ETV Bharat / city

तेजस्वी का कार्यकर्ताओं को संकेत- '..धैर्य रखें! बिहार में एक बार फिर से जलने जा रही है लालटेन' - etv bharat

धनरूआ में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav in Dhanrua) ने समाजवादी नेता महेश्वर प्रसाद की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि चोर दरवाजे से आई सरकार अब बहुत दिनों तक नहीं टिकने वाली नहीं है. आप सभी धैर्य रखें, जल्द ही बिहार में एक बार फिर से लालटेन जलने जा रही है.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव
author img

By

Published : May 9, 2022, 5:35 PM IST

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने पटना से सटे धनरूआ के बांसबिगहा गांव में दिवंगत महेश्वर प्रसाद की पहली पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा के अनावरण (Maheshwar Prasad statue unveiled) कार्यक्रम में शिरकत की. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी लालू जी के हाथ को मजबूत किया है. लगातार हम सब आपके आशीर्वाद से यहां तक हैं. चोर दरवाजे से सरकार पहुंची है, बहुत जल्द ही उनका पतन होने जा रहा है, बस कुछ दिन और आप सभी धैर्य बनाकर रखें. बिहार में एक बार फिर से लालटेन जलने जा रही है.

ये भी पढ़ें- BPSC पेपर लीक पर भड़के तेजस्वी, कहा- 'फौरन अभ्यर्थियों को 5000 रुपए का मुआवजा दे सरकार'

''आप लोगों ने पार्टी को मजबूत किया है, आपने लालूजी के हाथ को मजबूत किया है, साथ दिया है. आप सभी का हम तहे दिल से धन्यवाद देते हैं. मसौढ़ी तो हम जीत ही गए थे, बगल का हिस्सा भी बेईमानी से लोगों ने जीत लिया. सरकार भी हम लोग बना चुके थे लेकिन बेईमानी से कई सीटों पर जानबूझकर हमारे उम्मीदवारों को हरा दिया गया. चोर दरवाजे से बनी सरकार का बहुत जल्द ही पतन होने जा रहा है''- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

तेजस्वी की सरकार को घेरने की रणनीति: तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने एक विशेष बैठक बुलाई गई है जहां पर सरकार की नीतियों के खिलाफ (Tejashwi Yadav attacked Bihar Government) आगे की लड़ाई को लेकर रणनीति बनाई जा रही है. बेरोजगारी समेत कई मुद्दों पर चर्चा होनी है. वहीं, बीपीएससी पेपर लीक के बाद रद्द परीक्षा को लेकर उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि इस सरकार में सभी परीक्षाएं सिर्फ माफियाओं के चंगुल में फंसी हुई हैं. जहां पर छात्र लोग परेशान हो रहे हैं, बेरोजगारी चरम पर है, महंगाई बढ़ रही है.

भीड़ को देख गदगद हुए तेजस्वी यादव: नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आप तमाम लोग ऐसे ही अपने जोश और जुनून को बरकरार रखिए और अपना आशीर्वाद बनाए रखिए. इस कार्यक्रम में मसौढ़ी विधायक रेखा देवी, पूर्व विधायक शक्ति प्रसाद यादव समेत कई गणमान्य लोग शामिल रहे. इस कार्यक्रम में हजारों के हुजूम के साथ कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी, जहां पर तेजस्वी यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी आपके आशीर्वाद से खुश हैं. बस ऐसे ही जोश और जुनून को बनाए रखें.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने पटना से सटे धनरूआ के बांसबिगहा गांव में दिवंगत महेश्वर प्रसाद की पहली पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा के अनावरण (Maheshwar Prasad statue unveiled) कार्यक्रम में शिरकत की. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी लालू जी के हाथ को मजबूत किया है. लगातार हम सब आपके आशीर्वाद से यहां तक हैं. चोर दरवाजे से सरकार पहुंची है, बहुत जल्द ही उनका पतन होने जा रहा है, बस कुछ दिन और आप सभी धैर्य बनाकर रखें. बिहार में एक बार फिर से लालटेन जलने जा रही है.

ये भी पढ़ें- BPSC पेपर लीक पर भड़के तेजस्वी, कहा- 'फौरन अभ्यर्थियों को 5000 रुपए का मुआवजा दे सरकार'

''आप लोगों ने पार्टी को मजबूत किया है, आपने लालूजी के हाथ को मजबूत किया है, साथ दिया है. आप सभी का हम तहे दिल से धन्यवाद देते हैं. मसौढ़ी तो हम जीत ही गए थे, बगल का हिस्सा भी बेईमानी से लोगों ने जीत लिया. सरकार भी हम लोग बना चुके थे लेकिन बेईमानी से कई सीटों पर जानबूझकर हमारे उम्मीदवारों को हरा दिया गया. चोर दरवाजे से बनी सरकार का बहुत जल्द ही पतन होने जा रहा है''- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

तेजस्वी की सरकार को घेरने की रणनीति: तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने एक विशेष बैठक बुलाई गई है जहां पर सरकार की नीतियों के खिलाफ (Tejashwi Yadav attacked Bihar Government) आगे की लड़ाई को लेकर रणनीति बनाई जा रही है. बेरोजगारी समेत कई मुद्दों पर चर्चा होनी है. वहीं, बीपीएससी पेपर लीक के बाद रद्द परीक्षा को लेकर उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि इस सरकार में सभी परीक्षाएं सिर्फ माफियाओं के चंगुल में फंसी हुई हैं. जहां पर छात्र लोग परेशान हो रहे हैं, बेरोजगारी चरम पर है, महंगाई बढ़ रही है.

भीड़ को देख गदगद हुए तेजस्वी यादव: नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आप तमाम लोग ऐसे ही अपने जोश और जुनून को बरकरार रखिए और अपना आशीर्वाद बनाए रखिए. इस कार्यक्रम में मसौढ़ी विधायक रेखा देवी, पूर्व विधायक शक्ति प्रसाद यादव समेत कई गणमान्य लोग शामिल रहे. इस कार्यक्रम में हजारों के हुजूम के साथ कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी, जहां पर तेजस्वी यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी आपके आशीर्वाद से खुश हैं. बस ऐसे ही जोश और जुनून को बनाए रखें.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.