पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव बुधवार को वृंदावन में ई-साइकिल चलाते नजर आए. बताया जा रहा है कि तेज प्रताप यादव इन दिनों ब्रज प्रवास पर हैं. यहां पर वे परिक्रमा मार्ग पर साइकिल चलाते नजर आए.
गौरतलब है कि तेज प्रताप अक्सर मथुरा आते रहते हैं. अपनी यात्रा के दौरान तेज प्रताप मीडिया से बचते नजर आए. मीडिया ने जब उनसे बातचीत करनी चाही तो वे कुछ भी बोलने बचते रहे. हालांकि इस दौरान उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड करोगे तो केस कर देंगे और फिर मुस्कुरा कर आगे बढ़ गए. इस दौरान तेज प्रताप ने पीली धोती, बगलबंदी और गले में शॉल डाल रखी थी.
ब्रजवासी लग रहे तेजप्रताप
तेज प्रताप का लुक देखकर ऐसा लग रहा था कि वे ब्रजवासी हैं. तेज प्रताप को इस तरह देख लोग हैरान हो गए. यही नहीं, तेज प्रताप के सुरक्षाकर्मी दूसरी साइकिलों से परिक्रमा करते नजर आए. बताया जाता है कि तेज प्रताप जब भी मथुरा आते हैं, अकेले रहना ही पसंद करते हैं.