पटना: बिहार में राजनीतिक बयानबाजी का दौर चल रहा है. नीतीश के NDA से अलग हाेकर महागठबंधन के साथ सरकार बनाने के बाद आराेप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. हर रोज प्रमुख राजनीतिक दलों के नेता एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. इसी क्रम मे राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी (RJD leader Shivanand Tiwari) ने BJP के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर हमला बोला है (Shivanand Tiwari attack on Sushil Modi). उन्होंने शनिवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि सुशील मोदी बेचैन आत्मा हैं, अगर रोज कुछ नहीं बोलें तो इनको अपच की बीमारी हो जाती है.
इसे भी पढ़ेंः सुशील मोदी पर पर बोले ललन सिंह, 'काफी दिनों से बेरोजगार थे, अब दिन भर बोलते रहते हैं'
सुशील मोदी काे चिंता करने की जरूरत नहींः शिवानंद तिवारी यही तक नहीं रुके. उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार तेजस्वी को सत्ता सौंपेंगे या नहीं इसकी चिंता में उनको दुबले होने की ज़रूरत नहीं है? लगभग 50 वर्ष पूर्व बिहार आंदोलन से अपनी राजनीति की शुरुआत करने वाले सुशील मोदी अपनी राजनीति की ढलान पर हैं. नई उम्र के तेजस्वी की राजनीति तो अभी अपने उठान पर है. पद प्रतिष्ठा के लिहाज से अपने 50 वर्षों की राजनीतिक यात्रा में सुशील मोदी ने जो कुछ अब तक हासिल किया है वह सब तो तेजस्वी ने 33-34 की उम्र में ही हासिल कर लिया है.
इसे भी पढ़ेंः सुशील मोदी का CM नीतीश पर निशाना, कहा- जल्द महागठबंधन को देंगे धोखा
तेजस्वी भविष्य हैः शिवानंद तिवारी ने यह भी कहा कि तेजस्वी के सामने तो उड़ान के लिए सारा आकाश है. सुशील मोदी भूल जा रहे हैं कि वे अब अतीत हैं तो तेजस्वी भविष्य. अब यह तेजस्वी पर निर्भर है कि वे अपने परिश्रम और लगन के द्वारा अपनी क्षमता का कितना विस्तार करते हैं.
"सुशील मोदी बेचैन आत्मा हैं, अगर रोज कुछ नहीं बोलें तो इनको अपच की बीमारी हो जाती है. नीतीश कुमार तेजस्वी को सत्ता सौंपेंगे या नहीं इसकी चिंता में उनको दुबले होने की ज़रूरत नहीं है"- शिवानंद तिवारी, राजद नेता