ETV Bharat / city

BJP से MLC का टिकट मिलने पर संजय मयूख ने जताई खुशी, कहा- उम्मीदों पर खरा उतरूंगा - sanjay mayukh

बुधवार को बीजेपी ने विधान परिषद की दो सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. इस बार संजय मयूख के साथ-साथ सम्राट चौधरी को भी मौका मिला है. संजय मयूख ने कहा है कि वे पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे.

patna
patna
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 3:49 PM IST

पटना: भारतीय जनता पार्टी ने विधान परिषद की दो सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी संजय मयूख को दूसरी बार विधान परिषद से टिकट मिला है. इसके लिए संजय मयूख ने शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट किया है. वहीं, सम्राट चौधरी को भी इस बार पार्टी ने मौका दिया है.

पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा
बीजेपी की तरफ से दूसरी बार विधान परिषद से टिकट मिलने पर संजय मयूख ने कहा कि उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि वे पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरें. उन्होंने कहा कि इस बात की खुशी है कि दूसरी बार उन्हें विधान परिषद भेजा जा रहा है. संजय मयूख ने कहा कि पार्टी ने मुझे इस लायक समझा कि दूसरी बार मुझे मौका दिया गया है. मैं पार्टी की उम्मीदों पर जरूर खरा उतरूंगा.

विपक्ष का होगा सूपड़ा साफ
इस दौरान बीजेपी नेता संजय मयूख ने कहा कि मिशन 2020 में एनडीए को भारी जीत मिलने वाली है. आरजेडी में भगदड़ जैसी स्थिति है और चुनाव से पहले आरजेडी पूरी तरह से बिखर जाएग. उन्होंने कहा कि बिहार में पूरे बहुमत के साथ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार बनेगी और विपक्ष का सूपड़ा साफ हो जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार बिहार में विकास के मुद्दे पर चुनाव होगा और ये विकास सिर्फ एनडीए की सरकार ही कर सकती है.

पटना: भारतीय जनता पार्टी ने विधान परिषद की दो सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी संजय मयूख को दूसरी बार विधान परिषद से टिकट मिला है. इसके लिए संजय मयूख ने शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट किया है. वहीं, सम्राट चौधरी को भी इस बार पार्टी ने मौका दिया है.

पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा
बीजेपी की तरफ से दूसरी बार विधान परिषद से टिकट मिलने पर संजय मयूख ने कहा कि उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि वे पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरें. उन्होंने कहा कि इस बात की खुशी है कि दूसरी बार उन्हें विधान परिषद भेजा जा रहा है. संजय मयूख ने कहा कि पार्टी ने मुझे इस लायक समझा कि दूसरी बार मुझे मौका दिया गया है. मैं पार्टी की उम्मीदों पर जरूर खरा उतरूंगा.

विपक्ष का होगा सूपड़ा साफ
इस दौरान बीजेपी नेता संजय मयूख ने कहा कि मिशन 2020 में एनडीए को भारी जीत मिलने वाली है. आरजेडी में भगदड़ जैसी स्थिति है और चुनाव से पहले आरजेडी पूरी तरह से बिखर जाएग. उन्होंने कहा कि बिहार में पूरे बहुमत के साथ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार बनेगी और विपक्ष का सूपड़ा साफ हो जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार बिहार में विकास के मुद्दे पर चुनाव होगा और ये विकास सिर्फ एनडीए की सरकार ही कर सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.