ETV Bharat / city

सरकारी योजनाओं का जायजा लेने फुलवारीशरीफ पहुंचे मंत्री श्याम रजक, पदाधिकारियों को जमकर लगाई फटकार - सरकारी योजनाओं

उद्योग मंत्री श्याम रजक शनिवार को सरकारी योजनाओं के साथ-साथ जल जीवन हरियाली अभियान कार्यक्रम की समीक्षा करने फुलवारीशरीफ ब्लॉक पहुंचे थे. लेकिन जहां पर समीक्षा बैठक थी वहां दूसरे कार्यक्रम का बैनर देख मंत्री जी भड़क गए और वहां मौजूद बीडीओ और सीओ को जमकर फटकार लगाई.

उद्योग मंत्री श्याम रजक
author img

By

Published : Jul 21, 2019, 10:25 AM IST

पटना: जल जीवन हरियाली अभियान को लेकर आगामी 31 जुलाई को एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है. इसी कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शनिवार को स्थानीय विधायक सह उद्योग मंत्री श्याम रजक फुलवारीशरीफ प्रखंड कार्यालय पहुंचे और अभियान के साथ-साथ विभिन्न सरकारी योजनाओं का जायजा लिया. इस दौरान सभी योजनाओं में फुलवारीशरीफ ब्लॉक के पदाधिकारियों की लापरवाही देख उद्योग मंत्री बिफर पड़े और एक-एक कर सभी को जमकर फटकार लगाई.

बीडीओ और सीओ को जमकर लगाई फटकार

शनिवार का दिन फुलवारीशरीफ ब्लॉक के पदाधिकारियों के लिए अच्छा नहीं रहा. दरअसल स्थानीय विधायक सह उद्योग मंत्री श्याम रजक शनिवार को सरकारी योजनाओं के साथ-साथ जल जीवन हरियाली अभियान कार्यक्रम की समीक्षा करने फुलवारीशरीफ ब्लॉक पहुंचे थे. लेकिन जहां पर समीक्षा बैठक थी वहां दूसरे कार्यक्रम का बैनर देख मंत्री जी भड़क गए और वहां मौजूद बीडीओ और सीओ को जमकर फटकार लगाई. फिर क्या था एक के बाद एक पदाधिकारियों की क्लास लगनी शुरू हो गई. फिर वो बीडीओ हो या सीओ या फिर मनरेगा अधिकारी हो या जीविका या फिर आंगनबाड़ी. सबकी क्लास लगाई गई. कृषि पदाधिकारी ,शिक्षा पदाधिकारी और चिकित्सा प्रभारी भी मंत्री जी के प्रकोप से नहीं बच सके.

फुलवारीशरीफ पहुंचे श्याम रजक

जल्द से जल्द पेड़ लगवाने का दिया निर्देश

श्याम रजक को सबसे ज्यादा गुस्सा पेड़ नहीं लगाए जाने पर आया. जब उन्होंने सभी पदाधिकारियों से पूछा कि सबने अपने-अपने स्तर से कितने पेड़ लगवाए हैं, तो सभी ने ना में जवाब दिया. इससे मंत्री जी काफी भड़क गए और सभी को अपने-अपने स्तर से जल्द से जल्द पेड़ लगवाने का निर्देश जारी कर दिया. जब उन्होंने 31 जुलाई के जल जीवन हरियाली अभियान की तैयारियों के बारे में पूछा तो उसकी भी तैयारी न के बराबर थी. उन्होंने सभी को कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी में जुट जाने को कहा और इस कार्यक्रम में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करने की बात कही.

31 जुलाई को फुलवारीशरीफ में होगा कार्यक्रम

श्याम रजक जहां पेड़ नहीं लगाए जाने पर गुस्से में दिखे. वहीं उन्होंने तालाब नहीं बनवाये जाने पर भी सीओ को खूब खड़ी-खोटी सुनाई. श्याम रजक ने कहा कि जल का स्तर काफी नीचे जा रहा है और आने वाले दिनों में ये जल संकट काफी गहराने वाला है. इसलिए यदि अभी से इसकी तैयारी नहीं की गई तो पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो जाएगा. उन्होंने कहा कि जल संरक्षण और हरियाली को लेकर खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चिंतित हैं और इस अभियान को लेकर लगातार बैठकों का दौर चल रहा है. विधानसभा में भी यह मुद्दा काफी बड़े स्वरूप में सामने आया है. ऐसे में 31 जुलाई को फुलवारीशरीफ में होने वाले जल जीवन हरियाली अभियान को सफल बनाना एक महत्वपूर्ण उद्देश्य है.

