बेगूसराय: पटना में हुई बारिश के बाद हुए हालातों पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने पहले तो कहा कि पटना की स्थिति पर कुछ न बोलूं वही सही है. गिरिराज ने कहा मेरा बोलना सही नहीं होगा. इसके बाद उन्होंने जमकर प्रतिक्रिया दी.
डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के रेस्क्यू पर किये गए सवाल के बाद बेगूसराय सांसद गिरिराज ने कहा, स्वभाविक है कि मैं इतना ही कहूंगा कि हमारी कमियों ने पटना की जनता को तकलीफ दी है. आगे से हम ऐसा काम न करें कि फिर से बाढ़ जैसी स्थिति बन जाए.
इसे कुव्यवस्था कहते हैं- गिरिराज
गिरिराज सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसे प्राकृतिक आपदा के रूप में न देखा जाए, इसे कुव्यवस्था कहते हैं. उन्होंने कहा कि व्यवस्था सही समय से की जाती तो हालात ऐसे न होते.
- राजधानी पटना में आयी बाढ़ को लेकर गिरिराज सिंह ने काफी सोचने के बाद प्रतिक्रिया दी. बता दें कि पटना में आयी जलप्रलय के बाद डिप्टी सीएम सुशील मोदी तीन दिनों से अपने घर में कैद रहे थे. सोमवार को सुमो का रेस्क्यू कर उन्हें बाहर निकाला गया. इस बाबत विपक्ष सरकार को घेरे में ले रहा है.