ETV Bharat / city

राज्यसभा जाने पर बोले शिवानंद- पार्टी के अध्यक्ष करेंगे फैसला, मेरे नाम पर चर्चा की खुशी - BJP

आरजेडी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि पार्टी ने नाम तय करने की जिम्मेदारी राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव को सौंप दी है. लालू यादव ही तय करेंगे कि पार्टी से कौन दो लोग राज्यसभा जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस बात की खुशी है कि कम से कम मेरे नाम की चर्चा तो है.

shivanand tiwari
shivanand tiwari
author img

By

Published : Mar 9, 2020, 6:39 PM IST

Updated : Mar 9, 2020, 10:56 PM IST

पटना: बिहार में राज्यसभा की 5 सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव होने हैं. अब तक किसी भी पार्टी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. 13 मार्च को नामांकन की आखिरी तारीख है. ऐसे में संशय बरकरार है कि आरजेडी से किन दो उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगेगी. माना जा रहा है कि आरजेडी में शिवानंद तिवारी और रघुवंश प्रसाद सिंह के अलावा शरद यादव भी रेस में हैं. शिवानंद तिवारी ने कहा कि मेरे नाम पर चर्चा हो रही है, इस बात की खुशी है.

'राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव तय करेंगे नाम'
बीजेपी ने केंद्रीय कमेटी को एक सीट के लिए 6 नामों की अनुशंसा कर दी है. वहीं, जेडीयू की तरफ से अब तक कोई बड़ा नाम सामने नहीं आया है. ईटीवी भारत से बातचीत में आरजेडी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि पार्टी ने नाम तय करने की जिम्मेदारी राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव को सौंप दी है. लालू यादव ही तय करेंगे कि पार्टी से कौन दो लोग राज्यसभा जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस बात की खुशी है कि कम से कम मेरे नाम की चर्चा तो है. उन्होंने माना कि 12 मार्च से पहले शायद ही किसी भी पार्टी के कैंडिडेट का नाम सामने आ पाए.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

26 मार्च को बिहार से राज्यसभा की 5 सीटों पर चुनाव
बता दें कि 26 मार्च को बिहार से राज्यसभा की 5 सीटों पर चुनाव होना है. इन 5 सीटों में से 2 सीटों पर राजद की दावेदारी है, जबकि 2 पर जेडीयू और 1 सीट बीजेपी के पाले में है. माना जा रहा है कि 12 मार्च तक ही उम्मीदवारों के नाम सामने आएंगे. लालू यादव या नीतीश कुमार दोनों ही अपने चौंकाने वाले फैसलों के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि पार्टियां किन चेहरों पर दांव लगाती है.

पटना: बिहार में राज्यसभा की 5 सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव होने हैं. अब तक किसी भी पार्टी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. 13 मार्च को नामांकन की आखिरी तारीख है. ऐसे में संशय बरकरार है कि आरजेडी से किन दो उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगेगी. माना जा रहा है कि आरजेडी में शिवानंद तिवारी और रघुवंश प्रसाद सिंह के अलावा शरद यादव भी रेस में हैं. शिवानंद तिवारी ने कहा कि मेरे नाम पर चर्चा हो रही है, इस बात की खुशी है.

'राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव तय करेंगे नाम'
बीजेपी ने केंद्रीय कमेटी को एक सीट के लिए 6 नामों की अनुशंसा कर दी है. वहीं, जेडीयू की तरफ से अब तक कोई बड़ा नाम सामने नहीं आया है. ईटीवी भारत से बातचीत में आरजेडी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि पार्टी ने नाम तय करने की जिम्मेदारी राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव को सौंप दी है. लालू यादव ही तय करेंगे कि पार्टी से कौन दो लोग राज्यसभा जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस बात की खुशी है कि कम से कम मेरे नाम की चर्चा तो है. उन्होंने माना कि 12 मार्च से पहले शायद ही किसी भी पार्टी के कैंडिडेट का नाम सामने आ पाए.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

26 मार्च को बिहार से राज्यसभा की 5 सीटों पर चुनाव
बता दें कि 26 मार्च को बिहार से राज्यसभा की 5 सीटों पर चुनाव होना है. इन 5 सीटों में से 2 सीटों पर राजद की दावेदारी है, जबकि 2 पर जेडीयू और 1 सीट बीजेपी के पाले में है. माना जा रहा है कि 12 मार्च तक ही उम्मीदवारों के नाम सामने आएंगे. लालू यादव या नीतीश कुमार दोनों ही अपने चौंकाने वाले फैसलों के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि पार्टियां किन चेहरों पर दांव लगाती है.

Last Updated : Mar 9, 2020, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.