पटनाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं से बातचीत की. कार्यक्रम के पांचवें संस्करण का आयोजन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में किया गया. कार्यक्रम को बिहार के स्कूलों में भी बच्चों ने लाइव टेलिकास्ट (Student Participated In Pariksha Pe Charcha 2022) देखा. इस दौरान स्कूलों में शिक्षक भी मौजूद थे. परीक्षा पे चर्चा के लिए राज्य के सभी नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय सहित अन्य जगहों पर विशेष व्यवस्था की गयी थी.
पढ़ें- सारण की बेटी जूली बनी छात्राओं की आइकॉन, 'परीक्षा पे चर्चा' में PM मोदी से पूछा था सवाल
पढ़ाई के समय छात्रों को एकाग्रचित्त होना चाहिएः केंद्रीय विद्यालय पटना में भी छात्रों ने परीक्षा पे चर्चा को देखाः पटना के केंद्रीय विद्यालय बेली रोड में सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्रों ने पीएम नरेंद्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को देखा. कार्यक्रम के बाद छात्रों ने कहना कि प्रधानमंत्री ने जो बातें परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में कही है वह अनुकरणीय है. केंद्रीय विद्यालय में 12वीं कक्षा के छात्र सुमित का कहना है कि ऑनलाइन पढ़ाई बेहतर तरीके से करने के कई टिप्स दिया, वह बेहतर रिजल्ट दिलाने में मददगार होगा. सुमित ने आगे कहा कि पीएम ने ऑनलाइन पढ़ाई करने के समय छात्रों को एकाग्रचित्त होने की सलाह दी है. यह पढ़ाई के सभी मोड में जरूरी है, चाहे ऑनलाइन हो या ऑफ लाइन हो.
छात्रों को मोबाइल से सिर्फ पढ़ाई ही करनी चाहिए: केंद्रीय विद्यालय के छात्र राहुल का कहना है कि मोबाइल से पढ़ाई के समय गेम खेलना, सोशल साइट उपयोग करना आदि से बचना चाहिए. राहुल ने आगे बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने साफ-साफ कहा है कि छात्रों को सिर्फ मोबाइल से पढ़ाई ही करनी चाहिए दूसरी चीज की आदत उन्हें नहीं लगानी चाहिए. वहीं केंद्रीय विद्यालय की छात्रा शकुनी राज का कहना है कि परीक्षा पर चर्चा के दौरान पीएम को बातों को सभी छात्र-छात्राओं ने गौर से सुना है. इस दौरान पीएम ने कम समय में बेहतर तरीके से पढ़ाई करने कई टिप्स दिया. छात्रा शकुनी राज ने आगे कहा कि कार्यक्रम से बहुत कुछ सीखने को मिला है. परीक्षा से पहले हम लोग जरूर घबराते हैं लेकिन प्रधानमंत्री ने जो बातें कहीं है, उससे हमें काफी हिम्मत मिला है.
पढ़ें- PM मोदी के 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम में खगड़िया के 3 स्टूडेंट शामिल
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP