पटना: बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र (Winter Session of Bihar Assembly) 29 नवंबर से शुरू हो रहा है. इस बार विपक्ष में बिखराव जरूर देखने को मिलेगा, लेकिन फिर भी विपक्ष के दोनों प्रमुख दलों ने नीतीश सरकार को घेरने की तैयारी पूरी कर ली है. हालांकि सरकार की तरफ से भी विपक्ष को पूरा जवाब देने का दावा किया जा रहा है. पांच दिनों के छोटे से सत्र में भी विपक्ष जहरीली शराब से मौत और बढ़ते अपराध समेत अन्य मुद्दों पर पूरी तैयारी के साथ सरकार को घेरने की कोशिश में है.
ये भी पढ़ें: शीतकालीन सत्र में विपक्षी एकजुटता का दावा, बोली BJP- कांग्रेस बिहार में आरजेडी की पिछलग्गू बनने को तैयार
कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्र ने कहा कि भले ही इस बार कांग्रेस और आरजेडी अलग-अलग नजर आएंगे, लेकिन मुद्दों को लेकर कांग्रेस कोई समझौता नहीं करने वाली है. विश्वविद्यालयों में भ्रष्टाचार, टेंडर घोटाला, जहरीली शराब से मौत और बढ़ते अपराध को लेकर हम सरकार से सदन में सवाल करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार को जवाब देना होगा कि आखिर कोरोना से हुई मौतों के बाद स्वास्थ्य व्यवस्था में क्या सुधार हुआ है. आखिर क्यों लोग सरकारी अस्पतालों में जाने से डरते हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार को विपक्ष के सवालों का जवाब तो देना ही होगा.
उधर, मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने भी बिहार में शराबबंदी के बावजूद जहरीली शराब से बड़ी संख्या में लोगों की हुई मौत को लेकर सदन में सरकार को कठघरे में खड़ा करने की तैयारी की है. आरजेडी एमएलसी रामबली चंद्रवंशी ने कहा कि अपराध और महंगाई समेत कई बड़े मुद्दे हैं, जिन्हें लेकर हम सरकार को सदन में घेरेंगे.
ये भी पढ़ें: हाथ को नहीं चाहिए लालटेन का साथ, शीतकालीन सत्र में अलग-अलग दिखेंगे RJD और कांग्रेस
हालांकि एनडीए नेता दावा कर रहे हैं कि सरकार भी विपक्ष के सवालों के जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि सरकार करप्शन को लेकर नो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. यही वजह है कि लगातार भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई हो रही है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के सारे सवालों के जवाब देने के लिए हम तैयार हैं.
आपको बता दें कि 29 नवंबर से शुरू होने वाले सत्र को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के विधायक दल की बैठक 29 नवंबर की शाम में होगी. वहीं कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी 29 या 30 नवंबर को होगी.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP