ETV Bharat / city

VIDEO: तेजस्वी की शादी समारोह में मोदी-योगी की तारीफ.. मौजूद लोगों ने कहा- 'ई सब फेल है' - तेजस्वी की शादी

एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो तेजस्वी-रचेल की शादी ( Tejashwi Rachel Marriage ) की तैयारियों में लगे कामगारों ( Worker Conversation On Camera ) का बताया जा रहा है. इस वीडियो में कामगार पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ कर रहे हैं. हालांकि ETV BHARAT इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. पढ़ें पूरी खबर...

Tejashwi Rachel Marriage
Tejashwi Rachel Marriage
author img

By

Published : Dec 10, 2021, 2:12 PM IST

Updated : Dec 10, 2021, 3:40 PM IST

पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ( RJD Chief Lalu Yadav ) के छोटे बेटे तेजस्वी यादव गुरुवार को अपनी दोस्त रचेल के साथ परिणय सूत्र में बंध गए. इस शादी ( Tejashwi Yadav Marriage ) समारोह को बहुत ही सीक्रेट रखा गया था. दिल्ली स्थित मीसा भारती के सैनिक फार्म हाउस पर विवाह समारोह संपन्न हुआ.

हालांकि बाद में सगाई और शादी की तस्वीरें सामने आयी. इन सब के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो फार्म हाउस पर हो रहे तैयारियों से पहले का है. वीडियो देखने से लग रहा है कि तैयारियों में लगे कामगारों का है. वीडियो में कामगार आपस में बात कर रहे हैं. पीएम मोदी और यूपी ( Worker Talking About CM Yogi And PM Modi ) के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- रचेल नहीं.. अब इस नाम से जानी जाएंगी तेजस्वी यादव की पत्नी!

आपस में बात कर रहे कामगार कह रहे हैं कि 'मोदी-योगी का आगे सब फेल है. मोदी-योगी के आगे फेल है ई लोग. नकेल कर दिया है सबको. बाबा हमारे आदित्यनाथ गोरखपुर वाले हैं. योगी आदित्यनाथ ने बहुत काम किया है भाई साहब. इनको मौका मिले, ऐसे मंत्री आने चाहिए. देश को सुधारने के लिए. आकर सुधार दिए सबको, सुधर गए हैं, अभी बहुत कुछ...'

बता दें कि तेजस्वी यादव गुरुवार को अपनी दोस्त रचेल के साथ परिणय सूत्र में बंध गए. इस शादी समारोह को बहुत ही सीक्रेट रखा गया था. हालांकि बाद में सगाई और शादी की तस्वीरें सामने आयी. दिल्ली स्थित मीसा भारती के सैनिक फार्म हाउस पर विवाह समारोह संपन्न हुआ.

ये भी पढ़ें- शादी के बाद रचेल की इस तस्वीर को देख आप भी कहेंगे- वाह.. ये तो पूरी तरह बिहारन है

पहले तेजस्वी और रचेल की सगाई हुई. उसके बाद परिवार के समक्ष तेजस्वी-रचेल ने अग्नि के सात फेरे लिए. कार्यक्रम में सिर्फ परिवार के लोग ही मौजूद थे. पिता लालू प्रसाद यादव, मां राबड़ी देवी, बहन मीसा भारती, भाई तेजप्रताप यादव और उत्तर प्रदेश के पूर्व CM अखिलेश यादव भी पत्नी डिंपल के साथ शामिल हुए.

रचेल हरियाणा की रहने वाली हैं और परिवार के साथ दिल्ली स्थित फ्रेंड्स कॉलोनी में रहती हैं. तेजस्वी और रचेल दिल्ली के आरके पुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में साथ पढ़ते थे. शादी कार्यक्रम में इक्के-दुक्के बाहरी लोगों के अलावा परिवार के सदस्य और खास रिश्तेदार मौजूद रहे.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ( RJD Chief Lalu Yadav ) के छोटे बेटे तेजस्वी यादव गुरुवार को अपनी दोस्त रचेल के साथ परिणय सूत्र में बंध गए. इस शादी ( Tejashwi Yadav Marriage ) समारोह को बहुत ही सीक्रेट रखा गया था. दिल्ली स्थित मीसा भारती के सैनिक फार्म हाउस पर विवाह समारोह संपन्न हुआ.

हालांकि बाद में सगाई और शादी की तस्वीरें सामने आयी. इन सब के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो फार्म हाउस पर हो रहे तैयारियों से पहले का है. वीडियो देखने से लग रहा है कि तैयारियों में लगे कामगारों का है. वीडियो में कामगार आपस में बात कर रहे हैं. पीएम मोदी और यूपी ( Worker Talking About CM Yogi And PM Modi ) के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- रचेल नहीं.. अब इस नाम से जानी जाएंगी तेजस्वी यादव की पत्नी!

आपस में बात कर रहे कामगार कह रहे हैं कि 'मोदी-योगी का आगे सब फेल है. मोदी-योगी के आगे फेल है ई लोग. नकेल कर दिया है सबको. बाबा हमारे आदित्यनाथ गोरखपुर वाले हैं. योगी आदित्यनाथ ने बहुत काम किया है भाई साहब. इनको मौका मिले, ऐसे मंत्री आने चाहिए. देश को सुधारने के लिए. आकर सुधार दिए सबको, सुधर गए हैं, अभी बहुत कुछ...'

बता दें कि तेजस्वी यादव गुरुवार को अपनी दोस्त रचेल के साथ परिणय सूत्र में बंध गए. इस शादी समारोह को बहुत ही सीक्रेट रखा गया था. हालांकि बाद में सगाई और शादी की तस्वीरें सामने आयी. दिल्ली स्थित मीसा भारती के सैनिक फार्म हाउस पर विवाह समारोह संपन्न हुआ.

ये भी पढ़ें- शादी के बाद रचेल की इस तस्वीर को देख आप भी कहेंगे- वाह.. ये तो पूरी तरह बिहारन है

पहले तेजस्वी और रचेल की सगाई हुई. उसके बाद परिवार के समक्ष तेजस्वी-रचेल ने अग्नि के सात फेरे लिए. कार्यक्रम में सिर्फ परिवार के लोग ही मौजूद थे. पिता लालू प्रसाद यादव, मां राबड़ी देवी, बहन मीसा भारती, भाई तेजप्रताप यादव और उत्तर प्रदेश के पूर्व CM अखिलेश यादव भी पत्नी डिंपल के साथ शामिल हुए.

रचेल हरियाणा की रहने वाली हैं और परिवार के साथ दिल्ली स्थित फ्रेंड्स कॉलोनी में रहती हैं. तेजस्वी और रचेल दिल्ली के आरके पुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में साथ पढ़ते थे. शादी कार्यक्रम में इक्के-दुक्के बाहरी लोगों के अलावा परिवार के सदस्य और खास रिश्तेदार मौजूद रहे.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 10, 2021, 3:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.