क्या होगा.
वहीं, आरजेडी नेता से पूछा गया कि क्या वे मानसून सत्र में शामिल होंगे. इस सवाल के जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा कि बैठक के बाद फैसला लिया जाएगा कि आगे क्या करना है. फिलहाल 25 जुलाई तक इंतजार कीजिए.