ETV Bharat / city

रक्षाबंधन में भाईयों की कलाई सुनी न पड़ जाये, बहनें हैं चिंतित, जानिये क्या है मामला - उपडाकघर बंद

पटना के धनरुआ में बहने इस बार भाइयों के रक्षा बंधन में राखी (Rakhi) भेजने को लेकर चिंतिंत हैं. कारण ये है कि साईं उपडाकघर में पिछले कई महीनों से काम-काज ठप्प है. वहीं गांव मे कुरियर सेवा (Courier Service) भी नहीं है. ऐसे मे बहनें अपने भाइयों के लिए चिंतित हैं कि राखी कैसे भेजेंगी.

बहनों को भाइयों को राखी भेजने में  इस बार हो रही है परेशानी
बहनों को भाइयों को राखी भेजने में इस बार हो रही है परेशानी
author img

By

Published : Aug 10, 2021, 6:37 PM IST

पटना: धनरूआ के साईं में अधिकांश बहनें इस बार रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) में परेशान हैं. परेशानी का आलम यह है कि जिन बहनों के भाई कमाने (Earning Brother) और पढ़ाई के लिए बाहर रहते हैं. उनके पास राखी भेजने में परेशानी हो रही है. क्योंकि साईं उपडाकघर (Sai Sub Post Office) में पिछले कई महीनों से काम-काज ठप्प है. वहीं गांव में कुरियर सेवा भी नहीं है. ऐसे मे बहनें अपने भाइयों के लिए चिंतित (Worried) हैं कि राखी कैसे भेजेगीं.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी: रक्षाबंधन के मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने सदर अस्पताल की नर्सों को किया सम्मानित

रक्षाबंधन बहनों के लिए खास त्योहार माना जाता है. और उस दिन बहनों में गजब का उत्साह भी देखा जाता है. लेकिन धनरूआ के साईं में इन दिनों अधिकांश बहने चिंतित हैं. क्योंकि वो अपने भाइयों के लिए राखी कैसे भेजेगीं. जिन बहनों के भाई दूर-दराज रहते हैं, कहीं पढ़ाई के लिए तो, कहीं नौकरी करने के लिए बाहर गए हुए हैं, उन भाइयों के लिए राखी भेजने में बहनें, परेशान और चिंतित हैं.

देखें वीडियो

दरअसल मामला यह है कि साईं स्थित उप डाकघर में पिछले कई महीनों से सभी कामकाज बाधित है, ना लेन-देन हो रहा है, और ना ही जमा-निकासी हो रहा है. और ना ही रजिस्ट्री और स्पीड पोस्ट हो रही है. ऐसे में इस बार बहनें राखी भेजने के लिए परेशान हैं कि आखिर कैसे राखी भेजेगीं.

ये भी पढ़ें- भाई को राखी बांधने जा रही महिला की सड़क दुर्घटना में मौत

गांव में कूरियर सेवा भी उपलब्ध नहीं है. आपको बताते चलें कि इस बार आगामी 22 अगस्त को रक्षा बंधन है. इस मामले में साईं स्थित उप डाकघर के डाकपाल ने बताया कि कोर सेवा की व्यवस्था की जा रही है. जिसको लेकर सभी कामकाज बंद हैं, स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री और खाता लेनदारी बंद है. कुछ समय और लगेगा सुचारू रूप से जारी हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- रक्षाबंधन पर ड्यूटी निभा रहीं महिला पुलिसकर्मी ने इस तरह गाना गाकर भाई को किया याद

ये भी पढ़ें- 40 साल से राखी भेजने वाली बहन से केबीसी शो में मिले अमिताभ बच्चन

पटना: धनरूआ के साईं में अधिकांश बहनें इस बार रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) में परेशान हैं. परेशानी का आलम यह है कि जिन बहनों के भाई कमाने (Earning Brother) और पढ़ाई के लिए बाहर रहते हैं. उनके पास राखी भेजने में परेशानी हो रही है. क्योंकि साईं उपडाकघर (Sai Sub Post Office) में पिछले कई महीनों से काम-काज ठप्प है. वहीं गांव में कुरियर सेवा भी नहीं है. ऐसे मे बहनें अपने भाइयों के लिए चिंतित (Worried) हैं कि राखी कैसे भेजेगीं.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी: रक्षाबंधन के मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने सदर अस्पताल की नर्सों को किया सम्मानित

रक्षाबंधन बहनों के लिए खास त्योहार माना जाता है. और उस दिन बहनों में गजब का उत्साह भी देखा जाता है. लेकिन धनरूआ के साईं में इन दिनों अधिकांश बहने चिंतित हैं. क्योंकि वो अपने भाइयों के लिए राखी कैसे भेजेगीं. जिन बहनों के भाई दूर-दराज रहते हैं, कहीं पढ़ाई के लिए तो, कहीं नौकरी करने के लिए बाहर गए हुए हैं, उन भाइयों के लिए राखी भेजने में बहनें, परेशान और चिंतित हैं.

देखें वीडियो

दरअसल मामला यह है कि साईं स्थित उप डाकघर में पिछले कई महीनों से सभी कामकाज बाधित है, ना लेन-देन हो रहा है, और ना ही जमा-निकासी हो रहा है. और ना ही रजिस्ट्री और स्पीड पोस्ट हो रही है. ऐसे में इस बार बहनें राखी भेजने के लिए परेशान हैं कि आखिर कैसे राखी भेजेगीं.

ये भी पढ़ें- भाई को राखी बांधने जा रही महिला की सड़क दुर्घटना में मौत

गांव में कूरियर सेवा भी उपलब्ध नहीं है. आपको बताते चलें कि इस बार आगामी 22 अगस्त को रक्षा बंधन है. इस मामले में साईं स्थित उप डाकघर के डाकपाल ने बताया कि कोर सेवा की व्यवस्था की जा रही है. जिसको लेकर सभी कामकाज बंद हैं, स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री और खाता लेनदारी बंद है. कुछ समय और लगेगा सुचारू रूप से जारी हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- रक्षाबंधन पर ड्यूटी निभा रहीं महिला पुलिसकर्मी ने इस तरह गाना गाकर भाई को किया याद

ये भी पढ़ें- 40 साल से राखी भेजने वाली बहन से केबीसी शो में मिले अमिताभ बच्चन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.