पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर पर निशाना साधते (Sushil Modi target Telangana CM KCR) हुए कहा कि वो भी लालू प्रसाद की तरह परिवारवाद और भ्रष्टाचार में डूबे हैं. उनका जनाधार खिसक रहा है और नीतीश कुमार से उनका मिलना विपक्षी एकता के कॉमेडी शो का ताजा एपीसोड होगा. टीआरएस भी राजद की तरह भ्रष्टाचार में डूबी परिवारवादी पार्टी है. सुशील मोदी ने कहा कि तेलंगाना में हाल के विधान सभा उपचुनाव में सत्तारूढ़ टीआरएस दुब्बक और हुजूराबाद, दोनों जगह पराजित हुई. हैदराबाद नगर निगम के चुनाव में जहां भाजपा 4 से 48 सीट पर आयी, वहीं टीआरएस 99 से घट कर 56 सीटों पर रह गई.
ये भी पढ़ें- बिहार आ रहे हैं तेलंगाना के CM KCR, लंच के टेबुल पर पकेगी सियासी खिचड़ी!
'2019 के संसदीय चुनाव में भाजपा ने तेलंगाना की 4 सीटें जीतीं, जबकि मुख्यमंत्री केसीआर अपनी बेटी कविता को नहीं जिता पाए. 2014 में लालू प्रसाद भी अपनी बेटी को लोकसभा नहीं भेज पाए थे. केसीआर परिवार के पांच लोग मंत्री-विधायक हैं. वे अंधविश्वासी ऐसे हैं कि मुख्यमंत्री के रूप में कभी सचिवालय नहीं गए. ममता बनर्जी, केसीआर और नीतीश कुमार अपने-अपने राज्य में जनाधार खो चुके हैं. ये लोग भ्रष्ट और परिवादी दलों को साथ लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पराजित करने का सपना देख रहे हैं.' - सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद
'तेलंगाना में जनाधार खो चुके हैं के चंद्रशेखर राव' : सुशील मोदी ने कहा कि विपक्षी एकता मेंढक तौलने जैसा हो गया है. विपक्ष का हर नेता खुद को पीएम मैटेरियल मान रहा है, जबकि कांग्रेस राहुल गांधी पर कोई समझौता करने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि विपक्षी मुख्यमंत्रियों का मेलजोल दरअसल भाजपा के बढ़ते जनाधार और प्रधानमंत्री मोदी की अपार लोकप्रियता से डरे-सहमे लोगों की हताशा का परिणाम है.
पटना आएंगे KCR : गौरतलब है कि विपक्ष को मजबूत करने के प्रयास में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (Telangana cm KCR bihar visit ) बुधवार को राज्य की राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव से मुलाकात करेंगे. नीतीश, जिन्होंने हाल ही में बीजेपी से नाता तोड़ लिया और आरजेडी और छह अन्य घटकों के साथ सरकार बनाई 2024 में मौजूदा नरेंद्र मोदी को चुनौती देने के लिए संभावित प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में देखा जा रहा है