पटना: दानापुर के रूपशपुर थाना क्षेत्र के आईएएस कॉलोनी स्थित जया नीलम विहार अपार्टमेंट में चोरों ने भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. अपार्टमेंट के तीन फ्लैटों का ताला तोड़कर चोरों ने 7 लाख रुपये से अधिक की चोरी की.
यह भी पढ़ें: पटना: महावीर कैंसर संस्थान में डॉक्टर सहित 84 स्वास्थ्य कर्मी कोरोना संक्रमित
पड़ोसियों ने दी चोरी की सूचना
फ्लैट नंबर 203 में रहने वाली चंदा देवी ने बताया कि उनकी मां की तबीयत खराब हो गई थी. जिस कारण वह 22 अप्रैल को अपनी मायके चली गई. गुरुवार की सुबह उनके पड़ोसियों द्वारा उन्हें सूचना दी कि उनके फ्लैट का ताला टूटा हुआ है. जिसके बाद वह वहां पहुंची तो सारा सामान बिखरा पाया. वहीं, लॉकर में रखे 50 हजार रुपये नगदी समेत 5 लाख रुपये के ज्वेलरी गायब मिले. उसी बिल्डिंग के औरंगाबाद जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष व राजद नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह के घर का ताला तोड़ते हुए चोरों ने कीमती सामान चुरा लिए.
वहीं, 404 नंबर के फ्लैट में भी चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए घर से टैब सहित 10 हजार रुपये नगदी उड़ा ले गए. उन्होंने बताया कि करोना संक्रमण होने के कारण वह अपने परिवार के साथ अपने गांव मोतिहारी चले गए थे. वहीं, चोरों ने इन बंद घरों के बगल के फ्लैट में रहने वाले लोगों के घरों के दरवाजे बाहर से बंद कर दिए. जिसे अपार्टमेंट के गार्ड ने गुरुवार खोला. घटना के बाद लोगों ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पीड़ितों का बयान दर कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.