लोगों को जागरूक करना है उद्देश्य

मंत्री ने बताया कि इस भव्य कार्यक्रम में सभी स्तर के जनप्रतिनिधि और सरकार से जुड़े बड़े और छोटे पदाधिकारी और कर्मचारी को बुलाया गया है. ताकि उन्हें कार्यक्रम के माध्यम से ये शपथ दिलाई जा सके कि जल संरक्षण और पेड़ लगाना कितना जरूरी है और इससे भी ज्यादा जरूरी है इसके प्रति लोगों को जागरूक करना. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जल संकट से लोगों को अवगत कराना बहुत जरूरी है. ताकि वो सरकार के भरोसे बैठने के बजाय खुद भी इस ओर कदम उठाते हुए पेड़ लगाने के साथ साथ जल की बर्बादी न करके उसका संरक्षण करें. उन्होंने ब्लॉक में व्यापत अनियमितता और लापरवाही के सवाल पर कहा कि लापरवाही है और उसी को सुधारने के लिए आज की ये समीक्षा बैठक थी यदि आगे भी यही हाल रहा तो कार्रवाई होगी.

पटना: जल जीवन हरियाली अभियान को लेकर आगामी 31 जुलाई को एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है. इसी कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शनिवार को स्थानीय विधायक सह उद्योग मंत्री श्याम रजक फुलवारीशरीफ प्रखंड कार्यालय पहुंचे और अभियान के साथ-साथ विभिन्न सरकारी योजनाओं का जायजा लिया. इस दौरान सभी योजनाओं में फुलवारीशरीफ ब्लॉक के पदाधिकारियों की लापरवाही देख उद्योग मंत्री बिफर पड़े और एक-एक कर सभी को जमकर फटकार लगाई.

बीडीओ और सीओ को जमकर लगाई फटकार

शनिवार का दिन फुलवारीशरीफ ब्लॉक के पदाधिकारियों के लिए अच्छा नहीं रहा. दरअसल स्थानीय विधायक सह उद्योग मंत्री श्याम रजक शनिवार को सरकारी योजनाओं के साथ-साथ जल जीवन हरियाली अभियान कार्यक्रम की समीक्षा करने फुलवारीशरीफ ब्लॉक पहुंचे थे. लेकिन जहां पर समीक्षा बैठक थी वहां दूसरे कार्यक्रम का बैनर देख मंत्री जी भड़क गए और वहां मौजूद बीडीओ और सीओ को जमकर फटकार लगाई. फिर क्या था एक के बाद एक पदाधिकारियों की क्लास लगनी शुरू हो गई. फिर वो बीडीओ हो या सीओ या फिर मनरेगा अधिकारी हो या जीविका या फिर आंगनबाड़ी. सबकी क्लास लगाई गई. कृषि पदाधिकारी ,शिक्षा पदाधिकारी और चिकित्सा प्रभारी भी मंत्री जी के प्रकोप से नहीं बच सके.

फुलवारीशरीफ पहुंचे श्याम रजक

जल्द से जल्द पेड़ लगवाने का दिया निर्देश

श्याम रजक को सबसे ज्यादा गुस्सा पेड़ नहीं लगाए जाने पर आया. जब उन्होंने सभी पदाधिकारियों से पूछा कि सबने अपने-अपने स्तर से कितने पेड़ लगवाए हैं, तो सभी ने ना में जवाब दिया. इससे मंत्री जी काफी भड़क गए और सभी को अपने-अपने स्तर से जल्द से जल्द पेड़ लगवाने का निर्देश जारी कर दिया. जब उन्होंने 31 जुलाई के जल जीवन हरियाली अभियान की तैयारियों के बारे में पूछा तो उसकी भी तैयारी न के बराबर थी. उन्होंने सभी को कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी में जुट जाने को कहा और इस कार्यक्रम में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करने की बात कही.

31 जुलाई को फुलवारीशरीफ में होगा कार्यक्रम

श्याम रजक जहां पेड़ नहीं लगाए जाने पर गुस्से में दिखे. वहीं उन्होंने तालाब नहीं बनवाये जाने पर भी सीओ को खूब खड़ी-खोटी सुनाई. श्याम रजक ने कहा कि जल का स्तर काफी नीचे जा रहा है और आने वाले दिनों में ये जल संकट काफी गहराने वाला है. इसलिए यदि अभी से इसकी तैयारी नहीं की गई तो पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो जाएगा. उन्होंने कहा कि जल संरक्षण और हरियाली को लेकर खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चिंतित हैं और इस अभियान को लेकर लगातार बैठकों का दौर चल रहा है. विधानसभा में भी यह मुद्दा काफी बड़े स्वरूप में सामने आया है. ऐसे में 31 जुलाई को फुलवारीशरीफ में होने वाले जल जीवन हरियाली अभियान को सफल बनाना एक महत्वपूर्ण उद्देश्य है.

लोगों को जागरूक करना है उद्देश्य

मंत्री ने बताया कि इस भव्य कार्यक्रम में सभी स्तर के जनप्रतिनिधि और सरकार से जुड़े बड़े और छोटे पदाधिकारी और कर्मचारी को बुलाया गया है. ताकि उन्हें कार्यक्रम के माध्यम से ये शपथ दिलाई जा सके कि जल संरक्षण और पेड़ लगाना कितना जरूरी है और इससे भी ज्यादा जरूरी है इसके प्रति लोगों को जागरूक करना. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जल संकट से लोगों को अवगत कराना बहुत जरूरी है. ताकि वो सरकार के भरोसे बैठने के बजाय खुद भी इस ओर कदम उठाते हुए पेड़ लगाने के साथ साथ जल की बर्बादी न करके उसका संरक्षण करें. उन्होंने ब्लॉक में व्यापत अनियमितता और लापरवाही के सवाल पर कहा कि लापरवाही है और उसी को सुधारने के लिए आज की ये समीक्षा बैठक थी यदि आगे भी यही हाल रहा तो कार्रवाई होगी.

