पटना: कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से लॉकडाउन के दौरान आर्थिक तंगी से बड़ी तादाद में वकील प्रभावित हुए हैं. वकीलों को आर्थिक सहायता मुहैया कराने के लिए बिहार स्टेट बार काउंसिल की तरफ से दी जाने वाली सहायता राशि को दो करोड़ से बढ़ाकर पांच करोड़ कर दिया गया है.
दिया गया था आवेदन
सहायता राशि में ये बढ़ोतरी अधिवक्ताओं की बड़ी संख्या को देखते हुए की गई है. 23 हजार से अधिक अधिवक्ताओं ने लॉकडाउन के समय में आर्थिक मदद के लिए बिहार स्टेट बार काउंसिल को आवेदन दिया था. इन आवेदनों पर विचार करने के बाद काउंसिल ने यह निर्णय लिया.
अधिवक्ताओं को मिल सकेगी मदद
स्टेट बार काउंसिल ने अधिवक्ताओं की संख्या देखते हुए सहायता की राशि को दो करोड़ रुपये से बढ़ा कर पांच करोड़ कर दी. जिससे अब सभी जरूरतमंद अधिवक्ताओं को सम्मानित राशि मदद के रूप में दी जा सकेगी.