पटना: तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव (Tarapur and Kusheshwarsthan By-Election) को लेकर कांग्रेस (Congress) के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का नाम नहीं शामिल नहीं करने के फैसले की आरजेडी (RJD) ने तारीफ की है. प्रवक्ता शक्ति यादव (RJD Spokesperson Shakti Yadav) ने कहा कि कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व हमारे साथ है, लेकिन स्टेट यूनिट ने अपने आलाकमान पर दबाव देकर उपचुनाव में उम्मीदवार उतारा है.
ये भी पढ़ें: 'राजद ने गठबंधन धर्म का नहीं किया पालन, अकेले दम पर कांग्रेस जीतेगी दोनों सीट'
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि जाहिर तौर पर कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व सारी बातों को समझ रहा है. इसलिए उपचुनाव से उनके शीर्ष नेताओं ने दूरी बनाई है. आरजेडी ने सारी स्थितियों को देखते हुए ही तारापुर और कुशेश्वरस्थान में अपना उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व सारी बातों को समझता है, लेकिन कांग्रेस के स्टेट यूनिट ने ही दबाव बनाकर दोनों जगहों पर अपना उम्मीदवार उतार दिया है.
शक्ति यादव ने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी के बीच कहीं कोई परेशानी नहीं है, दोनों दलों के शीर्ष नेतृत्व में अच्छी अंडरस्टैंडिंग है. इसलिए भविष्य में भी कोई कोई दिक्कत नहीं होगी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के तमाम मुद्दों पर आरजेडी ने हमेशा कांग्रेस का साथ दिया है, लेकिन जब बात राज्य स्तर पर चुनाव लड़ने की आती है तो क्षेत्रिय पार्टियों को पर्याप्त मौका मिलना चाहिए. यही वजह है कि ये सारी बातें कांग्रेस और आरजेडी के शीर्ष नेतृत्व समझ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 'RJD को बताना चाहिए कि क्यों उसे धर्मनिरपेक्षता का मुद्दा रास नहीं आया'
आपको बता दें कि कांग्रेस ने 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जिन नेताओं को शामिल किया है, उनमें प्रदेश स्तर के प्रमुख नेताओं के अलावा कन्हैया कुमार, शत्रुघ्न सिन्हा, भक्त चरण दास और हार्दिक पटेल का नाम शामिल है. कांग्रेस की लिस्ट में मीरा कुमार, तारिक अनवर, मदन मोहन झा, अजीत शर्मा, निखिल कुमार, डॉ. शकील अहमद, डॉ. अखिलेश सिंह, मोहम्मद जावेद, अनिल शर्मा, कीर्ति आजाद, अवधेश सिंह, डॉ. शकील अहमद खान, इमरान प्रतापगढ़ी, प्रेमचंद्र मिश्रा, अमिता भूषण और जिग्नेश मेवानी का नाम भी शामिल है.