ETV Bharat / city

श्रवण कुमार ने RCP को बताया पार्टी विरोधी, बोले- 'जिसने उन्हें पहचान दिलाया, आज वे उसी को नहीं पहचान रहे हैं'

नालंदा में जेडीयू कार्यालय में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने RCP सिंह को लेकर बड़ा बयान (Shravan Kumar Gave A Big Statement About RCP Singh) दिया. उन्होंने कहा कि जिसने उन्हें पहचान दिलाया, आज वे उसी को नहीं पहचान रहे हैं. पार्टी टूटने के सवाव पर कहा कि पार्टी में कोई टूट नहीं है. वो आज पार्टी कार्यालय में आयोजित महिला कार्यकारणी की बैठक में भाग लेने अपने गृह जिला नालंदा पहुंचे थे. पढ़ें पूरी खबर..

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार
author img

By

Published : Jul 9, 2022, 5:52 PM IST

नालंदा: बिहार सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार (Rural Development Minister Shravan Kumar) गृह क्षेत्र नालंदा पहुंचे, जहां उन्होंने जेडीयू पार्टी कार्यालय में महिला कार्यकारणी की बैठक में शामिल हुए. जिसमें नए सिरे से महिलाओं की भागीदारी को जिले के सभी प्रखंडों में अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष का चयन किया गया. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पार्टी में महिलाओं की भागीदारी से संगठन की मजबूती को और ज्यादा बल मिलेगा. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही की वजह से आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपना एक अलग पहचान बना रही हैं. इसलिए नए लोगों को जिम्मेदारी दी गई ताकि पार्टी मजबूत हो.

ये भी पढ़ें- केन्द्रीय मंत्री RCP सिंह का इस्तीफा! कल खत्म हो रहा है राज्यसभा का कार्यकाल

मंत्री श्रवण कुमार ने RCP सिंह पर दिया बड़ा बयान : महिला कार्यकारणी की बैठक में महिलाओं में उत्साह देखा गया. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों को मिले एवं इसके लिए महिलाओं को जागरूक करना ज्यादा जरूरी है. इसके तहत मुख्यमंत्री की ड्रीम योजनाओं को हर वर्ग, तबके के लोगों तक पहुंचाना पार्टी और मुख्यमंत्री का लक्ष्य है. इसके साथ ही RCP सिंह के सवालों पर जवाब देते हुए कहा कि जैसी करनी वैसी भरनी.

'जिसने उन्हें पहचान दिलाया. आज वे उसी को नहीं पहचान रहे हैं. कोई नेता मंत्री, या किसी अन्य पद पर स्थापित होता है, जिसे पार्टी चाहती है. जिसे नहीं चाहती उससे पूछिए वो आज कहां हैं और क्या कर रहे हैं? पार्टी की टूट का सावल ही कहां उठता है, पार्टी में कोई टूट नहीं है.' - श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री

पार्टी से नाराज चल रहे हैं RCP सिंह : गौरतलब है कि आरसीपी सिंह पिछले कुछ समय से जदयू से नाराज चल रहे हैं. दरअसल, आरसीपी सिंह का राज्यसभा में बतौर सांसद कार्यकाल 7 जुलाई को खत्म हो गया. बिना सांसद रहे कोई भी व्यक्ति अधिक से अधिक 6 महीने तक ही मंत्री रह सकता है. जेडीयू ने उन्हें राज्यसभा सांसद नहीं बनाया और खीरू महतो को जेडीयू ने राज्यसभा पहुंचाया है. ऐसे में सिंह की नाराजगी काफी बढ़ गयी है. केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के बाद आरसीपी सिंह पार्टी में किस भूमिका में होंगे इस पर पार्टी के वरिष्ठ नेता भी खुलकर बोलने से बच रहे हैं.

सीएम नीतीश करेंगे आरसीपी सिंह के भविष्य का फैसला!: आरसीपी सिंह ने 6 जुलाई को केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है और वो बिहार लौट आए हैं. पार्टी में उनकी भूमिका क्या होगी? संगठन में किस रूप में काम करेंगे? इसको लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. इस पर फैसला सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को ही लेना है लेकिन पार्टी का कोई भी मंत्री और नेता इस मामले में खुलकर बोलने से बच रहा है. कभी आरसीपी सिंह नीतीश कुमार के बाद पार्टी में दो नंबर की कुर्सी के दावेदार माने जाते थे लेकिन आज पार्टी में सामान्य सदस्य के अलावा कोई हैसियत नहीं रह गई है.

