पटनाः भ्रष्टाचार के मामले में स्पेशल विजिलेंस यूनिट के रडार पर केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (Union Minister Pashupati Kumar Paras) की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्षआ सुनील कुमार सिन्हा (SUV Investigation Against National Lok Janshakti Party Treasurer) आ गए हैं. खबरों के मुताबिक भ्रष्ट्राचार से जुड़े एक केस में इनकी भूमिका की जांच शुरू हो गई है. पूछताछ के लिए SVU की तरफ से इन्हें एक नोटिस भी भेजा गया है. CRPC की धारा-160 के तहत भेजे गए नोटिस में SVU की तरफ से सुनील को कहा गया है कि वो 2 अगस्त को 11 बजे दिन में दारोगा राय पथ स्थित स्पेशल विजिलेंस यूनिट के ऑफिस आए और यहां आकर अपना पक्ष के साथ SVU के कुछ सवालों का जवाब दें.
एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को सहयोग करने का है आरोपः दरअसल सुनील कुमार के ऊपर भ्रष्टाचार करने वाले नगर विकास विभाग के तहत बुडको में पोस्टेड एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अनिल कुमार यादव (Executive Engineer Anil Kumar Yadav) के साथ सांठगांठ का आरोप लगा है. SVU के सूत्रों के मुताबिक भ्रष्टाचार के मामले में सुनील कुमार सिन्हा ने एग्जीक्यूटिव इंजीनियर का भरपूर साथ दिया है. यह बात SVU की अब तक के हुए जांच के दौरान सामने आ है. SVU की तरफ से सुनील को यह नोटिस 29 जुलाई को जारी की गई है.
सुनील कुमार पर बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार का आरोपः सुनील कुमार पर बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार करने का आरोप है. आरोप के मुताबिक एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अनिल कुमार यादव पर 400 करोड़ का एक टेंडर पास करने में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार करने का आरोप है, जिसके बाद SVU ने इनके खिलाफ जांच की थी. फिर मिले सबूतों के आधार पर SVU ने 25 जुलाई को ही एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के खिलाफ 98 लाख 41 हजार 366 रुपए का आय से अधिक संपत्ति का FIR दर्ज किया था.
पढ़ेंः पटना: आय से अधिक संपत्ति मामले में कृषि निर्देशक के घर छापेमारी