ETV Bharat / city

मांझी से मुलाकात के बाद बोले गोहिल- महागठबंधन में ALL IS WELL - Shakti Singh Gohil

जीतन राम मांझी महागठबंधन में को-ऑर्डिनेशन कमेटी नहीं बनने को लेकर ही नाराज चल रहे हैं. उनकी नाराजगी जग-जाहिर है. गोहिल के साथ घंटे भर की बैठक में क्या बात हुई इस पर बिहार कांग्रेस प्रभारी ने चुप्पी साध ली है.

Shakti Singh Gohil
Shakti Singh Gohil
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 8:01 PM IST

पटना: बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल का तीन दिवसीय बिहार दौरा खत्म हो गया. दिल्ली लौटने से पहले हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी के आवास पर उनसे मुलाकात की.

को-ऑर्डिनेशन कमेटी के सवाल पर चुप्पी
एक घंटे तक चली इस बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए गोहिल ने कहा कि जीतन राम मांझी से हमारे अच्छे रिश्ते हैं. उन्होंने साफ किया कि मांझी किसी भी बात ने से नाराज नहीं है. महागठबंधन में भी सब कुछ ठीक-ठाक है. लेकिन इस बीच को-ऑर्डिनेशन कमेटी के सवाल पर उन्होंने चुप्पी साध ली.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

घंटे भर हुई बैठक के बाद साधी गोहिल ने चुप्पी
जीतन राम मांझी महागठबंधन में को-ऑर्डिनेशन कमेटी नहीं बनने को लेकर ही नाराज चल रहे हैं. उनकी नाराजगी जग-जाहिर है. गोहिल के साथ घंटे भर की बैठक में क्या बात हुई इस पर बिहार कांग्रेस प्रभारी ने चुप्पी साध ली. शक्ति सिंह गोहिल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा और कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह से उनकी मुलाकात हुई. अभी भी महागठबंधन में रार को-ऑर्डिनेशन कमेटी को लेकर ही बनी हुई है.

Shakti Singh Gohil
मांझी से मिलने जाते शक्ति सिंह गोहिल

राबड़ी आवास पर हुई कांग्रेस-आरजेडी बैठक
इससे पहले बुधवार की शाम 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पर कांग्रेस और आरजेडी ने बैठक की थी. देर शाम तक चली इस बैठक में पूर्व सीएम राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदनमोहन झा के साथ-साथ सदानंद सिंह और अखिलेश सिंह मौजूद रहे थे.

पटना: बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल का तीन दिवसीय बिहार दौरा खत्म हो गया. दिल्ली लौटने से पहले हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी के आवास पर उनसे मुलाकात की.

को-ऑर्डिनेशन कमेटी के सवाल पर चुप्पी
एक घंटे तक चली इस बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए गोहिल ने कहा कि जीतन राम मांझी से हमारे अच्छे रिश्ते हैं. उन्होंने साफ किया कि मांझी किसी भी बात ने से नाराज नहीं है. महागठबंधन में भी सब कुछ ठीक-ठाक है. लेकिन इस बीच को-ऑर्डिनेशन कमेटी के सवाल पर उन्होंने चुप्पी साध ली.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

घंटे भर हुई बैठक के बाद साधी गोहिल ने चुप्पी
जीतन राम मांझी महागठबंधन में को-ऑर्डिनेशन कमेटी नहीं बनने को लेकर ही नाराज चल रहे हैं. उनकी नाराजगी जग-जाहिर है. गोहिल के साथ घंटे भर की बैठक में क्या बात हुई इस पर बिहार कांग्रेस प्रभारी ने चुप्पी साध ली. शक्ति सिंह गोहिल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा और कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह से उनकी मुलाकात हुई. अभी भी महागठबंधन में रार को-ऑर्डिनेशन कमेटी को लेकर ही बनी हुई है.

Shakti Singh Gohil
मांझी से मिलने जाते शक्ति सिंह गोहिल

राबड़ी आवास पर हुई कांग्रेस-आरजेडी बैठक
इससे पहले बुधवार की शाम 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पर कांग्रेस और आरजेडी ने बैठक की थी. देर शाम तक चली इस बैठक में पूर्व सीएम राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदनमोहन झा के साथ-साथ सदानंद सिंह और अखिलेश सिंह मौजूद रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.