ये भी पढ़ें- पटना लौटकर बोले RCP सिंह- 'मैं आ गया हूं.. सीधा आदमी हूं और सीधा चलता हूं..'

ये भी पढ़ें- .... तो अब सीएम नीतीश तय करेंगे आरसीपी सिंह का राजनीतिक भविष्य

नालंदा: बिहार सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार (Rural Development Minister Shravan Kumar) गृह क्षेत्र नालंदा पहुंचे, जहां उन्होंने जेडीयू पार्टी कार्यालय में महिला कार्यकारणी की बैठक में शामिल हुए. जिसमें नए सिरे से महिलाओं की भागीदारी को जिले के सभी प्रखंडों में अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष का चयन किया गया. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पार्टी में महिलाओं की भागीदारी से संगठन की मजबूती को और ज्यादा बल मिलेगा. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही की वजह से आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपना एक अलग पहचान बना रही हैं. इसलिए नए लोगों को जिम्मेदारी दी गई ताकि पार्टी मजबूत हो.

ये भी पढ़ें- केन्द्रीय मंत्री RCP सिंह का इस्तीफा! कल खत्म हो रहा है राज्यसभा का कार्यकाल

मंत्री श्रवण कुमार ने RCP सिंह पर दिया बड़ा बयान : महिला कार्यकारणी की बैठक में महिलाओं में उत्साह देखा गया. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों को मिले एवं इसके लिए महिलाओं को जागरूक करना ज्यादा जरूरी है. इसके तहत मुख्यमंत्री की ड्रीम योजनाओं को हर वर्ग, तबके के लोगों तक पहुंचाना पार्टी और मुख्यमंत्री का लक्ष्य है. इसके साथ ही RCP सिंह के सवालों पर जवाब देते हुए कहा कि जैसी करनी वैसी भरनी.

'जिसने उन्हें पहचान दिलाया. आज वे उसी को नहीं पहचान रहे हैं. कोई नेता मंत्री, या किसी अन्य पद पर स्थापित होता है, जिसे पार्टी चाहती है. जिसे नहीं चाहती उससे पूछिए वो आज कहां हैं और क्या कर रहे हैं? पार्टी की टूट का सावल ही कहां उठता है, पार्टी में कोई टूट नहीं है.' - श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री

पार्टी से नाराज चल रहे हैं RCP सिंह : गौरतलब है कि आरसीपी सिंह पिछले कुछ समय से जदयू से नाराज चल रहे हैं. दरअसल, आरसीपी सिंह का राज्यसभा में बतौर सांसद कार्यकाल 7 जुलाई को खत्म हो गया. बिना सांसद रहे कोई भी व्यक्ति अधिक से अधिक 6 महीने तक ही मंत्री रह सकता है. जेडीयू ने उन्हें राज्यसभा सांसद नहीं बनाया और खीरू महतो को जेडीयू ने राज्यसभा पहुंचाया है. ऐसे में सिंह की नाराजगी काफी बढ़ गयी है. केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के बाद आरसीपी सिंह पार्टी में किस भूमिका में होंगे इस पर पार्टी के वरिष्ठ नेता भी खुलकर बोलने से बच रहे हैं.

सीएम नीतीश करेंगे आरसीपी सिंह के भविष्य का फैसला!: आरसीपी सिंह ने 6 जुलाई को केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है और वो बिहार लौट आए हैं. पार्टी में उनकी भूमिका क्या होगी? संगठन में किस रूप में काम करेंगे? इसको लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. इस पर फैसला सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को ही लेना है लेकिन पार्टी का कोई भी मंत्री और नेता इस मामले में खुलकर बोलने से बच रहा है. कभी आरसीपी सिंह नीतीश कुमार के बाद पार्टी में दो नंबर की कुर्सी के दावेदार माने जाते थे लेकिन आज पार्टी में सामान्य सदस्य के अलावा कोई हैसियत नहीं रह गई है.

ये भी पढ़ें- पटना लौटकर बोले RCP सिंह- 'मैं आ गया हूं.. सीधा आदमी हूं और सीधा चलता हूं..'

ये भी पढ़ें- .... तो अब सीएम नीतीश तय करेंगे आरसीपी सिंह का राजनीतिक भविष्य

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.