पटना: 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी एसके सिंघल ने डीजीपी पद का पदभार ग्रहण किया. वर्तमान में डीजी फायर सर्विस और सिविल डिफेंस के है डीजी के साथ ही एसके सिंघल ने बिहार डीजीपी का भी अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया है.
गुप्तेश्वर पांडेय ने 5 महीने पहले लिया वीआरएस
पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने 5 महीने पहले वीआरएस ले लिया है. बिहार सरकार ने अधिसूचना जारी कर कल देर रात इसकी जानकारी दी थी. कयास लगाए जा रहे है कि गुप्तेश्वर पांडे जेडीयू की टिकट पर शाहपुर या बक्सर से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.
पुलिस मुख्यालय में हुआ स्वागत
एसके सिंघल ने बुधवार को पुलिस मुख्यालय पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण किया. इस दौरान गृह विभाग के सचिव आमिर सुबहानी, एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार, एडीजी सीआईडी विनय कुमार के साथ पुलिस मुख्यालय में पदस्थापित अन्य पुलिसकर्मियों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद चुनाव के मद्देनजर पुलिस कर्मियों के साथ बैठक भी हुई.