Intro:जल जीवन हरियाली अभियान को लेकर आगामी 31 जुलाई को एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। इसी कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शनिवार को स्थानीय विधायक सह उद्योग मंत्री फुलवारीशरीफ प्रखंड कार्यालय पहुंचे और अभियान के साथ साथ विभिन्न सरकारी योजनाओं का जायजा लिया। सभी योजनाओ में फुलवारीशरीफ ब्लॉक के पदाधिकारियों की लापरवाही देख उद्योग मंत्री बिफर पड़े और एक एक कार सभी को जमकर फटकार लगाई।


Body:शनिवार का दिन फुलवारीशरीफ ब्लॉक के पदाधिकारियों के लिए अच्छा नही रहा। दरअसल स्थानीय विधायक सह उद्योग मंत्री श्याम रजक शनिवार को सरकारी योजनाओ के साथ साथ जल जीवन हरियाली अभियान कार्यक्रम की समीक्षा करने फुलवारीशरीफ ब्लॉक पहुंचे थे। लेकिन जहां पर समीक्षा बैठक थी वहां दूसरे कार्यक्रम का बैनर देख मंत्री जी भड़क गए और वहां मौजूद बीडीओ और सीओ को जमकर फटकार लगाई। फिर क्या था पदाधिकारियों की क्लास एक के बाद एक लगनी शुरू हो गई। फिर वो बीडीओ हो या सीओ या फिर मनरेगा अधिकारी हो या जीविका या फिर आंगनबाड़ी। सबकी क्लास लगाई गई। कृषि पदाधिकारी ,शिक्षा पदाधिकारी और चिकित्सा प्रभारी भी मंत्री जी के प्रकोप से नही बच सके। मंन्त्री श्याम रजक को सबसे ज्यादा गुस्सा पेड़ नही लगाए जाने पर आया। जब उन्होंने सभी पदाधिकारियों से पूछा कि सबने अपने अपने स्तर से कितने पेड़ लगवाए है तो सभी ने अपने अपने स्तर से ना में जवाब दिया इससे मंत्री जी काफी भड़क गए और सभी को अपने अपने स्तर से जल्द से जल्द पेड़ लगवाने के निर्देश जारी कर दिए। जब उन्होंने 31 जुलाई के जल जीवन हरियाली अभियान की तैयारियों के बारे में पूछा तो उसकी भी तैयारी न के बराबर थी । उन्होंने सभी को कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी में जुट जाने को कहा और कहा कि इस कार्यक्रम में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।


Conclusion:मंन्त्री श्याम रजक जहां पेड़ नही लगाए जाने पर गुस्से में दिखे वही उन्होंने तालाब नही बनवाये जाने पर भी सीओ को खूब खड़ी खोटी सुनाई। श्याम रजक ने कहा कि जल का स्तर काफी नीचे जा रहा है और आने वाले दिनों में ये जल संकट काफी गहराने वाला है इसलिए यदि अभी से इसकी तैयारी नही की गई तो पूरा जन जीवन अस्त व्यस्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण और हरियाली को लेकर खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चिंतित है और इस अभियान को लेकर लगातार बैठकों का दौर चल रहा है। विधानसभा में भी ये मुद्दा काफी बड़े स्वरूप में सामने आया है। ऐसे में 31 जुलाई को फुलवारीशरीफ में होने वाले जल जीवन हरियाली अभियान को सफल बनाना एक महत्वपूर्ण उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि इस भव्य कार्यक्रम में सभी स्तर के जनप्रतिनिधि और सरकार से जुड़े बड़े और छोटे पदाधिकारी और कर्मचारी को बुलाया गया है ताकि उन्हें कार्यक्रम के माध्यम से ये शपथ दिलाया जा सके कि जल संरक्षण और पेड़ लगाना कितना जरूरी है और इससे भी ज्यादा जरूरी है इसके प्रति लोगो को जागरूक करना। उन्होंने बताया कि जल संकट से लोगो को अवगत कराना बहुत जरूरी है ताकि वो सरकार के भरोसे बैठने के बजाय खुद भी इस ओर कदम उठाते हुए पेड़ लगाने के साथ साथ जल की बर्बादी न करके उसका संरक्षण करे। उन्होंने ब्लॉक में व्यापत अनियमितता और लापरवाही के सवाल पर कहा कि लापरवाही है और उसी को सुधारने के लिए आज की ये समीक्षा बैठक थी यदि आगे भी यही हाल रहा तो कार्रवाई होगी।
बाइट - श्याम रजक - उद्योग मंत्री - बिहार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.