नई दिल्ली/पटना: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने महागठबंधन में चल रहे घमासान पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही सभी पार्टियां ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती हैं. सभी दल अपना विस्तार चाहते हैं. हमारी पार्टी बिहार में पिछले बार के मुकाबले इस बार ज्यादा सीटों पर लड़ना चाहती है. उम्मीद है आरजेडी हमारी मांग पूरी करेगी.
'पूरी उम्मीद है कि बात बन जाएगी'
तारिक अनवर ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि बात बन जाएगी. कांग्रेस और आरजेडी का गठबंधन बरकरार रहेगा. हम महागठबंधन में रहकर एकसाथ ही चुनाव लड़ेंगे. अगर कांग्रेस को अकेले चुनाव लड़ना होता या नया गठबंधन बनाना होता तो उसके लिए अलग से तैयारी होती. लेकिन इस तरह कोई तैयारी नहीं चल रही है.
सभी विपक्षी दलों को एकजुट होना होगा
राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि जेडीयू और बीजेपी की सरकार को बिहार से हटाना है तो सभी विपक्षी दलों को एकजुट होना होगा. तभी हम सांप्रदायिक शक्तियों को हरा पाएंगे. तारिक अनवर ने दावा किया है कि महागठबंधन में कांग्रेस जितनी सीटें चाहती है, वो मिल जाएगी. पार्टी महागठबंधन में ही रहेगी और आरजेडी से गठबंधन जारी रहेगा.
तय नहीं हुआ महागठबंधन का स्वरूप
बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होने हैं. 10 नवंबर को नतीजे भी आ जाएंगे. लेकिन, अब तक महागठबंधन का स्वरूप तय नहीं हो पाया है. कांग्रेस 73 सीटें चाहती है. आरजेडी 58 से ज्यादा सीट देने को तैयार नहीं है. सूत्रों के अनुसार कांग्रेस अकेले भी चुनाव लड़ने पर विचार कर रही है.