ETV Bharat / city

रैली में सेल्फी लेने पहुंचा युवक, तेजस्वी यादव ने 'नचाकर' फेंका - बिहार इलेक्शन 2020

तेजस्वी यादव का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो बिहार विधानसभा चुनावों के दौरान रैली के बाद की है. कहा जा रहा है कि वे रैली के बाद वापस अपने हेलीकॉप्टर में लौट रहे थे उस दौरान ये वीडियो बनाई गई. वीडियो में तेजस्वी एक युवक को धक्का देते दिख रहे हैं.

Tejashwi misbehaved with the man
युवक को धक्का देते तेजस्वी
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 10:15 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण खत्म हो गया है और अब नेता दूसरे चरण की तैयारी कर रहे हैं. सभी नेता ज्यादा से ज्यादा सभा करना चाहते हैं. इस बीच तेजस्वी यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे एक युवक को पीछे धकेल रहे हैं. इस वीडियो के जरिए जेडीयू ने तेजस्वी पर निशाना साधा है.

जनसभा करने पहुंचे थे तेजस्वी

तेजस्वी यादव डुमरा हवाई अड्डा मैदान पर जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान वहां काफी भीड़ थी और तेजस्वी जल्द से जल्द सभा कर वहां से निकल जाना चाहते थे. इस दौरान वहां काफी भीड़ थी और कई लोग तेजस्वी के साथ सेल्फी लेना चाहते थे.

सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था युवक

रैली में तजेस्वी यादव जैसे ही अपनी रैली को संबोधित कर अपने हेलीकॉप्टर की तरफ बढ़े. इस दौरान सेल्फी लेने के लिए कई लोग उनकी तरफ बढ़े इसी दौरान एक युवक उनके पास तक जा पहुंचा और तेजस्वी के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करने लगा, लेकिन भीड़ से बचकर आए तेजस्वी का गुस्सा इस समर्थक पर फूट गया. उन्होंने युवक का हाथ पकड़कर उसे पीछे धक्का दे दिया.

जेडीयू ने उठाए सवाल

अब इस वीडियो को विरोधी दल जेडीयू ने ट्वीट करते हुए तेजस्वी पर सवाल उठाए हैं. जेडीयू ने लिखा 'पहले चरण के बाद ही की बदहवासी दिखने लगी है, वो जनता को गालियां दे रहे हैं, नौजवान कार्यकर्ताओं को धकिया रहे हैं. युवाओं को, महिलाओं को, सारे बिहारवासियों को अब समझना व संभलना होगा और इनका अहंकार तोड़ना होगा.

  • पहले चरण के बाद ही @yadavtejashwi की बदहवासी दिखने लगी है, वो जनता को गालियां दे रहे हैं, नौजवान कार्यकर्ताओं को धकिया रहे हैं। युवाओं को, महिलाओं को, सारे बिहारवासियों को अब समझना व संभलना होगा और इनका अहंकार तोड़ना होगा। #जंगलराज_का_युवराज pic.twitter.com/cQ816URmFf

    — Janata Dal (United) (@Jduonline) October 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विरोधी दल को मिला मौका

अभी तक तेजस्वी यादव या फिर आरजेडी की तरफ किसी का बयान नहीं आया है कि आखिर क्यों तेजस्वी ने युवक को पीछे धक्का दिया. हालांकि, कहा ये जा रहा है कि पहले से ही जंगलराज का डर दिखाने वाले विरोधी दल को तेजस्वी ने एक बड़ा मौका दे दिया है.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण खत्म हो गया है और अब नेता दूसरे चरण की तैयारी कर रहे हैं. सभी नेता ज्यादा से ज्यादा सभा करना चाहते हैं. इस बीच तेजस्वी यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे एक युवक को पीछे धकेल रहे हैं. इस वीडियो के जरिए जेडीयू ने तेजस्वी पर निशाना साधा है.

जनसभा करने पहुंचे थे तेजस्वी

तेजस्वी यादव डुमरा हवाई अड्डा मैदान पर जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान वहां काफी भीड़ थी और तेजस्वी जल्द से जल्द सभा कर वहां से निकल जाना चाहते थे. इस दौरान वहां काफी भीड़ थी और कई लोग तेजस्वी के साथ सेल्फी लेना चाहते थे.

सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था युवक

रैली में तजेस्वी यादव जैसे ही अपनी रैली को संबोधित कर अपने हेलीकॉप्टर की तरफ बढ़े. इस दौरान सेल्फी लेने के लिए कई लोग उनकी तरफ बढ़े इसी दौरान एक युवक उनके पास तक जा पहुंचा और तेजस्वी के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करने लगा, लेकिन भीड़ से बचकर आए तेजस्वी का गुस्सा इस समर्थक पर फूट गया. उन्होंने युवक का हाथ पकड़कर उसे पीछे धक्का दे दिया.

जेडीयू ने उठाए सवाल

अब इस वीडियो को विरोधी दल जेडीयू ने ट्वीट करते हुए तेजस्वी पर सवाल उठाए हैं. जेडीयू ने लिखा 'पहले चरण के बाद ही की बदहवासी दिखने लगी है, वो जनता को गालियां दे रहे हैं, नौजवान कार्यकर्ताओं को धकिया रहे हैं. युवाओं को, महिलाओं को, सारे बिहारवासियों को अब समझना व संभलना होगा और इनका अहंकार तोड़ना होगा.

  • पहले चरण के बाद ही @yadavtejashwi की बदहवासी दिखने लगी है, वो जनता को गालियां दे रहे हैं, नौजवान कार्यकर्ताओं को धकिया रहे हैं। युवाओं को, महिलाओं को, सारे बिहारवासियों को अब समझना व संभलना होगा और इनका अहंकार तोड़ना होगा। #जंगलराज_का_युवराज pic.twitter.com/cQ816URmFf

    — Janata Dal (United) (@Jduonline) October 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विरोधी दल को मिला मौका

अभी तक तेजस्वी यादव या फिर आरजेडी की तरफ किसी का बयान नहीं आया है कि आखिर क्यों तेजस्वी ने युवक को पीछे धक्का दिया. हालांकि, कहा ये जा रहा है कि पहले से ही जंगलराज का डर दिखाने वाले विरोधी दल को तेजस्वी ने एक बड़ा मौका दे दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.