ETV Bharat / city

बिहार में ड्यूटी से गायब 30 डाॅक्टरों को शो काॅज, 15 दिनों में देना होगा जवाब - Doctors Disappeared from Many Hospitals

सूबे के सरकारी अस्पतालों और मेडिकल काॅलेजों में कार्यरत ड्यूटी से गायब 30 डॉक्टरों को शोकाॅज किया गया है. 15 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण देना होगा, नहीं तो कठोर कार्रवाई होगी. तेजस्वी यादव ने स्वास्थ्य महकमे को पटरी पर लाने के लिए सख्त कदम उठाए हैं.

ड्यूटी से गायब 30 डाॅक्टरों को शोकाॅज
ड्यूटी से गायब 30 डाॅक्टरों को शोकाॅज
author img

By

Published : Oct 15, 2022, 9:47 AM IST

Updated : Oct 15, 2022, 11:51 AM IST

पटनाः बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने के लिए स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव सख्त कदम उठा रहे हैं. सूबे के सरकारी अस्पतालों और मेडिकल काॅलेजों में कार्यरत 30 ऐसे डाॅक्टर जो लंबे समय से ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं, उनसे स्पष्टीकरण (Show Cause to 30 Doctors Absent from Duty) मांगा गया है. स्पष्टीकरण का जवाब 15 दिनों के अंदर देना है. 15 दिनों के अंदर उचित जवाब नहीं देने पर कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी. इस कार्रवाई के बाद से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

ये भी पढ़ेंः अचानक NMCH पहुंचे तेजस्वी यादव, डेंगू के रोकथाम को लेकर दिया निर्देश

एक्शन में तेजस्वी यादव: प्रदेश में इन दिनों विपक्ष सरकार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर काफी हमलावर रहा. विपक्ष ने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव स्वास्थ्य महकमे को संभाल नहीं पा रहे हैं. ऐसे में अब तेजस्वी यादव अपने स्वास्थ्य विभाग को लेकर काफी सक्रिय हो गए हैं और एक्शन में नजर आ रहे हैं. गुरुवार देर रात एनएमसीएच में औचक निरीक्षण के बाद शुक्रवार को तेजस्वी यादव ने एनएमसीएच के मेडिकल सुपरिटेंडेंट विनोद कुमार सिंह को बिना कारण बताओ नोटिस के ही अधीक्षक पद से निलंबित कर दिया.


डाॅक्टरों पर होगी कड़ी कार्रवाईः अब तेजस्वी यादव ने राज्य के विभिन्न मेडिकल कॉलेज अस्पतालों और अन्य सरकारी अस्पतालों से लगातार फरार रहने वाले 30 डॉक्टरों को स्पष्टीकरण नोटिस भेजा है. इसके बाद पूरे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. तेजस्वी यादव को लगातार सरकारी अस्पताल में नियुक्त डॉक्टरों के ड्यूटी से फरार रहने की शिकायत मिल रही थी. तेजस्वी यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 30 डॉक्टरों को स्पष्टीकरण नोटिस भेज दिया है और नोटिस का जवाब 15 दिनों के अंदर मांगा है इसके साथ ही कहा है कि 15 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब नहीं आएगा तो स्वास्थ्य विभाग इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगी.

पहले ही तेजस्वी ने कार्रवाई का दे दिया था संकेतः गौरतलब हो कि, एक टेलीविजन चैनल के प्रोग्राम में वर्चुअल माध्यम से अमिताभ बच्चन से जुड़े तेजस्वी ने प्रोग्राम में कहा था कि बिहार में 705 ऐसे चिकित्सक है जो 6 महीने से अधिक समय से ड्यूटी से गायब हैं. सभी की सूची उनके पास है. कुछ डॉक्टर ऐसे हैं जो 12 वर्षों से अपने अस्पताल में नहीं आए हैं और प्रतिमाह सरकारी कोष से अपना वेतन उठा रहे हैं. इन डॉक्टरों पर वह निश्चित तौर पर कड़ी कार्रवाई करेंगे, क्योंकि प्रदेश के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना उनकी जिम्मेदारी है.

पटनाः बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने के लिए स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव सख्त कदम उठा रहे हैं. सूबे के सरकारी अस्पतालों और मेडिकल काॅलेजों में कार्यरत 30 ऐसे डाॅक्टर जो लंबे समय से ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं, उनसे स्पष्टीकरण (Show Cause to 30 Doctors Absent from Duty) मांगा गया है. स्पष्टीकरण का जवाब 15 दिनों के अंदर देना है. 15 दिनों के अंदर उचित जवाब नहीं देने पर कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी. इस कार्रवाई के बाद से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

ये भी पढ़ेंः अचानक NMCH पहुंचे तेजस्वी यादव, डेंगू के रोकथाम को लेकर दिया निर्देश

एक्शन में तेजस्वी यादव: प्रदेश में इन दिनों विपक्ष सरकार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर काफी हमलावर रहा. विपक्ष ने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव स्वास्थ्य महकमे को संभाल नहीं पा रहे हैं. ऐसे में अब तेजस्वी यादव अपने स्वास्थ्य विभाग को लेकर काफी सक्रिय हो गए हैं और एक्शन में नजर आ रहे हैं. गुरुवार देर रात एनएमसीएच में औचक निरीक्षण के बाद शुक्रवार को तेजस्वी यादव ने एनएमसीएच के मेडिकल सुपरिटेंडेंट विनोद कुमार सिंह को बिना कारण बताओ नोटिस के ही अधीक्षक पद से निलंबित कर दिया.


डाॅक्टरों पर होगी कड़ी कार्रवाईः अब तेजस्वी यादव ने राज्य के विभिन्न मेडिकल कॉलेज अस्पतालों और अन्य सरकारी अस्पतालों से लगातार फरार रहने वाले 30 डॉक्टरों को स्पष्टीकरण नोटिस भेजा है. इसके बाद पूरे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. तेजस्वी यादव को लगातार सरकारी अस्पताल में नियुक्त डॉक्टरों के ड्यूटी से फरार रहने की शिकायत मिल रही थी. तेजस्वी यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 30 डॉक्टरों को स्पष्टीकरण नोटिस भेज दिया है और नोटिस का जवाब 15 दिनों के अंदर मांगा है इसके साथ ही कहा है कि 15 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब नहीं आएगा तो स्वास्थ्य विभाग इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगी.

पहले ही तेजस्वी ने कार्रवाई का दे दिया था संकेतः गौरतलब हो कि, एक टेलीविजन चैनल के प्रोग्राम में वर्चुअल माध्यम से अमिताभ बच्चन से जुड़े तेजस्वी ने प्रोग्राम में कहा था कि बिहार में 705 ऐसे चिकित्सक है जो 6 महीने से अधिक समय से ड्यूटी से गायब हैं. सभी की सूची उनके पास है. कुछ डॉक्टर ऐसे हैं जो 12 वर्षों से अपने अस्पताल में नहीं आए हैं और प्रतिमाह सरकारी कोष से अपना वेतन उठा रहे हैं. इन डॉक्टरों पर वह निश्चित तौर पर कड़ी कार्रवाई करेंगे, क्योंकि प्रदेश के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना उनकी जिम्मेदारी है.

Last Updated : Oct 15, 2022, 11:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.