ETV Bharat / city

तेजस्वी यादव का CM नीतीश पर हमला, कहा- 'जनता दरबार में उड़ाया जा रहा गरीबों का मजाक' - Nitish Kumar

पूर्व एमएलसी कृष्ण कुमार सिंह अपने समर्थकों के साथ राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो गए. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कृष्ण कुमार सिंह को राजद (RJD) की सदस्यता दिलाई. इस दौरान तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सरकार पर जमकर हमला बोला. पढ़ें रिपोर्ट..

RAW
RAW
author img

By

Published : Sep 14, 2021, 4:44 PM IST

पटना: जदयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व एमएलसी कृष्ण कुमार सिंह (Former MLC Krishna Kumar Singh) मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) में शामिल हो गए. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कृष्ण कुमार सिंह को राजद (RJD) की सदस्यता दिलाई.

ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री का तानाशाही बयान 'राजा' को खुश करने लिए: भाई वीरेंद्र

इस दौरान तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो जुगाड़ टेक्नोलॉजी से मुख्यमंत्री बनता है, वो जनता का काम क्या करेगा. नीतीश कुमार पलटी मार मारकर मुख्यमंत्री बन जाते हैं. उनकी पार्टी अकेले कभी सत्ता में नहीं आ सकती है.

''जनता दरबार में गरीबों का मजाक उड़ाया जाता है. गरीब कैसे ऑनलाइन आवेदन करेंगे. लोग आते हैं और चले जाते हैं, क्योंकि उन्हें पता ही नहीं रहता है कि रजिस्ट्रेशन कहां होगा. लालू जी के जनता दरबार में लोग मिलने के लिए कभी भी आ जाते थे. आज तो जनता दरबार में नीतीश कुमार से मिलने के लिए अपॉइंटमेंट लेना पड़ता है. यहां केवल अधिकारियों की सुनी जा रही है.''- तेजस्वी यादव, राजद नेता

ये भी पढ़ें- तेजस्वी के नोट बांटने पर गरमाई सियासत, RJD बोली- लोकप्रियता से डरती है सरकार, BJP ने दिया जवाब

उन्होंने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास लोगों को सैलरी देने के लिए, सड़क बनवाने के लिए और जनहित के काम के लिए पैसा नहीं है, लेकिन सरकार के पास अपना मुंह चमकाने के लिए और विज्ञापन के लिए पैसा है. 2014 से अब तक केंद्र सरकार ने 5749 करोड़ रुपए सिर्फ विज्ञापन पर खर्च कर दिया. देश की सारी संपत्तियों को बेचा जा रहा है.

वर्तमान में किसी भी ब्लॉक में बिना नोट दिए काम ही नहीं होता है. सृजन घोटाले के मुख्य आरोपी अब भी घूम रहे हैं. आज की तारीख में बिहार बेरोजगारी का केंद्र बना हुआ है. चपरासी की नौकरी के लिए भी बढ़िया पढ़ाई वाले अप्लाई करते हैं और उन्हें भी नौकरी नहीं मिलती है. उन्होंने कहा कि हम काम की बात करते हैं और कुछ लोग बेकार की बात करते हैं. हम जोड़ने की बात करते हैं और लोग तोड़ने की बात करते हैं.

दरअसल, ये सभी बातें तेजस्वी यादव ने कृष्ण कुमार सिंह को राजद की सदस्यता दिलाने के दौरान दिए. कृष्ण कुमार सिंह साल 2014 से 2020 तक जदयू के एमएलसी थे. मंगलवार को वे अपने समर्थकों के साथ राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो गए.

पटना: जदयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व एमएलसी कृष्ण कुमार सिंह (Former MLC Krishna Kumar Singh) मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) में शामिल हो गए. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कृष्ण कुमार सिंह को राजद (RJD) की सदस्यता दिलाई.

ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री का तानाशाही बयान 'राजा' को खुश करने लिए: भाई वीरेंद्र

इस दौरान तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो जुगाड़ टेक्नोलॉजी से मुख्यमंत्री बनता है, वो जनता का काम क्या करेगा. नीतीश कुमार पलटी मार मारकर मुख्यमंत्री बन जाते हैं. उनकी पार्टी अकेले कभी सत्ता में नहीं आ सकती है.

''जनता दरबार में गरीबों का मजाक उड़ाया जाता है. गरीब कैसे ऑनलाइन आवेदन करेंगे. लोग आते हैं और चले जाते हैं, क्योंकि उन्हें पता ही नहीं रहता है कि रजिस्ट्रेशन कहां होगा. लालू जी के जनता दरबार में लोग मिलने के लिए कभी भी आ जाते थे. आज तो जनता दरबार में नीतीश कुमार से मिलने के लिए अपॉइंटमेंट लेना पड़ता है. यहां केवल अधिकारियों की सुनी जा रही है.''- तेजस्वी यादव, राजद नेता

ये भी पढ़ें- तेजस्वी के नोट बांटने पर गरमाई सियासत, RJD बोली- लोकप्रियता से डरती है सरकार, BJP ने दिया जवाब

उन्होंने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास लोगों को सैलरी देने के लिए, सड़क बनवाने के लिए और जनहित के काम के लिए पैसा नहीं है, लेकिन सरकार के पास अपना मुंह चमकाने के लिए और विज्ञापन के लिए पैसा है. 2014 से अब तक केंद्र सरकार ने 5749 करोड़ रुपए सिर्फ विज्ञापन पर खर्च कर दिया. देश की सारी संपत्तियों को बेचा जा रहा है.

वर्तमान में किसी भी ब्लॉक में बिना नोट दिए काम ही नहीं होता है. सृजन घोटाले के मुख्य आरोपी अब भी घूम रहे हैं. आज की तारीख में बिहार बेरोजगारी का केंद्र बना हुआ है. चपरासी की नौकरी के लिए भी बढ़िया पढ़ाई वाले अप्लाई करते हैं और उन्हें भी नौकरी नहीं मिलती है. उन्होंने कहा कि हम काम की बात करते हैं और कुछ लोग बेकार की बात करते हैं. हम जोड़ने की बात करते हैं और लोग तोड़ने की बात करते हैं.

दरअसल, ये सभी बातें तेजस्वी यादव ने कृष्ण कुमार सिंह को राजद की सदस्यता दिलाने के दौरान दिए. कृष्ण कुमार सिंह साल 2014 से 2020 तक जदयू के एमएलसी थे. मंगलवार को वे अपने समर्थकों के साथ राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.