ETV Bharat / city

डिप्टी सीएम सुशील मोदी भी कोरोना पॉजिटिव, पहले ही ये दो स्टार प्रचारक हो चुके हैं संक्रमित, मंगल पांडेय बीमार - सांसद राजीव प्रताप रूडी कोरोना पॉजिटिव

बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. वहीं एनडीए के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल शाहनवाज हुसैन और राजीव प्रताप रूडी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी बीमार हैं और क्वारंटाइन हैं.

shahnawaz rajiv pratap rudy sushil modi corona positive , डिप्टी सीएम सुशील मोदी भी कोरोना पॉजिटिव
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 4:46 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान एनडीए के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन के बाद बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. इसकी जानकारी स्वयं सुशील मोदी ने ट्वीट कर दी है. सुशील मोदी ने गुरुवार को ट्वीट कर बताया कि कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद वे पटना के एम्स में भर्ती हो गए हैं.

उन्होंने टवीट कर लिखा, "जांच में स्थिति सामान्य पाई गई है और मैं बहुत जल्द ही चुनाव प्रचार के लिए मैदान में भी लौटूंगा."

बता दें कि सुशील मोदी इन दिनों विधानसभा चुनाव को लेकर सक्रिय थे और लगातार चुनाव प्रचार में जुड़े हुए थे. इस क्रम में उन्होंने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में कई जनसभाओं को भी संबोधित किया था.

कोविड-19 से संक्रमित हुए शाहनवाज हुसैन

इधर, पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सैयद शाहनवाज हुसैन का बुधवार को कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आया. हुसैन आगामी बिहार विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारक हैं. उन्होंने ट्विटर के माध्यम से टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आने की जानकारी साझा की है. हुसैन ने ट्वीट किया, 'मैं कोरोना पॉजिटिव रोगियों के संपर्क में आया था. उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई. इसलिए, मैंने भी टेस्ट कराने का फैसला किया है. यह पॉजिटिव आया है.'

उन्होंने आगे कहा कि 'जो लोग उनके संपर्क में आए, उन्हें स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिदेशरें के अनुसार कोविड-19 टेस्ट कराना चाहिए. एहतियात के तौर पर मुझे एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है और हालांकि मैं ठीक महसूस कर रहा हूं. चिंता करने वाली कोई बात नहीं है.' हुसैन बीजपी का मुस्लिम चेहरा हैं. वह बुधवार को अररिया जिले के मुस्लिम बहुल फारबिसगंज में चुनाव प्रचार में शामिल हुए थे.

रूडी भी पॉजिटिव

बीजेपी के स्टार प्रचारक एवं सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है. जानकारी के अनुसार, फिलहाल वे दिल्ली में ही होम क्वारंटाइन में हैं. बताया जा रहा है कि बुखार आने के बाद उन्होंने कोविड टेस्ट करवाया था. इधर खबर है कि मंगल पांडेय भी बीमार हैं और क्वारंटाइन हैं.

गौरतलब है कि, पिछले कुछ महीनों में बिहार में कोविड-19 के कारण दो कैबिनेट मंत्री और आईजी रैंक के अधिकारी की मृत्यु हो गई थी. वहीं बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि कोविड-19 से 1.96 लाख मरीज ठीक हुए हैं. इनमें से पिछले 24 घंटों में विभिन्न अस्पतालों और होम क्वारंटाइन केंद्र से 1,319 मरीजों को छुट्टी दी गई है. राज्य में रिकवरी दर 94 प्रतिशत है और बिहार में इस समय सक्रिय मामले 11,010 हैं.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान एनडीए के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन के बाद बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. इसकी जानकारी स्वयं सुशील मोदी ने ट्वीट कर दी है. सुशील मोदी ने गुरुवार को ट्वीट कर बताया कि कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद वे पटना के एम्स में भर्ती हो गए हैं.

उन्होंने टवीट कर लिखा, "जांच में स्थिति सामान्य पाई गई है और मैं बहुत जल्द ही चुनाव प्रचार के लिए मैदान में भी लौटूंगा."

बता दें कि सुशील मोदी इन दिनों विधानसभा चुनाव को लेकर सक्रिय थे और लगातार चुनाव प्रचार में जुड़े हुए थे. इस क्रम में उन्होंने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में कई जनसभाओं को भी संबोधित किया था.

कोविड-19 से संक्रमित हुए शाहनवाज हुसैन

इधर, पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सैयद शाहनवाज हुसैन का बुधवार को कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आया. हुसैन आगामी बिहार विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारक हैं. उन्होंने ट्विटर के माध्यम से टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आने की जानकारी साझा की है. हुसैन ने ट्वीट किया, 'मैं कोरोना पॉजिटिव रोगियों के संपर्क में आया था. उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई. इसलिए, मैंने भी टेस्ट कराने का फैसला किया है. यह पॉजिटिव आया है.'

उन्होंने आगे कहा कि 'जो लोग उनके संपर्क में आए, उन्हें स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिदेशरें के अनुसार कोविड-19 टेस्ट कराना चाहिए. एहतियात के तौर पर मुझे एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है और हालांकि मैं ठीक महसूस कर रहा हूं. चिंता करने वाली कोई बात नहीं है.' हुसैन बीजपी का मुस्लिम चेहरा हैं. वह बुधवार को अररिया जिले के मुस्लिम बहुल फारबिसगंज में चुनाव प्रचार में शामिल हुए थे.

रूडी भी पॉजिटिव

बीजेपी के स्टार प्रचारक एवं सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है. जानकारी के अनुसार, फिलहाल वे दिल्ली में ही होम क्वारंटाइन में हैं. बताया जा रहा है कि बुखार आने के बाद उन्होंने कोविड टेस्ट करवाया था. इधर खबर है कि मंगल पांडेय भी बीमार हैं और क्वारंटाइन हैं.

गौरतलब है कि, पिछले कुछ महीनों में बिहार में कोविड-19 के कारण दो कैबिनेट मंत्री और आईजी रैंक के अधिकारी की मृत्यु हो गई थी. वहीं बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि कोविड-19 से 1.96 लाख मरीज ठीक हुए हैं. इनमें से पिछले 24 घंटों में विभिन्न अस्पतालों और होम क्वारंटाइन केंद्र से 1,319 मरीजों को छुट्टी दी गई है. राज्य में रिकवरी दर 94 प्रतिशत है और बिहार में इस समय सक्रिय मामले 11,010 हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.